NSDL IPO से पहले HDFC बैंक का बड़ा धमाका, मिला 702% रिटर्न, जानें कैसे

NSDL का IPO 30 जुलाई को खुलेगा, लेकिन उससे पहले HDFC बैंक ने बड़ा धमाका कर दिया! HDFC बैंक ने ये शेयर औसतन 108.29 रुपये प्रति शेयर की कीमत पर खरीदे थे. अब IPO में शेयर की कीमत 760-800 रुपये के बीच है. इस कीमत पर HDFC बैंक को 702 फीसदी का मुनाफा हुआ है. पिछले एक साल में NSDL के शेयर अनलिस्टेड मार्केट में काफी डिमांड में थे.

NSDL IPO से पहले HDFC बैंक का बड़ा धमाका Image Credit: Money 9

NSDL IPO: NSDL (नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड) का IPO 30 जुलाई को खुलेगा, लेकिन उससे पहले HDFC बैंक ने बड़ा धमाका कर दिया! बैंक ने अपनी 1 फीसदी हिस्सेदारी बेचकर 702 फीसदी रिटर्न कमाया, यानी 161 करोड़ का मुनाफा. 1 फीसदी हिस्सेदारी बेचने के बाद अब HDFC बैंक के पास 7.95 फीसदी हिस्सेदारी बची है. यह 4,012 करोड़ रुपये का IPO पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल (OFS) है. इसमें मौजूदा शेयरहोल्डर अपने शेयर बेचेंगे. इसमें HDFC बैंक, NSE, IDBI बैंक और अन्य बड़े शेयरहोल्डर शामिल हैं.

अनलिस्टेड मार्केट में क्या है हाल

HDFC बैंक ने ये शेयर औसतन 108.29 रुपये प्रति शेयर की कीमत पर खरीदे थे. अब IPO में शेयर की कीमत 760-800 रुपये के बीच है. इस कीमत पर HDFC बैंक को 702 फीसदी का मुनाफा हुआ है. पिछले एक साल में NSDL के शेयर अनलिस्टेड मार्केट में काफी डिमांड में थे. HDFC बैंक जैसे बड़े संस्थानों ने इस दौरान शेयर बेचे. कोटक महिंद्रा लाइफ इंश्योरेंस ने भी अपनी 2.97 फीसदी हिस्सेदारी कम की, हालांकि वह IPO में शेयर नहीं बेच रहा. अनलिस्टेड मार्केट में NSDL के शेयर की कीमत 800 से 1,200 रुपये के बीच रही और अभी यह लगभग 1,000 रुपये है.

ग्रे मार्केट

IPO की कीमत अनलिस्टेड मार्केट की कीमत से 200 रुपये कम है, लेकिन ग्रे मार्केट में 169 रुपये का प्रीमियम है. इसका मतलब है कि लिस्टिंग के समय शेयर की कीमत अनलिस्टेड मार्केट की कीमत के आसपास हो सकती है. NSDL के डीमैट खातों की कुल वैल्यू 464 लाख करोड़ रुपये है, जबकि इसका कॉम्पीटिटर CSDL (सेंट्रल डिपॉजिटरी सर्विसेज लिमिटेड) 70.5 लाख करोड़ रुपये की वैल्यू रखता है. NSDL की मजबूत स्थिति और रिटेल निवेशकों का उत्साह दिखाता है कि लोग कैपिटल मार्केट की कंपनियों में निवेश को लेकर उत्साहित हैं.

NSDL के IPO में सबसे ज्यादा शेयर बेचने वाले शेयरधारकों में ये है शामिल

NSDL का IPO 30 जुलाई को खुलेगा और 1 अगस्त को बंद होगा. एंकर निवेशक 29 जुलाई को बोली लगा पाएंगे. इसमें काई नए शेयर जारी नहीं किए जाएंगे. आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज, एक्सिस कैपिटल, एचएसबीसी सिक्योरिटीज एंड कैपिटल मार्केट्स (इंडिया), आईडीबीआई कैपिटल मार्केट्स एंड सिक्योरिटीज, मोतीलाल ओसवाल इन्वेस्टमेंट एडवाइजर्स और एसबीआई कैपिटल मार्केट्स इस इश्यू के प्रबंधक हैं. इसके शेयर 6 अगस्त को बाजार में लिस्ट हो सकते हैं.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.

ये भी पढ़े: खराब प्रदर्शन के बावजूद इन 4 रेलवे स्टॉक्स में दिख रहा है दम, 60% डिस्काउंट पर कर रहे ट्रेड; ऑर्डर बुक समेत इन पर डालें नजर