लैपटॉप और डेस्कटॉप रिपेयर करने वाली कंपनी ला रही IPO, अमेरिका-यूरोप तक करोबार, जानें- प्राइस बैंड
GNG Electronics IPO: IPO 23 जुलाई को पब्लिक सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और 25 जुलाई को बंद होगा. कंपनी ने कहा है कि एंकर निवेशकों के लिए बोली 22 जुलाई को एक दिन के लिए खुलेगी. इश्यू का आधा हिस्सा क्वालिफाइड इस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए रिजर्व है.
GNG Electronics IPO: लैपटॉप और डेस्कटॉप रिफर्बिश (रिपेयरिंग) करने वाली जीएनजी इलेक्ट्रॉनिक्स ने शुक्रवार 18 जुलाई को अपने 460 करोड़ रुपये के इनिशियल पब्लिक ऑफर (IPO) के लिए प्राइस बैंड का ऐलान कर दिया. कंपनी ने अपने पब्लिक ऑफर के लिए 225 रुपये से 237 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया है. IPO 23 जुलाई को पब्लिक सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और 25 जुलाई को बंद होगा. कंपनी ने कहा है कि एंकर निवेशकों के लिए बोली 22 जुलाई को एक दिन के लिए खुलेगी. प्राइस बैंड के ऊपरी स्तर पर कंपनी का मार्केट कैप 2,700 करोड़ रुपये से अधिक है.
ऑफर फॉर सेल
जीएनजी इलेक्ट्रॉनिक्स का पब्लिक इश्यू 400 करोड़ रुपये के फ्रेश इक्विटी शेयरों और प्रमोटरों द्वारा 25.5 लाख इक्विटी शेयरों के ऑफर फॉर सेल (OFS) का कॉम्बिनेशन है. अपर प्राइस बैंड के आधार पर वैल्यू 60.43 करोड़ रुपये है. इस प्रकार इश्यू का कुल साइज 460.43 करोड़ रुपये हो जाता है. फ्रेश इश्यू से से प्राप्त राशि का उपयोग कर्ज भुगतान, वर्किंग कैपिटल आवश्यकताओं की फंडिंग और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा.
कई देशों में कारोबार
जीएनजी इलेक्ट्रॉनिक्स भारत, अमेरिका, यूरोप, अफ्रीका और संयुक्त अरब अमीरात में महत्वपूर्ण उपस्थिति के साथ लैपटॉप और डेस्कटॉप के अग्रणी रिफर्बिशमेंट में से एक है. कंपनी इलेक्ट्रॉनिक्स बाजार ब्रांड के तहत काम करती है और सोर्सिंग से लेकर नवीनीकरण, सेल्स, बिक्री के बाद की सर्विस और वारंटी प्रदान करने तक की चेन में मौजूद है.
कंपनी की आईसीटी उपकरणों जैसे लैपटॉप, डेस्कटॉप, टैबलेट, सर्वर, प्रीमियम स्मार्टफोन, मोबाइल वर्कस्टेशन और एक्सेसरीज़ के रिफर्बिशमेंट की व्यापक प्रक्रिया यह सुनिश्चित करती है कि ये उपकरण प्रदर्शन और सुंदरता दोनों के मामले में नए जैसे ही हों.
किसके लिए कितना रिजर्व?
इसके अलावा, कंपनी लैपटॉप को नए उपकरणों की कीमत के एक तिहाई मूल्य पर तथा डेस्कटॉप, टैबलेट, सर्वर, प्रीमियम स्मार्ट फोन, मोबाइल वर्कस्टेशन और सहायक उपकरण जैसे अन्य उपकरणों को नए उपकरणों की कीमत के 35-50 प्रतिशत मूल्य पर उपलब्ध कराने में सक्षम है. इश्यू का आधा हिस्सा क्वालिफाइड इस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए, 35 फीसदी रिटेल निवेशकों के लिए और शेष 15 फीसदी नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स के लिए रिजर्व है.
बुक-रनिंग मैनेजर्स
मोतीलाल ओसवाल इन्वेस्टमेंट एडवाइजर्स, आईआईएफएल कैपिटल सर्विसेज और जेएम फाइनेंशियल इस इश्यू के बुक-रनिंग लीड मैनेजर हैं. कंपनी के 30 जुलाई को शेयर बाजारों में लिस्ट होने की उम्मीद है.