TSC India IPO: ट्रैवल कंपनी लाएगी IPO, जुटाएगी 25.89 करोड़ रुपये, जानें ओपनिंग डेट और प्राइस बैंड
पंजाब की ट्रैवल कंपनी TSC इंडिया का IPO 23 जुलाई को शुरू होगा. इसके साथ सावी इन्फ्रा, स्वास्तिका कास्टल और मोनार्क सर्वेयर्स के IPO भी आएंगे. TSC इंडिया 2003 में शुरू हुई थी, ये कंपनी हवाई टिकट बेचने की सेवा देती है. यह मुख्य रूप से बी2बी और कॉर्पोरेट ग्राहकों के लिए काम करती है. यह एयरलाइंस और ट्रैवल एजेंट्स के साथ मिलकर सेवाएं देती है.
TSC India IPO: पंजाब की ट्रैवल कंपनी TSC इंडिया का IPO 23 जुलाई को शुरू होगा. इसके साथ सावी इन्फ्रा, स्वास्तिका कास्टल और मोनार्क सर्वेयर्स के IPO भी आएंगे. TSC इंडिया का IPO 25 जुलाई को बंद होगा. शेयरों का आवंटन 28 जुलाई तक पूरा होगा, और शेयर 30 जुलाई से NSE पर ट्रेडिंग शुरू करेंगे. कंपनी ने शेयर की कीमत 68 से 70 रुपये के बीच रखी है. इस आईपीओ से कंपनी 36.98 लाख शेयर बेचकर 25.89 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है. यह पूरी तरह से नया शेयर इश्यू है.
TSC इंडिया 2003 में शुरू हुई थी, ये कंपनी हवाई टिकट बेचने की सेवा देती है. यह मुख्य रूप से बी2बी और कॉर्पोरेट ग्राहकों के लिए काम करती है. यह एयरलाइंस और ट्रैवल एजेंट्स के साथ मिलकर सेवाएं देती है. कंपनी आईपीओ से मिलने वाले 22 करोड़ रुपये अपने रोजमर्रा के खर्चों (वर्किंग कैपिटल) के लिए इस्तेमाल करेगी. बाकी पैसा सामान्य कॉर्पोरेट जरूरतों और आईपीओ से जुड़े खर्चों पर जाएगा.
ये भी पढ़े: न विक्की कौशल की ‘छावा’… न आमिर की ‘सितारे जमीन पर’, 2025 में बड़ी हिट ये फिल्म; 1200% अधिक कमाया मुनाफा
Deatils | जानकारी |
---|---|
आईपीओ की तारीख | 23 जुलाई 2025 से 25 जुलाई 2025 |
लिस्टिंग की तारीख | अभी तय नहीं |
फेस वैल्यू | ₹10 |
आईपीओ की कीमत | ₹68 से ₹70 प्रति शेयर |
लॉट साइज | 2,000 शेयर |
इश्यू का प्रकार | नया शेयर इश्यू |
कुल शेयर | 36,98,000 शेयर (₹25.89 करोड़) |
मार्केट मेकर के लिए | 1,86,000 शेयर (₹1 करोड़) |
पब्लिक के लिए शेयर | 35,12,000 शेयर (₹24.58 करोड़) |
इश्यू का तरीका | बुकबिल्डिंग आईपीओ |
लिस्टिंग | NSE BSE |
Share Holding Pre Issue | 1,03,50,000 शेयर |
Share Holding Post Issue | 1,40,48,000 शेयर |
ये भी पढ़े: HCL Tech के शेयरों में गिरावट, MOSL और Centrum ने बताया कैसी है सेहत, जानें क्या करें-Buy, Sell या Hold
TSC इंडिया की ज्यादातर कमाई (87%) जलंधर से आती है. बाकी कमाई अहमदाबाद, जयपुर, चंडीगढ़, लखनऊ, दिल्ली और पुणे जैसे शहरों से होती है. इस कंपनी का कोई ऐसा प्रतिद्वंद्वी नहीं है जो शेयर बाजार में लिस्टेड हो. एक्सपर्ट ग्लोबल कंसल्टेंट्स इस आईपीओ का बुक रनिंग लीड मैनेजर है.
ये भी पढ़े: Samsung Z Fold 7 vs Vivo X Fold 5: कौन है बेहतर; जानें कीमत, कैमरा और बैटरी में कौन किस पर भारी