₹43 का प्राइस बैंड, ₹51,000 का लिस्टिंग गेन! हेल्थकेयर सेक्टर की इस कंपनी का खुला IPO; जानें क्या है GMP के इशारे

Medistep Healthcare का SME IPO आज से खुला है. कंपनी 16.10 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है और GMP के मुताबिक इसकी लिस्टिंग शानदार प्रीमियम पर हो सकती है. जानें निवेश, लॉट साइज, GMP और कंपनी के बिजनेस की पूरी जानकारी.

आईपीओ और जीएमपी Image Credit: Getty image

Medistep Healthcare IPO GMP Surges: प्राइमरी मार्केट का माहौल गुलजार है. हर दिन कोई नया इश्यू या तो खुलता है या बंद होता है. मौजूदा समय में कुल 7 इश्यू खुले हुए हैं और उनमें से 3 इश्यू आज, यानी शुक्रवार, 8 अगस्त को खुले हैं. ये तीनों इश्यू SME सेगमेंट के हैं. आज हम उन्हीं में से एक- Medistep Healthcare IPO की बात करने वाले हैं. आज इश्यू पब्लिक हो गया यानी निवेशक इसमें दांव लगा सकते हैं. लेकिन इश्यू पब्लिक होने से पहले ही ग्रे मार्केट पर शानदार लिस्टिंग के संकेत दे रहा है. आइए विस्तार से इस आईपीओ से लेकर इसके जीएमपी तक की जानकारी देते हैं.

IPO की जानकारी

मेडीस्टेप हेल्थकेयर का आईपीओ आज यानी शुक्रवार, 8 अगस्त को खुल गया है. निवेशक अपनी मर्जी के मुताबिक इश्यू में दांव लगा सकते हैं. आईपीओ के जरिये कंपनी 16.10 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है. यह पूरी तरह से फ्रेश इश्यू होने वाला है. इश्यू का 0.8127 करोड़ रुपये मार्केट मेकर के लिए रिजर्व है. यानी कुल पब्लिक के हिस्से 15.29 करोड़ आएगा. निवेशक 12 अगस्त तक इस इश्यू में दांव लगा सकते हैं. उसके बाद 13 अगस्त तक शेयरों का आवंटन किया जा सकता है. वहीं इश्यू की लिस्टिंग 18 अगस्त को NSE SME पर होने की उम्मीद है. आईपीओ के लिए कंपनी ने 43 रुपये का प्राइस बैंड तय किया है.

कौन कितना लगा सकता है दांव?

IPO के एक लॉट में 3000 शेयर शामिल हैं. यानी एक लॉट की खरीदी के लिए निवेशकों को कम से कम 1,29,000 रुपये खर्च करने पड़ेंगे. हालांकि, रिटेल निवेशकों को दांव लगाने के लिए कम से कम 2 लॉट की खरीदारी करनी पड़ेगी जिसकी कीमत 2,58,000 रुपये है. इसमें कुल 6000 शेयर मिलेंगे.

क्या है GMP के इशारे?

इन्वेस्टरगेन के मुताबिक, एसएमई आईपीओ की लिस्टिंग 39.53 फीसदी के मुनाफे के साथ हो सकती है. कंपनी का मौजूदा जीएमपी 17 रुपये है. इस आधार पर कंपनी की लिस्टिंग तय प्राइस बैंड (43 रुपये) के मुकाबले 60 रुपये पर हो सकती है. इस आधार पर लिस्टिंग के साथ निवेशकों को प्रति लॉट 51,000 रुपये का मुनाफा हो सकता है. बता दें कि इश्यू के जीएमपी में लगातार तेजी देखी जा रही है. 5 अगस्त को इश्यू का जीएमपी 12 रुपये था, उसके बाद वह बढ़कर 17 रुपये हुआ है.

कैसी है वित्तीय स्थिति?

वित्तीय वर्षकुल आय (Income)मुनाफा (Net Profit)
FY23₹27.74 करोड़₹0.92 करोड़
FY24₹39.08 करोड़₹3.33 करोड़
FY25₹49.66 करोड़₹4.14 करोड़

कंपनी की इनकम और मुनाफा दोनों पिछले 3 सालों में लगातार बढ़े हैं. FY23 में कम मुनाफा था, लेकिन FY25 में यह चार गुना से ज्यादा हो गया.

क्या करती है कंपनी?

Medistep Healthcare Ltd. (MHL) एक फार्मास्युटिकल कंपनी है, जिसने हेल्थकेयर इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान बनाई है. यह कंपनी सैनिटरी पैड और एनर्जी पाउडर बनाती है और साथ ही फार्मास्यूटिकल प्रोडक्ट्स, न्यूट्रास्यूटिकल्स, इंटीमेट केयर प्रोडक्ट्स और सर्जिकल सामान का व्यापार भी करती है. कंपनी फार्मा सेक्टर में काम करती है और दवाओं, हाइजीन प्रोडक्ट्स, सर्जिकल और न्यूट्रास्यूटिकल्स जैसे प्रोडक्ट्स की ट्रेडिंग के साथ-साथ कुछ उत्पादों का निर्माण भी करती है. जनवरी 2024 से कंपनी ने सैनिटरी पैड और एनर्जी पाउडर का निर्माण शुरू किया. 20 जुलाई 2025 तक कंपनी में कुल 9 कर्मचारी काम कर रहे थे. इसके अलावा, जरूरत पड़ने पर कंपनी कॉन्ट्रैक्ट वर्कर्स भी नियुक्त करती है.

डिस्क्लेमर: इस खबर में GMP संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.