IPO लिस्टिंग होते ही लखपति बनने का चांस! 3 दिन से धूम मचा रहा GMP, पहले ही दिन 57 गुना सब्सक्राइब

प्राइमरी बाजार जबरदस्त गति पकड़ रहा है और इस कंपनी का आईपीओ इसका ताजा उदाहरण है. ओपनिंग के पहले ही दिन इश्यू 56.69 गुना सब्सक्राइब हुआ और ग्रे मार्केट में भी GMP 125 रुपये तक पहुंचकर निवेशकों की उम्मीदों को ऊंचाई दे रहा है. जानें क्या है लिस्टिंग गेन के नए संकेत.

आईपीओ का जीएमपी चढ़ा Image Credit: @AI/Money9live

Exato Technologies IPO GMP Subscription: प्राइमरी बाजार में हरियाली दिख रही है लेकिन केवल एसएमई सेगमेंट में ही. एसएमई सेगमेंट में आज यानी शुक्रवार, 28 नवंबर को कुल तीन कंपनियों के आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए खुले हुए हैं. आज हम उन्हीं में से एक कंपनी Exato Technologies की बात करने वाले हैं. प्राइमरी बाजार में इस कंपनी का आज पहला दिन था और पहले ही दिन इश्यू को निवेशकों की ओर से दमदार सब्सक्रिप्शन भी मिल गया. वहीं, ग्रे मार्केट प्रीमियम के मोर्चे पर भी इश्यू तहलका मचा रहा है. आइए विस्तार में सभी पहलुओं की जानकारी देते हैं.

कितना मिला सब्सक्रिप्शन?

कंपनी का इश्यू शुक्रवार, 28 नवंबर को खुला और पहले ही दिन शाम तक आईपीओ 57.65 गुना सब्सक्राइब हो गया. इसमें सबसे बढ़ चढ़कर रिटेल निवेशकों ने हिस्सा लिया. रिटेल निवेशकों की ओर से इश्यू 75.73 गुना भरा जा चुका है. इससे इतर, नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स ने भी 81.24 गुना सब्सक्राइब किया. इश्यू को बंद होने में अभी दो कारोबारी दिन का समय बचा हुआ है. इन दो दिनों में इश्यू के सब्सक्रिप्शन में दमदार तेजी आ सकती है.

क्या है GMP का हाल?

ग्रे मार्केट पर इश्यू का जलवा कायम है. 80 रुपये के जीएमपी से शुरू ये सिलसिला आज 125 रुपये पर पहुंच गया है. पिछले दो दिनों से इसमें लगातार तेजी देखी जा रही है. मौजूदा आंकड़ों के मुताबिक, लिस्टिंग के साथ निवेशकों को 89.29 फीसदी का मुनाफा हो सकता है. यानी प्रति शेयर 125 रुपये और प्रति लॉट 1,25,000 रुपये का संभावित मुनाफा है. एक दिन पहले यानी गुरुवार, 27 नवंबर को इश्यू का जीएमपी 116 रुपये पर ट्रेड कर रहा था.

क्या है IPO की बेसिक जानकारी?

Exato Technologies का आईपीओ 28 नवंबर से 2 दिसंबर तक खुला रहेगा. निवेशक इस बीच इश्यू में दांव लगा सकते हैं. आईपीओ के जरिये कंपनी 37.45 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है. इसमें 1.88 करोड़ रुपये मार्केट मेकर के लिए रिजर्व रखा गया है. यानी निवेशकों के लिए नेट इश्यू साइज  35.57 करोड़ रुपये है. आईपीओ में 29.97 करोड़ रुपये फ्रेश इश्यू और 5.60 करोड़ रुपये ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिये जुटाए जाएंगे. आईपीओ के लिए कंपनी ने 133 रुपये से 140 रुपये का प्राइस बैंड तय किया है. आईपीओ बंद होने के बाद इश्यू का अलॉटमेंट 3 दिसंबर को हो सकता है. इश्यू में निवेश करने के लिए निवेशकों को कम से कम 2 लॉट की खरीदारी करनी होगी जिसकी कीमत 2,80,000 रुपये हैं. इश्यू के एक लॉट में 1000 शेयर शामिल हैं.

ये भी पढ़ें- Meesho IPO से फाउंडर को 1,84,577% का मुनाफा, GMP अभी से मचा रहा तहलका, आ गया प्राइस बैंड

डिस्क्लेमर: इस खबर में GMP से संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.