22 जुलाई से खुलेगा ये SME IPO, अभी से ग्रे मार्केट में मचा रहा धूम; लिस्टिंग पर 60% मुनाफे का संकेत

SME सेगमेंट की एक कंपनी Monarch Surveyors & Engineering Consultants का IPO 22 जुलाई को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने वाला है. कंपनी का प्राइस बैंड 237-250 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है और ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) के अनुसार इसकी लिस्टिंग करीब 60 फीसदी प्रीमियम पर हो सकती है.

आईपीओ Image Credit: FreePik

SME IPO GMP Surges Check: अगला सप्ताह प्राइमरी मार्केट के लिए काफी मजेदार होने वाला है. 21 जुलाई से शुरू सप्ताह में कुल 9 कंपनियों के IPO लॉन्च होने के लिए तैयार हैं. इसमें मेनबोर्ड और SME, दोनों ही सेगमेंट की कंपनियां शामिल हैं. उन्हीं में से एक SME IPO की हम बात करने वाले हैं जो 22 जुलाई को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने वाला है. आईपीओ का नाम Monarch Surveyors & Engineering Consultants है. इश्यू जारी होने से पहले ही ग्रे मार्केट में आईपीओ धूम मचा रहा है. आइए आईपीओ की जानकारी से लेकर जीएमपी के बारे में विस्तार से बताते हैं.

क्या है GMP का हाल?

ग्रे मार्केट के संकेतों के मुकाबले आईपीओ की लिस्टिंग तय प्राइस बैंड से 60 फीसदी के मुनाफे पर हो सकती है. कंपनी ने इश्यू के लिए 250 रुपये का प्राइस बैंड तय किया है, जीएमपी के मुताबिक, कंपनी की लिस्टिंग 400 रुपये पर हो सकती है. यानी मौजूदा जीएमपी के संकेतों की मानें तो लिस्टिंग के साथ निवेशकों को प्रति शेयर 150 रुपये का मुनाफा हो सकता है.

IPO के बारे में

आईपीओ के जरिये Monarch Surveyors 93.75 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है. यह पूरी तरह से फ्रेशर इश्यू है. इसमें कंपनी ने तकरीबन 5 करोड़ रुपये मार्केट मेकर के लिए रिजर्व रखा है. इश्यू 22 जुलाई को खुलेगा और 24 जुलाई को बंद हो जाएगा. कंपनी ने इसके लिए 237 रुपये से 250 रुपये का प्राइस बैंड तय किया है. इश्यू की लिस्टिंग 29 जुलाई को हो सकती है वहीं शेयरों का अलॉटमेंट 25 जुलाई को को सकता है. आईपीओ के एक लॉट में 1200 शेयर हैं, इसमें निवेश करने के लिए रिटेल निवेशकों को कम से कम 3,00,000 रुपये खर्च करने पड़ सकते हैं.

कैसी है वित्तीय स्थिति?

वित्त वर्ष 2024-25 में कंपनी के रेवेन्यू में 10 फीसदी की बढ़ोतरी और नेट प्रॉफिट (PAT) में 16 फीसदी की तेजी दर्ज की गई है.

अवधि समाप्त31 मार्च 202531 मार्च 202431 मार्च 2023
कुल संपत्ति148.06 करोड़102.12 करोड़64.51 करोड़
रेवेन्यू155.66 करोड़141.27 करोड़72.72 करोड़
नेट प्रॉफिट (PAT)34.83 करोड़30.01 करोड़8.59 करोड़
EBITDA51.10 करोड़42.78 करोड़11.68 करोड़
नेट वर्थ108.80 करोड़73.97 करोड़43.96 करोड़
रिजर्व और सरप्लस98.40 करोड़73.88 करोड़43.88 करोड़
कुल उधारी14.29 करोड़12.96 करोड़8.37 करोड़

क्या करती है कंपनी?

1992 में स्थापित, Monarch Surveyors & Engineering Consultants Limited एक सिविल इंजीनियरिंग कंसल्टेंसी फर्म है. यह कंपनी टोपोग्राफिक सर्वेक्षण, प्रोजेक्ट मैनेजमेंट कंसल्टेंसी, डिजाइन और इंजीनियरिंग, जियो-टेक्निकल इन्वेस्टिगेशन, लैंड एक्विजिशन, GIS मैपिंग और फिजिबिलिटी स्टडीज जैसी व्यापक सेवाएं प्रदान करती है. कंपनी ने रेलवे, सड़क, बंदरगाह (पोर्ट्स), और ऑयल व गैस जैसे विभिन्न क्षेत्रों में सफलतापूर्वक प्रोजेक्ट्स पूरे किए हैं. सड़क, हाईवे, रेलवे, मेट्रो और जियोस्पेशियल मैपिंग जैसे इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स में यह कंपनी सर्वेक्षण, डिजाइन, तकनीकी सुपरविजन और भूमि अधिग्रहण जैसी सेवाएं देती है.

डिस्क्लेमर: इस खबर में GMP संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.