23 जुलाई को खुलेगा 700 करोड़ का ये IPO, प्राइस बैंड तय; Myntra और Zerodha जैसे हैं दिग्गज क्लाइंट्स
वर्कस्पेस सॉल्यूशंस मुहैया कराने वाली कंपनी IndiQube Spaces IPO 23 जुलाई से सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने वाला है. इसमें फ्रेश इश्यू और ओएफएस दोनाें शामिल हैं. कंपनी ने आईपीओ का प्राइस बैंड तय कर दिया है, तो क्या करती है कंपनी, क्या है कारोबार जानें डिटेल.
IndiQube Spaces IPO: वर्कस्पेस सॉल्यूशंस मुहैया कराने वाली बेंगलुरु की कंपनी इंडीक्यूब स्पेसेज लिमिटेड जल्द ही अपना ₹700 करोड़ का इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) लाने वाली है. IPO में ₹650 करोड़ के फ्रेश इश्यू और प्रमोटर्स के 21,09,704 इक्विटी शेयरों के ऑफर फॉर सेल (OFS) की पेशकश होगी. कंपनी ने आईपीओ का प्राइस बैंड तय कर दिया है. ऐसे में निवेशकों के पास कमाई का मौका हो सकता है.
कितना है प्राइस बैंड?
IndiQube Spaces ने IPO का प्राइस बैंड ₹225 से ₹237 प्रति शेयर तय किया है, जिसकी फेस वैल्यू ₹1 है. कंपनी आईपीओ से जुटाए ₹462.6 करोड़ का उपयोग नए सेंटर्स स्थापित करने, ₹93 करोड़ कर्ज चुकाने, और शेष राशि सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्यों पर खर्च करेगी.
कितने लॉट के लिए लगा सकेंगे बोली?
इंडीक्यूब स्पेसेज का IPO का लॉट साइज 63 शेयरों का है. निवेशक न्यूनतम 63 और इसके मल्टीपल में आवेदन कर सकते हैंं. वहीं आईपीओ में 75% हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB), 15% नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII), और 10% रिटेल निवेशकों के लिए आरक्षित है. जबकि कर्मचारियों के लिए ₹15 मिलियन तक के शेयर आरक्षित किए गए हैं.
IPO से जुड़ी डिटेल्स
- IPO खुलने की तारीख: 23 जुलाई, 2025
- IPO बंद होने की तारीख: 25 जुलाई, 2025
- एंकर निवेशकों के लिए शेयर आवंटन: 22 जुलाई, 2025
- शेयर आवंटन फाइनल: 28 जुलाई, 2025
- रिफंड शुरू: 29 जुलाई, 2025
- डीमैट खातों में शेयर क्रेडिट: 29 जुलाई, 2025
- लिस्टिंग की तारीख: 30 जुलाई, 2025 (BSE और NSE पर)
यह भी पढ़ें: इन 5 लार्जकैप स्टॉक्स पर FII ने दिखाया भरोसा, लगाया बड़ा दांव, क्या Waaree और IREDA जैसे शेयर फिर भरेंगे फर्राटा
कंपनी का कारोबार
2015 में स्थापित इंडीक्यूब स्पेसेज लिमिटेड टेक्नोलॉजी-संचालित, सस्टेनेबल, और मैनेज्ड वर्कस्पेस सॉल्यूशंस देती है, जो पारंपरिक ऑफिस अनुभव को बदल रही है. यह कंपनी कॉरपोरेट हब्स से लेकर छोटे ब्रांच ऑफिस तक, आधुनिक इंटीरियर्स, सुविधाओं, और वैल्यू-एडेड सर्विसेज के साथ कर्मचारियों का अनुभव बेहतर बनाती है. इंडीक्यूब B2B और B2C दोनों के लिए प्लग-एंड-प्ले ऑफिस सॉल्यूशंस मुहैया करती है, जिसमें वर्कस्पेस डिजाइन, मेंटेनेंस, और टेक्नोलॉजी-सपोर्टेड सर्विसेज शामिल हैं. 31 मार्च, 2025 तक, इंडीक्यूब 15 शहरों में 115 सेंटर्स का संचालन करती है, जिसमें 105 ऑपरेशनल सेंटर्स और 10 लेटर ऑफ इंटेंट वाले सेंटर्स शामिल हैं.
कौन हैं क्लाइंट्स?
कंपनी के 769 क्लाइंट्स में 44% ग्लोबल कैपेबिलिटी सेंटर्स हैं और 63% ऑक्यूपाइड एरिया 300 से ज्यादा सीट्स वाले क्लाइंट्स से आता है. इसके प्रमुख क्लाइंट्स में Myntra, Zerodha, NoBroker, upGrad, Siemens, Juspay, Perfios, Moglix, और Narayana Health शामिल हैं. मार्च 2023 से मार्च 2025 तक कंपनी ने 41 नए प्रॉपर्टी जोड़े और 5 नए शहरों में विस्तार किया.