Leela Hotels IPO: 6.67 फीसदी की गिरावट के साथ लिस्ट, अब घाटे के बाद जानें क्या है एक्सपर्ट की राय

बाजार में बड़ी उम्मीदों के साथ कदम रखने वाली एक मशहूर होटल ब्रांड की कंपनी की लिस्टिंग से पहले निवेशक जो सोच रहे थे, हकीकत उससे कुछ अलग निकली. अब सभी की निगाहें कंपनी के अगले कदमों और ब्रोकरेज की सलाह पर टिकी हैं. जानिए किसके लिए ये सौदा बना या बिगड़ा.

लीला होटल्स का धमाकेदार IPO क्यों निकला फीका Image Credit: Money9 Live

Leela Hotels IPO Listing: शानदार ब्रांड छवि और प्रीमियम होटलों की चेन के बावजूद, Schloss Bangalore Ltd यानी लीला पैलेसेज होटल्स एंड रिसॉर्ट्स की शेयर बाजार में एंट्री उम्मीद से कमजोर रही. लंबे इंतजार के बाद बाजार में लिस्ट होने वाली इस कंपनी को जिस धमाकेदार शुरुआत की उम्मीद थी, वो पूरी नहीं हो सकी. ऐसे में निवेशकों के मन में बड़ा सवाल है-अब इस शेयर को होल्ड करें, बेच दें या और खरीदें?

कमजोर लिस्टिंग से निराशा

सोमवार को लीला होटल्स के शेयर NSE पर 6.67 फीसदी की गिरावट के साथ 406 रुपये के भाव पर लिस्ट हुए, जबकि BSE पर इसका लिस्टिंग प्राइस 406.5 रुपये रहा, जो 6.55 फीसदी की छूट पर था. IPO का इश्यू प्राइस 435 रुपये तय किया गया था, ऐसे में लिस्टिंग के पहले ही दिन निवेशकों को नुकसान हुआ.

आईपीओ सब्सक्रिप्शन में भी दिखी कमजोरी

कंपनी का IPO 26 से 28 मार्च के बीच खुला था और इसे कुल 4.72 गुना सब्सक्रिप्शन मिला. हालांकि रिटेल निवेशकों की भागीदारी बेहद कम रही और सिर्फ 0.87 गुना ही सब्सक्राइब हुआ. नॉन-इंस्टीट्यूशनल निवेशकों (NII) का भी रिस्पॉन्स ठंडा रहा, केवल 1.08 गुना बोली लगी. सिर्फ क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) कैटेगरी में 7.82 गुना सब्सक्रिप्शन देखने को मिला.

ब्रोकरेज हाउसेज ने किया था सतर्क रहने का इशारा

आईपीओ के दौरान ही कई ब्रोकरेज फर्म्स ने इसे हाई रिस्क इनवेस्टमेंट बताया था. बजाज ब्रोकिंग ने इसे लॉन्ग टर्म के लिए उपयुक्त बताया, वहीं केनरा बैंक सिक्योरिटीज ने इसके बेहद ऊंचे P/E रेश्यो (220.8x) की ओर इशारा करते हुए ‘सतर्क रहकर सब्सक्राइब’ की सलाह दी थी. BP इक्विटीज ने भी वैल्यूएशन को लेकर चिंता जताई, लेकिन कंपनी के ग्रोथ प्लान और कर्ज कम करने की रणनीति को पॉजिटिव मानते हुए ‘मीडियम टू लॉन्ग टर्म’ इनवेस्टमेंट की सिफारिश की थी.

यह भी पढ़ें: 40% डिस्काउंट पर ट्रेड कर रहे हैं रेखा झुनझुनवाला के ये दो स्टॉक्स, क्या आपके पोर्टफोलियों में हैं शामिल?

मार्केट एक्सपर्ट्स का मानना है कि शॉर्ट टर्म निवेशक सतर्कता बरतें, जबकि लंबी अवधि की सोच रखने वाले निवेशक कंपनी के तिमाही नतीजे और ऑपरेशनल परफॉर्मेंस पर नजर रखते हुए ही कोई निर्णय लें.

डिसक्लेमर: यह समाचार केवल सूचना देने के उद्देश्य से प्रस्तुत किया गया है. इसमें दी गई किसी भी कंपनी या स्टॉक का उल्लेख निवेश सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए. निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है, इसलिए निवेश करने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से परामर्श अवश्य लें.

Latest Stories

160X सब्सक्राइब हुआ था Regaal Resources, सोमवार को अलॉटमेंट; जानें आपको शेयर मिलने के क्या है चांसेस

डिफेंस, पेट्रोलियम, सोलर एनर्जी से जुड़ी 8 कंपनियों के IPO अगले हफ्ते देंगे दस्तक, GMP दे रहा 21% मुनाफे का संकेत

सब्सक्रिप्शन से पहले ही ग्रे मार्केट में धमाल! पटेल रिटेल, विक्रम सोलर, श्रीजी शिपिंग और जेम अरोमैटिक्स किसके GMP में ज्यादा दम?

NSDL और HBD फाइनेंशियल के बाद अनलिस्टेड बाजार में अब इस इश्यू का धमाल, ₹2150 करोड़ का IPO करेगा कमाल?

साउथ की पॉपुलर रिटेल चेन लाएगी IPO, जुटाएगी 1500 करोड़ रुपये; मुनाफे में खेलती है कंपनी

राजस्थानी कंपनी ला रही IPO, बनाती है ट्रांसफार्मर, जानें कहा पहुंचा GMP; 20 अगस्त से निवेश का मौका