Nisus Finance Services IPO का आज होगा अलॉटमेंट, ऐसे चेक करें स्टेटस और देखें GMP का हाल
Nisus Finance Services SME IPO का 9 दिसंबर यानी आज अलॉटमेंट है. दांव लगाने वाले निवेशक बीएसई और आईपीओ के आधिकारिक रजिस्ट्रार की वेबसाइट पर स्टेटस आसानी से चेक कर सकते हैं.
निसस फाइनेंस सर्विसेज कंपनी लिमिटेड के आईपीओ को सब्सक्रिप्शन के दौरान निवेशकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिला. बोली के अंतिम दिन निसस फाइनेंस के आईपीओ को 192.29 गुना सब्सक्राइब किया गया. आज यानी 9 दिसंबर को आईपीओ का अलॉटमेंट है. तो आपको शेयर मिले या नहीं और इसका जीएमपी क्या दे रहा है संकेत यहां चेक करें.
कितना हुआ था सब्सक्राइब?
ट्रैकिंग साइट चित्तौरगढ़ के मुताबिक निसस फाइनेंस सर्विसेज का आईपीओ को आखिरी दिन विभिन्न श्रेणियों के निवेशकों ने 42,05,600 शेयरों के मुकाबले 80,87,00,800 शेयरों के लिए आवेदन किया था, जिनमें से एनआईआई का कोटा 451.21 गुना सब्सक्राइब हुआ, जबकि खुदरा निवेशकों की कैटेगरी का हिस्सा 139.78 गुना सब्सक्राइब हुआ. जबकि योग्य संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबी) ने इस श्रेणी के लिए रिजर्व कोटे में 93.84 गुना सब्सक्राइब हुआ. वहीं कर्मचारियों का कोटा 0.90% सब्सक्राइब हुआ. बता दें कर्मचारियों ने ऑफर पर सेल में 24,000 शेयरों के मुकाबले 21,600 शेयरों के लिए आवेदन किया था.
BSE पर कैसे चेक करें अलॉटमेंट स्टेटस?
- निसस फाइनेंस सर्विसेज आईपीओ का बीएसई पर स्टेटस चेक करने के लिए इसकी आधिकारिक वेबसाइट https://www.bseindia.com/investors/appli_check.aspx पर जाएं.
- इससे एप्लीकेशन स्टेटस पेज खुल जाएगा, यहां इक्विटी चुनें.
- अब इश्यू नेम में ‘निसस फाइनेंस सर्विसेज कंपनी लिमिटेड’ चुनें.
- अब अपना आईपीओ एप्लीकेशन नंबर या पैन विवरण दर्ज करें.
- आखिर मेंं ‘मैं रोबोट नहीं हूं’ बॉक्स पर चेक करें अलॉटमेंट स्टेटस का विवरण देखने के लिए सबमिट बटन पर क्लिक करें.
रजिस्ट्रार की वेबसाइट पर कैसे देखें स्टेटस?
- आईपीओ के रजिस्ट्रार स्काईलाइन फाइनेंशियल सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड की आधिकारिक वेबसाइट पर भी अलॉटमेंट स्टेटस देखा जा सकता है.
- इसके लिए इसकी आधिकारिक वेबसाइट https://www.skylinerta.com/ipo.php पर जाएं.
- यहां चेक एप्लीकेशन स्टेटस ड्रॉपडाउन मेनू के तहत, निसस फाइनेंस सर्विसेज कंपनी लिमिटेड चुनें. अब DPID/क्लाइंट ID, एप्लीकेशन नंबर या PAN में से किसी विकल्प को चुनें.
- अपने चयन के अनुसार उसका विवरण दर्ज करें और अलॉटमेंट स्टेटस देखने के लिए सर्च पर क्लिक करें.
कितना है लेटेस्ट GMP?
इन्वेस्टरगेन के अनुसार, 9 दिसंबर को सुबह 5:08 बजे तक निसस फाइनेंस सर्विसेज IPO का ग्रे मार्केट प्रीमियम (IPO) 115 रुपये था. यह 295 रुपये प्रति शेयर लिस्ट हो सकता है. यह 63.89% के प्रीमियम पर की लिस्टिंग को दर्शा रहा है.
यह भी पढ़ें: विशाल मेगा मार्ट के IPO में कितना है दम, GMP भर रहा उड़ान, साल में कितना पैसा कमाती है कंपनी?
IPO से जुड़ी जरूरी बातें
निसस फाइनेंस सर्विसेज आईपीओ का प्राइस बैंड 170 रुपये से 180 रुपये प्रति शेयर के बीच तय किया गया है. स्काईलाइन फाइनेंशियल सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड इस इश्यू के लिए रजिस्ट्रार है, जबकि बीलाइन कैपिटल एडवाइजर्स प्राइवेट लिमिटेड को बुक-रनिंग लीड मैनेजर नियुक्त किया गया है. आईपीओ के 11 दिसंबर को बीएसई एसएमई प्लेटफॉर्म पर लिस्ट होने की उम्मीद है.