NSDL IPO Unlisted vs GMP: एंट्री से पहले निवेशकों को झटका, अनलिस्‍टेड से कम पर प्राइस बैंड तय, क्‍या HDB जैसा होगा हाल

नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड (NSDL) का IPO 30 जुलाई से सब्‍सक्रिप्‍शन के लिए खुलने वाला है. कंपनी ने इसका प्राइस बैंड भी तय कर दिया है. मगर ये अनलिस्‍टेड मार्केट के मुकाबले कम है, ऐसे में निवेशकों की उम्‍मीद को झटका लग सकता है. तो ग्रे मार्केट प्रीमियम का क्‍या है हाल, जानें पूरी डिटेल.

NSDL Image Credit: money9

NSDL IPO: नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड (NSDL) के पब्लिक ऑफर (IPO) का इंतजार आखिरकार खत्‍म होने वाला है. यह IPO 30 जुलाई से शेयर बाजार में एंट्री करेगा. इसे 1 अगस्त तक सब्‍सक्राइब किया जा सकेगा. कंपनी ने शेयरों का प्राइस बैंड भी तय कर दिया है. मगर एंट्री से पहले NSDL IPO ने निवेशकों को झटका दिया है, क्‍योंकि अनलिस्‍टेड मार्केट में सुर्खियां बंटोरने वाले इस आईपीओ का प्राइस बैंड असल में कम तय हुआ है. निवेशकों को उम्‍मीद थी कि इसका प्राइस बैंड ज्यादा होगा, लेकिन अनलिस्‍टेड मार्केट से लो पर शेयरों की कीमत तय होने से इसका हाल HDB फाइनेंशियल सर्विसेज जैसा नजर आ रहा है. वहीं ग्रे मार्केट में इसके GMP का क्‍या हाल है आइए इस पर भी नजर डालते हैं.

कितना तय हुआ प्राइस बैंड?

कंपनी ने अपने शेयरों की कीमत 760 से 800 रुपये प्रति शेयर तय की है, जिसकी फेस वैल्यू 2 रुपये है. यह पूरी तरह से ऑफर-फॉर-सेल (OFS) है, जिसमें मौजूदा शेयरधारक 5.01 करोड़ शेयर बेचेंगे. NSDL के आईपीओ का प्राइस बैंड तय होने से निवेशकों को झटका लगा है, क्‍योंकि अनलिस्‍टेड मार्केट में ये अभी 1025 रुपये पर ट्रेड कर रहा है, जबकि असलियत में इसका प्राइस बैंड 760 से 800 के बीच है, यानी ये अनलिस्‍टेड मार्केट से कम कीमत पर है. इसका हाल भी कुछ समय पहले बाजार में आए HDB फाइनेंशियल सर्विसेज की तरह हो रहा है. अनलिस्‍टेड मार्केट में इसके शेयरों की कीमत 1225 रुपये थी, जबकि हकीकत में इसका प्राइस बैंड 700 से 740 रुपये तय हुआ था.

अनलिस्‍टेड मार्केट में हलचल

शेयर बाजार में NSDL का आईपीओ भले ही जुलाई के आखिर में लॉन्‍च होगा, लेकिन अन‍लिस्‍टेड मार्केट में ये पहले से ही सुर्खियां बंटोर रहा है. NSDL के अनलिस्‍टेड शेयर की कीमत अभी 1025 रुपये है. हालांकि एचडीबी की लिस्टिंग के बाद से लोगों का जोश थोड़ा कम हुआ है, जिसकी वजह से एनएसडीएल के अनलिस्‍टेड शेयरों की कीमतों में एक महीने में 16 फीसदी से ज्‍यादा की गिरावट आई है, लेकिन पिछले एक महीने में इसने 1025 फीसदी तक का रिटर्न दिया है.

ग्रे मार्केट में तेजी

NSDL IPO के खुलने की तारीख तय होते ही अनलिस्‍टेड मार्केट में भी हलचल देखने को मिली. इंवेस्‍टरगेन के मुताबिक 23 जुलाई तक जहां इसके आईपीओ का GMP यानी ग्रे मार्केट प्रीमियम 165 रुपये था, वहीं 24 जुलाई की रात 11:37 बजे तक यह बढ़कर 167 रुपये पहुंच गया. वहीं 21 जुलाई को इसका GMP 152 रुपये था.

कौन कितने बेच रहा शेयर?

ऑफर फॉर सेल के तहत OFS में IDBI बैंक, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE), स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) और HDFC बैंक जैसे बड़े नाम अपने शेयर बेच रहे हैं. IDBI बैंक 2.22 करोड़ शेयर, NSE 1.80 करोड़ शेयर, SBI 40 लाख शेयर और HDFC बैंक 20 लाख शेयर बेचेगा. वर्तमान में IDBI बैंक की NSDL में 26.01% हिस्सेदारी है, जबकि NSE के पास 24% और HDFC बैंक के पास 7.95% हिस्सा है. इस IPO के तहत कोई नया शेयर जारी नहीं होगा.

कब और कहां होंगे लिस्‍ट?

NSDL के शेयर 6 अगस्त 2025 को BSE और NSE पर लिस्ट होंगे. इससे पहले 29 जुलाई को एंकर निवेशकों के लिए बोली खुलेगी. इस इश्यू के लिए ICICI सिक्योरिटीज, HDFC सिक्योरिटीज, Axis कैपिटल, SBI कैपिटल मार्केट्स जैसे बड़े नाम बुक-रनिंग लीड मैनेजर हैं, जबकि MUFG इंटाइम इंडिया रजिस्ट्रार है.

यह भी पढ़ें: हीरो मोटोकॉर्प ने शेयरधारकों को दिया 3250% डिविडेंड का तोहफा, शेयर हुए रॉकेट, आज है अहम तारीख

कमाई का भी देखें हाल

NSDL की फाइनेंशियल ग्रोथ पर नजर डालें तो FY25 में कंपनी की कुल आय 731.40 करोड़ रुपये रही, जो पिछले साल की तुलना में 28% ज्यादा है. वहीं, नेट प्रॉफिट 24.6% बढ़कर 321.60 करोड़ रुपये हो गया. कंपनी का अनुमानित मार्केट कैप 18,000 से 20,500 करोड़ रुपये के बीच है.

देश का सबसे बड़ा डिपॉजिटरी

NSDL भारत का सबसे बड़ा डिपॉजिटरी है, जो 51.1 ट्रिलियन रुपये से अधिक की सिक्योरिटीज को कस्टडी में रखता है और 4 करोड़ से ज्यादा निवेशक खातों को संभालता है. इसकी स्‍थापना 1996 में हुई थी. यह इलेक्ट्रॉनिक रूप से सिक्योरिटीज के अलॉटमेंट और ओनरशिप ट्रांसफर का रिकॉर्ड रखता है. NSDL की मार्केट हिस्सेदारी और डीमैट सेटलमेंट में यह नंबर वन है.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.