दो दिन में 100% भी सब्सक्राइब नहीं हुआ Tata Capital का IPO, औंधे मुंह गिरा GMP; जानें कहां पहुंचे आंकड़े
Tata Capital का IPO सोमवार, 6 अक्टूबर को खुला, लेकिन दो दिन बाद भी यह सिर्फ 0.75 गुना ही सब्सक्राइब हुआ. निवेशकों के सुस्त रुख के कारण ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) 30 रुपये से घटकर नीचे आ गया है. कंपनी इस IPO के जरिए 15,511.87 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है और यह भारत का चौथा सबसे बड़ा IPO बन गया है.
Tata Capital IPO GMP and Subscription Falls: IPO की संख्या को लेकर प्राइमरी बाजार गदगद है लेकिन निवेशकों के सुस्त रुख ने खेल बिगाड़ दिया है. पिछले कुछ समय से कई कंपनियों के आईपीओ पर निवेशकों का रुख काफी सुस्त ही दिखाई दे रहा है. ये सिलसिला अब और भी आगे बढ़ता हुआ दिख रहा है. मौजूदा समय में देश की चौथी सबसे बड़ी इश्यू का हाल भी कुछ ऐसा ही है. प्राइमरी मार्केट में एंट्री किए इश्यू को दिन हो चुके हैं लेकिन सब्सक्रिप्शन अभी तक 1 गुना भी नहीं हो पाया.
यानी कंपनी ने जितने शेयर ऑफर किए थे, उतने पर भी अभी तक बिडिंग नहीं हुई. वहीं, दूसरी ओर से ग्रे मार्केट प्रीमियम पर भी आईपीओ के सुस्त रवैये का असर दिख रहा है. हम जिस कंपनी के आईपीओ की बात कर रहे हैं उसका नाम Tata Capital है. आइए विस्तार से इसके सभी पहलुओं पर बात करते हैं
कितनी मिली बोलियां?
टाटा कैपिटल का आईपीओ सोमवार यानी 6 अक्टूबर को खुल गया था. पहले दिन इश्यू को निवेशकों की ओर से 0.39 गुना ही सब्सक्राइब किया गया. दूसरे दिन भी यहीं हाल रहा, इश्यू पर केवल 0.75 गुना ही बोलियां प्राप्त हुईं. इनमें सबसे ज्यादा उत्साह एंप्लॉय कैटेगरी में ही दिखा है. यानी दो दिनों में ऑफर किए शेयरों पर भी बोली नहीं लग पाई है. इश्यू को बंद होने में अभी भी एक दिन का समय बोचा हुआ है. देखना होगा कि आखिरी दिन कंपनी के आईपीओ को लेकर निवेशकों का रवैया बदलता है या समान रहता है.
GMP में भी दिखी गिरावट
ग्रे मार्केट पर पहले से सुस्त पड़ा प्रीमियम अब और भी गिर गया है. 30 रुपये के प्रीमियम के साथ शुरू हुआ जीएमपी का सफर अब गिरकर 5.5 रुपये पर आ गया है. यानी अनुमानित लिस्टिंग प्राइस तय प्राइस बैंड से 1.69 फीसदी ऊपर. कल यानी आईपीओ खुलने के पहले दिन इश्यू का जीएमपी 12.5 रुपये पर ट्रेड कर रहा था जो अगले ही दिन यानी मंगलवार को गिरकर 5.5 रुपये पर आ गया. यानी लिस्टिंग के साथ निवेशकों को प्रति शेयर 5.5 रुपये और प्रति लॉट 253 रुपये का मुनाफा हो सकता है.
IPO की जानकारियां भी लेते चले
जैसा कि हमने पहले भी बता दिया है कि टाटा कैपिटल का आईपीओ सोमवार, 6 अक्टूबर को खुला और 8 अक्टूबर यानी बुधवार को बंद हो जाएगा. इश्यू के जरिये कंपनी 15,511.87 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है. इस इश्यू साइज के साथ टाटा कैपिटल का आईपीओ भारत का चौथा सबसे बड़ा इश्यू बन जाता है. इश्यू के लिए कंपनी ने 310 रुपये से 326 रुपये का प्राइस बैंड तय किया है. आईपीओ के एक लॉट में 46 शेयर शामिल हैं. आईपीओ में फ्रेश और ऑफर फॉर सेल, दोनों तरह का इश्यू शामिल है. आईपीओ बंद होने के बाद शेयरों का आवंटन 9 अक्टूबर और कंपनी की लिस्टिंग 13 अक्टूबर को हो सकती है.
ये भी पढ़ें- LG Electronics IPO पहले दिन ही फुल सब्सक्राइब, पर गिरकर इतने रुपये पर आ गया GMP, जानें- कितना हो सकता है मुनाफा
डिसक्लेमर: इस खबर में GMP से संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.