₹13600 के लिस्टिंग गेन का मौका! 8 सितंबर से खुलेगा ये SME IPO; Tata, Nippon Steel जैसे दिग्‍गज हैं क्‍लाइंट

आईपीओ बाजार काफी गुलजार है. अगले हफ्ते इसमें एक और कंपनी की एंट्री होने वाली है. ये एसएमई कंपनी आईपीओ से 59.3 करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी में है. अनलिस्‍टेड मार्केट में इसका GMP अच्‍छा है. तो क्‍या है प्राइस बैंड, कितने हैं शेयर जानिए पूरी डिटेल.

8 सितंबर से खुलेगा Karbonsteel engineering ipo Image Credit: money9

Karbonsteel Engineering IPO: अगर आप SME IPO में निवेश करने की सोच रहे हैं, तो अगले हफ्ते एक नया आईपीओ बाजार में दस्‍तक देने वाला है, जिसका नेा Karbonsteel Engineering है. मुंबई की स्ट्रक्चरल इंजीनियरिंग और फैब्रिकेशन कंपनी अपना आईपीओ 8 सितंबर से सब्सक्रिप्शन के लिए खोल रही है. इस IPO का प्राइस बैंड ₹151 से ₹159 प्रति शेयर तय किया गया है.

कंपनी के एंकर इनवेस्टर्स के लिए इश्‍यू 4 सितंबर को खुलेगा, जबकि आम निवेशक 8 से 10 सितंबर के बीच इसमें बोली लगा सकेंगे. IPO का अलॉटमेंट 11 सितंबर को फाइनल होगा और शेयरों की लिस्टिंग BSE SME पर 15 सितंबर को होगी.

₹59.3 करोड़ जुटाने की तैयारी

Karbonsteel Engineering IPO में कुल 37,29,600 शेयरों की पेशकश कर रही है, जिससे वह ₹59.3 करोड़ जुटाने की तैयारी में है. इसमें से 30,39,600 शेयर फ्रेश इश्यू होंगे जबकि 6.9 लाख शेयर प्रमोटर्स की ओर से ऑफर फॉर सेल के तहत बेचे जाएंगे. OFS में प्रमोटर Shrenik Kirit Shah 4.14 लाख और Mittal Shrenik Shah 2.76 लाख शेयर बेचेंगे.

GMP से कितने मुनाफे की उम्‍मीद?

इंवेस्‍टरगेन के मुता‍बिक 5 सितंबर 2025 की सुबह तक Karbonsteel Engineering SME IPO का ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) ₹17 दर्ज किया गया है. इसके अनुसार ये आईपीओ अपने ₹159 के अपर प्राइस बैंड से ₹176 पर लिस्ट हो सकता है, यानी इसमें 10.69% का लिस्टिंग गेन मिल रहा है. इस लिहाज से इसमें ₹13600 के प्रॉफिट होने का अनुमान है.

कंपनी की क्या है ताकत?

Karbonsteel एक पॉपुलर भारतीय स्ट्रक्चरल इंजीनियरिंग और फैब्रिकेशन कंपनी है, जो हेवी और प्रिसिशन स्टील स्ट्रक्चर्स के डिजाइन, निर्माण और असेंबली का काम करती है. कंपनी की दो ISO सर्टिफाइड मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स उम्बरगांव (गुजरात) और खोपोली (महाराष्ट्र) में हैं, जिनकी कुल क्षमता 36,000 MT प्रति वर्ष है.

यह भी पढ़ें: ₹191369661 का बड़ा ऑर्डर मिलते ही रॉकेट बना ये सोलर स्‍टॉक, दो दिनों में 29% उछला, 20 रुपये से सस्‍ता है शेयर

नामी क्लाइंट्स और मजबूत ऑर्डर बुक

कंपनी का कुल ऑर्डर बुक 31 जुलाई 2025 तक ₹329.82 करोड़ का है, जिसमें 25 एक्टिव वर्क ऑर्डर्स शामिल हैं. इसका क्‍लाइंट बेस भी काफी मजबूत है. Arcelor Mittal, Nippon Steel India, और Tata Projects जैसी बड़ी कंपनियां इसकी ग्राहक हैं. कंपनी के पास 381 परमानेंट और 105 कॉन्ट्रैक्ट वर्कर्स की टीम है.

डिसक्लेमर: इस खबर में GMP से संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.