JSW Cement IPO: लिस्टिंग से पहले GMP धड़ाम, सब्‍सक्रिप्‍शन सुस्‍त, क्‍या देगा अंबुजा-डालमिया जैसे दिग्‍गजों को टक्‍कर

JSW Cement IPO 7 अगस्‍त से सब्‍सक्रिप्‍शन के लिए खुल गया है. इसमें 11 अगस्‍त तक बोली लगाई जा सकती है. हालांकि सब्‍सक्रिप्‍शन की रफ्तार पहले दिन धीमी नजर आ रही है. वहीं इसका ग्रे मार्केट प्रीमियम भी गिर गया है. ये निवेशकों को फायदा कराएगा या नहीं ये देखना होगा.

जेएसडब्ल्यू सीमेंट का आईपीओ Image Credit: @Money9live

JSW Cement IPO: JSW ग्रुप की प्रमुख कंपनी JSW सीमेंट का आईपीओ 7 अगस्त यानी आज से सब्‍सक्रिप्‍शन के लिए खुल गया है. इस पॉपुलर सीमेंट कंपनी से निवेशकों को काफी उम्‍मीद थी, लेकिन इस पर पानी फिरता नजर आ रहा है. क्‍योंकि सब्‍सक्रिप्‍शन के पहले दिन ही इसकी धीमी शुरुआत हुई. वहीं अनलिस्‍टेड मार्केट में इसका ग्रे मार्केट प्रीमियम यानी GMP में भी खास बढ़त नजर नहीं आ रही है. ऐसे में सवाल उठता है कि क्‍या ये भविष्‍य में अपने कॉम्पटीटर कंपनियों जैसे- अंबुजा सीमेंट, डालमिया भारत, जेके सीमेंट आदि को टक्‍कर दे पाएगा.

कितना हुआ सब्‍सक्राइब?

JSW Cement के आईपीओ का सब्‍सक्रिप्‍शन पहले दिन धीमी रफ्तार से आगे बढ़ रहा है. चित्‍तौड़गढ़ वेबसाइट के मुताबिक 7 अगस्त, 2025 की सुबह 11:29 बजे तक कुल 0.10 गुना सब्सक्राइब हुआ. जिसमें से रिटेल कैटेगरी में 0.17 गुना, QIB में 0.00 गुना और NII श्रेणी में 0.07 गुना सब्सक्राइब हुआ_

GMP में आई गिरावट

इंवेस्‍टरगेन के मुताबिक JSW Cement IPO का जीएमपी 7 अगस्त 2025 को सुबह 11:01 बजे ₹4.5 दर्ज किया गया है. इस लिहाज से ये अपने प्राइस बैंड 147 रुपये के मुकाबले मामूली बढ़त के साथ ₹151.5 पर लिस्‍ट हो सकता है. इसमें प्रति शेयर 3.06% फायदे की उम्‍मीद है. हालांकि लिस्टिंग से पहले ही इसका GMP गिरता जा रहा है. 6 अगस्‍त को ये 6 रुपये था, जबकि 5 अगस्‍त को ग्रे मार्केट प्रीमियम 14 रुपये और 4 अगस्‍त को 19 रुपये दर्ज किया गया है.

IPO डिटेल

इन कंपनियों से हैं टक्‍कर

कंपनी की ओर से दाखिल आरएचपी के मुताबिक, कंपनी की टक्‍कर इस क्षेत्र में लिस्‍टेड कंपनियों उल्ट्राटेक सीमेंट (P/E 59.56), अंबुजा सीमेंट (P/E 35.97), श्री सीमेंट (P/E 97.77), डालमिया भारत (P/E 60.39), JK सीमेंट (P/E 58.39), रामको सीमेंट (P/E 103.50) और इंडिया सीमेंट (P/E 2.38) से है.

यह भी पढ़ें: NSDL के शेयर बेचें या होल्ड करें? एक्सपर्ट ने बताया कितने दिन न करें Sell, किस लेवल पर लगाएं स्टॉप लॉस

कंपनी का प्‍लान

IPO से मिलने वाली रकम में से 800 करोड़ रुपये राजस्थान के नागौर में एक नए सीमेंट प्लांट के लिए, 520 करोड़ रुपये कर्ज चुकाने और बाकी रकम सामान्य कॉर्पोरेट जरूरतों के लिए इस्तेमाल होगी.

डिस्क्लेमर: मनी9लाइव किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.

Latest Stories

IPO नियमों में बड़े बदलाव की तैयारी में सेबी, प्लेज्ड शेयरों के लॉक-इन का पेच होगा हल और डिस्क्लोजर आसान

PhysicsWallah IPO आखिरी दिन तक 1.81 गुना हुआ सब्सक्राइब, GMP में जोरदार गिरावट; जानें कितना मिल रहा लिस्टिंग गेन का संकेत

Tenneco Clean Air IPO को धमाकेदार रिस्पॉन्स! बोली 3 गुना के करीब, GMP ने बढ़ाई निवेशकों की उम्मीदें

भारत का सबसे बड़ा फंड हाउस ‘SBI Mutual Fund’ बाजार में उतारेगा अपना IPO, जानें कितना बड़ा होगा इश्यू

मुंबई इंडियंस की स्पॉन्सर कंपनी लाई IPO, PM Suryaghar को करती है सोलर सप्लाई, क्या आपको करना चाहिए निवेश?

क्या प्रयागराज के अलख पांडे बदल देंगे इतिहास? मार्केट ने एड टेक कंपनियों को दिया है झटका, अब PhysicsWallah पर नजर