IPO खुलने से पहले GMP ने पकड़ी रफ्तार, प्रति शेयर हो सकता है 30% का मुनाफा; जानें कितने पर होगी लिस्टिंग
इस कंपनी ने अपने बहुचर्चित IPO का प्राइस बैंड 105–111 रुपये तय कर दिया है. इश्यू 3 से 5 दिसंबर तक खुला रहेगा और कंपनी 5,421 करोड़ रुपये जुटाएगी. वहीं GMP भी बढ़कर 34 रुपये तक पहुंच गया है, जिससे मजबूत लिस्टिंग की उम्मीद बढ़ी है. जानें क्या है लिस्टिंग गेन का अनुमान.
Meesho IPO GMP Surges: प्राइमरी बाजार में फिलहाल कई आईपीओ की एंट्री होनी है. मौजूदा समय में एसएमई सेगमेंट के कई इश्यू सब्सक्रिप्शन के लिए खुले हुए हैं. लेकिन आज हम मेनबोर्ड सेगमेंट आईपीओ की बात करने वाले हैं जिसमें आने वाले दिनों में धूम मचने वाली है. जिस कंपनी की हम बात कर रहे हैं उसका नाम Meesho है. मीशो एक ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफार्म है. कंपनी ने आज यानी 28 नवंबर को ही अपने इश्यू के प्राइस बैंड का ऐलान किया है. दूसरी ओर, इश्यू के जीएमपी में अभी से ही तेजी आनी शुरू हो गई है. आइए विस्तार में जानकारी देते हैं.
क्या है IPO की बेसिक जानकारी?
मीशो का आईपीओ 3 दिसंबर को खुलेगा और 5 दिसंबर को बंद हो जाएगा. यानी निवेशकों के पास इश्यू को सब्सक्राइब करने के लिए तीन दिन का समय ही होगा. इश्यू के जरिये कंपनी 5,421.20 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है. इसमें फ्रेश और ऑफर फॉर सेल (OFS), दोनों ही शामिल है. फ्रेश इश्यू के जरिये कंपनी 4,250 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है वहीं, ऑफर फॉर सेल के जरिये 1,171.20 करोड़ रुपये. आईपीओ के लिए कंपनी ने 105 रुपये से 111 रुपये का प्राइस बैंड तय किया है. इश्यू को सब्सक्राइब करने के लिए निवेशकों को कम से कम 14,985 रुपये खर्च करने पड़ेंगे. आईपीओ के एक लॉट में कुल 135 शेयर शामिल हैं. रिटेल निवेशक अधिकतम 13 लॉट के लिए यानी 1755 शेयरों के लिए बोली लगानी होगी. इसके लिए उन्हें 1,94,805 रुपये खर्च करने पड़ सकते हैं.
क्या है GMP का हाल?
ग्रे मार्केट में मीशो का आईपीओ गुरुवार, 27 नवंबर को ही लिस्ट हुआ. पहले दिन इश्यू का जीएमपी 33 रुपये था अगले दिन यानी आज, 28 नवंबर को आईपीओ का प्रीमियम 34 रुपये हो गया. मौजूदा संकेतों के मुताबिक, इश्यू की लिस्टिंग के साथ निवेशकों को प्रति शेयर 34 रुपये और प्रति लॉट 4590 रुपये का मुनाफा हो सकता है. हालांकि, ये एक अनुमान है. इश्यू की लिस्टिंग जीएमपी के भाव से ज्यादा, कम या तय प्राइस बैंड पर भी हो सकती है.
कंपनी के बारे में
Meesho एक मल्टी-साइडेड टेक प्लेटफॉर्म है जो भारत में ई-कॉमर्स को आसान, सस्ता और सभी के लिए उपलब्ध बनाने का काम करता है. यह प्लेटफॉर्म खरीदारों, बेचने वालों, लॉजिस्टिक पार्टनर्स और कंटेंट क्रिएटर्स- इन चारों को एक साथ जोड़ता है. Redseer की रिपोर्ट के मुताबिक, जून 2025 तक Meesho देश का सबसे बड़ा ऑनलाइन मार्केटप्लेस बन गया, जहां सबसे ज्यादा ऑर्डर और ट्रांजैक्टिंग यूजर्स थे. Meesho की खासियत इसका जीरो-कमिशन मॉडल है, जिससे छोटे विक्रेताओं को बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के अपना सामान बेचने का मौका मिलता है. कम कीमत वाले प्रोडक्ट, लोकल ब्रांड, अनब्रांडेड आइटम और किफायती वैरायटी इसे मूल्य-संवेदनशील ग्राहकों के बीच बेहद लोकप्रिय बनाते हैं.
ये भी पढ़ें- IPO लिस्टिंग होते ही लखपति बनने का चांस! 3 दिन से धूम मचा रहा GMP, पहले ही दिन 57 गुना सब्सक्राइब
डिस्क्लेमर: इस खबर में GMP से संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.