बुलडोजर और क्रेन बनाने वाली कंपनी का अगले हफ्ते खुलेगा IPO, ₹115-₹121 है प्राइस बैंड, जानें कितने लॉट के लिए लगेगी बोली

कंस्ट्रक्शन मशीनों की मैन्‍यूफैक्‍चरर और एक्सपोर्टर कंपनी Jinkushal Industries अपने आईपीओ के साथ मार्केट में एंट्री करने वाली है. इसके लिए कंपनी ने प्राइस बैंड भी तय कर दिया है. अगर आप आईपीओ में निवेश की प्‍लानिंग कर रहे हैं तो इस आईपीओ में निवेश का आपके लिए मौका हो सकता है.

jinkushal industries ipo 25 सितंबर से खुलेगा Image Credit: money9

Jinkushal Industries IPO: छत्तीसगढ़ की जानी-मानी कंस्ट्रक्शन मशीनों की मैन्‍यूफैक्‍चरर और एक्सपोर्टर कंपनी Jinkushal Industries जल्‍द ही मार्केट में दस्तक देने जा रही है. अगले हफ्ते यानी 25 सितंबर को इसका IPO खुलेगा, जिसमें 29 सितंबर तक बोली लगाई जा सकेगी. इसमें नए शेयर और ऑफर फॉर सेल यानी OFS दोनों की पेशकश होगी. इसके लिए कंपनी ने प्राइस बैंड भी तय कर दिया है.

कितने शेयर होंगे जारी?

Jinkushal Industries इस IPO के तहत 86.35 लाख नए शेयर जारी करेगी. साथ ही प्रमोटर 9.59 लाख शेयर ऑफर फॉर सेल (OFS)के तहत बेचेंगे.

प्राइस बैंड और लॉट साइज क्या है?

IPO का प्राइस बैंड ₹115 से ₹121 प्रति शेयर तय किया गया है. यह शेयर ₹10 फेस वैल्यू वाले होंगे. यानी कि फेस वैल्यू के मुकाबले फ्लोर प्राइस 11.5 गुना और कैप प्राइस 12.1 गुना है. एक निवेशक को कम से कम 120 शेयरों का लॉट खरीदना होगा और उसके बाद 120 के मल्‍टीपल में निवेश कर सकते हैं.

किसे कितना मिलेगा हिस्‍सा?

50% शेयर क्‍वालिफाइड इंस्‍टीट्यूशनल बार्यस (QIBs) के लिए आरक्षित है.
15% शेयर नॉन इंस्‍टीट्यूशनल इंवेस्‍टर्स (NIIs) के लिए है.
35% शेयर रिटेल इंवेस्‍टर्स के लिए रिजर्व है.

IPO से मिलने वाले फंड का उपयोग

IPO से मिले पैसे में से ₹72.67 करोड़ कंपनी अपने लॉन्ग टर्म वर्किंग कैपिटल जरूरतों में लगाएगी. बाकी पैसा जनरल कॉर्पोरेट काम के लिए इस्तेमाल किया जाएगा.

कौन मैनेज कर रहा है IPO?

इस इश्यू को GYR Capital Advisors मैनेज कर रही है, जो इस IPO की सोल मर्चेंट बैंकर है.

IPO की अहम तारीखें

कंपनी का प्रदर्शन कैसा रहा?

वित्त वर्ष मार्च 2025 में कंपनी का मुनाफा ₹19.14 करोड़ रहा, जो पिछले वर्ष के ₹18.6 करोड़ से सिर्फ 2.65% ज्यादा है.
कंपनी की revenue ग्रोथ शानदार रही 59.5% की छलांग लगाकर ₹238.6 करोड़ से ₹380.6 करोड़ तक पहुंच गई. लेकिन EBITDA मार्जिन 9.79% से गिरकर 6.1% हो गया.

यह भी पढ़ें: Urban Company vs Dev Accelerator IPO: लिस्टिंग से पहले ही लुढ़के दोनों के GMP, कल होगा किस्‍मत का फैसला, क्‍या मिलेगा मुनाफा

कंपनी क्या करती है?

Jinkushal Industries देश की सबसे बड़ी non-OEM कंस्ट्रक्शन मशीन एक्सपोर्टर है. ये बुलडोजर और क्रेन बनाती है, साथ ही हाइड्रोलिक एक्सकेवेटर, व्हील लोडर, बैकहो लोडर, मोटर ग्रेडर और डामर पेवर जैसे कई अन्य निर्माण उपकरण भी बनाती है और उनका निर्यात करती है. कंपनी की बाजार में हिस्सेदारी 6.9% है. कंपनी Action Construction Equipment और Vision Infra Equipment Solutions जैसे लिस्टेड प्लेयर्स से मुकाबला करती है.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.