Leela Hotels IPO: 26 मई को खुलेगा 3,500 करोड़ वाला IPO, चलाती हैं 12 होटल, तय हुआ प्राइस बैंड
होटल ब्रांड "The Leela" चलाने वाली कंपनी Schloss Bangalore अपना IPO 26 मई 2025 को लॉन्च करने जा रही है. यह आईपीओ तीन दिन चलेगा. 26 मई से 28 मई तक, और इसके शेयर 2 जून को BSE और NSE पर लिस्ट होने की उम्मीद है. हालांकि, अभी तक प्राइस बैंड और लॉट साइज की घोषणा नहीं हुई है.
Leela Hotels IPO: लग्जरी होटल ब्रांड The Leela को चलाने वाली कंपनी Schloss Bangalore का IPO 26 मई 2025 को आम निवेशकों के लिए खुलेगा. 3,500 करोड़ रुपये के इस पब्लिक इश्यू में 2,500 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए जाएंगे, जबकि शेष 1,000 करोड़ रुपये की बिक्री ऑफर फॉर सेल (OFS) के रूप में ब्रुकफील्ड की हिस्सेदारी से होगी. निवेशक इसमें 3 दिन तक अप्लाई कर सकेंगे, जो 28 मई को बंद होगा और इसके बाद 2 जून 2025 को BSE और NSE पर शेयरों की लिस्टिंग होने की उम्मीद है. हालांकि, अभी तक प्राइस बैंड और लॉट साइज की घोषणा नहीं की गई है.
आईपीओ का साइज घटाया
कंपनी ने अपने आईपीओ का साइज पहले 5,000 करोड़ रुपये तय किया था, लेकिन अब उसे घटाकर 3,500 करोड़ रुपये कर दिया गया है. Schloss ने इस कटौती का कोई स्पष्ट कारण नहीं बताया है. ब्रुकफील्ड, जो कंपनी में बड़ी हिस्सेदारी रखता है, अब अपने हिस्से से केवल 1,000 करोड़ रुपये के शेयर बेचेगा.
कितना है प्राइस बैंड?
इस आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 413 से 435 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है.
कितना हिस्सा किसके लिए रिजर्व
- इस इश्यू में 75 फीसदी हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIBs) के लिए रखा गया है. इसमें से 60 फीसदी तक यानी 1,575 करोड़ रुपये की रकम एंकर इन्वेस्टर्स को अलॉट की जा सकती है. एंकर निवेशकों के लिए बिडिंग 23 मई को खुलेगी.
- 15 फीसदी हिस्सा नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स के लिए रिजर्व है.
- 10 फीसदी हिस्सा रिटेल इन्वेस्टर्स को मिलेगा.
कंपनी के बारे में
Schloss Bangalore, वर्ष 2019 में शुरू हुई थी और यह भारत के सबसे बड़े लग्जरी हॉस्पिटैलिटी ब्रांड्स में से एक है. कंपनी “The Leela Palaces, Hotels and Resorts” ब्रांड नाम से 12 होटल ऑपरेट करती है. इनमें से पांच होटल बेंगलुरु, चेन्नई, नई दिल्ली, जयपुर और उदयपुर कंपनी की स्वामित्व वाले हैं. इन होटलों की डिजाइन भारतीय राजसी शैली और मॉडर्न फैसिलिटी का बेहतरीन मेल है. इसके अलावा, कंपनी 67 फाइन डाइनिंग रेस्तरां और बार तथा 12 वेलनेस सेंटर भी ऑपरेट करती है.
फंड का उपयोग
Schloss Bangalore, IPO से जुटाए गए 2,500 करोड़ रुपये में से 2,300 करोड़ रुपये का इस्तेमाल कंपनी, कर्ज को चुकाने में करेगी. शेष राशि जनरल कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए इस्तेमाल की जाएगी.
आईपीओ के लीड मैनेजर
इस पब्लिक इश्यू की देखरेख देश और दुनिया की कई प्रमुख फाइनेंशियल फर्म्स कर रही हैं. जिनमें JM Financial, Kotak Mahindra Capital, Axis Capital, Morgan Stanley, SBI Capital, BofA Securities India, JP Morgan India, Citigroup, ICICI Securities, Motilal Oswal, IIFL Capital Services जैसे नाम शामिल हैं. वहीं, KFin Technologies इस इश्यू के लिए रजिस्ट्रार बनाया गया है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.