LG Electronics IPO: दूसरे दिन लगी इतनी बोली, लुढ़कने लगा GMP, फिर भी इतना करा सकता है मुनाफा!
LG Electronics India IPO Subscription Status: कोरियाई मूल की पैरेंट कंपनी एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स का आईपीओ 8 अक्टूबर को यानी दूसरे दिन दोपहर 12 बजे तक 2.08 गुना सब्सक्राइब हुआ. कंपनी ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए 11,607 करोड़ रुपये जुटाने के लिए पब्लिक ऑफर लेकर आई है. आइये जानते हैं कि लिस्टिंग के दिन निवेशकों को जीएमपी के आधार पर कितना मुनाफा मिल सकता है.
LG Electronics India: एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया का इनिशियल पब्लिक ऑफर (IPO) 7 अक्टूबर यानी मंगलवार को निवेश के लिए ओपन हुआ. यह IPO पहले दिन ही फुल सब्सक्राइब हो गया. वहीं, LG Electronics का IPO दूसरे दिन यानी 8 अक्टूबर 2025 को दोपहर 12:54 बजे तक 2.08 गुना सब्सक्राइब हुआ. कोरियाई मूल की पैरेंट कंपनी एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए 11,607 करोड़ रुपये जुटाने के लिए पब्लिक ऑफर लेकर आई है. आईपीओ के लिए 1,080-1,140 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया गया है. इसके लिए निवेशक कम से कम 13 शेयरों के लिए बोली लगा सकते हैं, जिसके लिए अपर प्राइस बैंड पर 14,820 रुपये और उसके बाद मल्टीपल में निवेश करना होगा. आइये इस आईपीओ के जीएमपी पर नजर डालते हैं और जानते हैं कि इसमें कितना लिस्टिंग गेन हो सकता है.
LG Electronics India IPO का सब्सक्रिप्शन स्टेटस
एनएसई के आंकड़ों के अनुसार, एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स आईपीओ का सब्सक्रिप्शन स्टेटस दूसरे दिन यानी 8 अक्टूबर 2025 को दोपहर 12:54 बजे तक 2.08 गुना सब्सक्राइब हुआ. क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के हिस्से को दूसरे दिन 0.98 गुना सब्सक्राइब किया गया. नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) के हिस्से को 4.97 गुना सब्सक्राइब किया गया. रिटेल के हिस्से को कुल 1.46 गुना सब्सक्रिप्शन मिला और कर्मचारी के लिए रिजर्व हिस्सा 3.11 गुना सब्सक्राइब हुआ.
क्या इशारा कर रहा LG Electronics India IPO का GMP
इन्वेस्टरगेन के अनुसार, एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स के आईपीओ का ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) मंगलवार 8 अक्टूबर को सुबह 11:58 बजे 303 रुपये था. 1140 रुपये के प्राइस बैंड के साथ, एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स के आईपीओ की अनुमानित लिस्टिंग प्राइस 1443 रुपये (कैपिटल प्राइस + आज का जीएमपी) है. यानी लिस्टिंग के दिन निवेशकों को इस जीएमपी के आधार पर 26.58 फीसदी का मुनाफा मिल सकता है. 6 अक्टूबर को LG Electronics India IPO का जीएमपी 318 रुपये था. यानी लिस्टिंग गेन के संकेत 27.89 फीसदी पर था. लेकिन बुधवार को जीएमपी में 15 रुपये की गिरावट आई और यह 303 रुपये पर आ गया है.
एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स आईपीओ डिटेल्स
विवरण | जानकारी |
---|---|
आईपीओ तिथि | 7 अक्टूबर 2025 से 9 अक्टूबर 2025 तक |
लिस्टिंग तिथि | 9 अक्टूबर 2025 |
फेस वैल्यू | 10 रुपये प्रति शेयर |
इश्यू प्राइस बैंड | 1080 से 1140 रुपये प्रति शेयर |
लॉट साइज | 13 शेयर |
बिक्री प्रकार | ऑफर फॉर सेल |
कुल इश्यू साइज़ | 10,18,15,859 शेयर (लगभग 11,607.01 करोड़ रुपये) |
कर्मचारी डिस्काउंट | 108 रुपये |
इश्यू प्रकार | बुक बिल्डिंग आईपीओ |
लिस्टिंग स्थान | BSE, NSE |
प्री-इश्यू शेयर होल्डिंग | 67,87,72,392 शेयर |
पोस्ट-इश्यू शेयर होल्डिंग | 67,87,72,392 शेयर |
डिसक्लेमर: इस खबर में GMP से संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.