अमेरिका-यूरोप-मिडिल ईस्ट तक फैला है इस टेक कंपनी का साम्राज्य, IPO से अब जुटाएगी 1020 करोड़; जानें डिटेल्स

वीडियो स्ट्रीमिंग और डिजिटल ब्रॉडकास्टिंग की दुनिया में एक भारतीय कंपनी लगातार वैश्विक पहचान बना रही है. तकनीक और कंटेंट डिस्ट्रीब्यूशन के क्षेत्र में इसकी मौजूदगी बड़ी कंपनियों के साथ देखी गई है. अब यह कंपनी एक बड़ा कदम उठाने जा रही है, जिसकी चर्चा निवेश जगत में तेज हो गई है.

Tech कंपनी का धमाकेदार IPO आने वाला है Image Credit: FreePik

Upcoming IPO: क्लाउड पर टीवी चैनलों और वीडियो कंटेंट को चलाने की तकनीक देने वाली कंपनी Amagi Media Labs अब शेयर बाजार में कदम रखने जा रही है. बेंगलुरु की इस SaaS (Software as a Service) कंपनी ने भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI) के पास अपना ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) दाखिल कर दिया है. कंपनी का टारगेट है आईपीओ (IPO) के जरिए अच्छा-खासा फंड जुटाना और आने वाले वक्त में अपने क्लाउड प्लेटफॉर्म को और मजबूत बनाना. कंपनी क्लाउड आधारित सॉफ्टवेयर के जरिए वीडियो कंटेंट डिलीवरी और विज्ञापन समाधानों की सेवा देती है और वैश्विक स्तर पर कई मीडिया संस्थानों के साथ काम करती है.

कितना जुटाएगी कंपनी, कहां होगा इस्तेमाल?

Amagi के प्रस्तावित आईपीओ में 1020 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए जाएंगे, जबकि 3.41 करोड़ शेयर पुराने निवेशकों के जरिए Offer For Sale (OFS) के तहत बेचे जाएंगे. इसमें PI Opportunities Fund I और II, Norwest Venture Partners, Accel India और कुछ अन्य शेयरहोल्डर अपने हिस्से का स्टेक बेचेंगे.

कंपनी 204 करोड़ रुपये तक का pre-IPO placement भी कर सकती है. अगर ऐसा हुआ, तो ताजा शेयरों की संख्या में कटौती हो सकती है. ताजा इश्यू से मिलने वाले पैसे में से 667 करोड़ रुपये का इस्तेमाल कंपनी अपनी क्लाउड तकनीक और इन्फ्रास्ट्रक्चर में निवेश करने में करेगी. साथ ही कंपनी कुछ अधिग्रहण भी कर सकती है और सामान्य कॉर्पोरेट खर्चों में भी इसका इस्तेमाल किया जाएगा.

क्या काम करती है Amagi?

Amagi एक सॉफ्टवेयर-एज-अ-सर्विस (SaaS) मॉडल पर आधारित कंपनी है, जो मीडिया कंपनियों को कंटेंट के प्रोडक्शन, डिस्ट्रीब्यूशन और एडवर्टाइजिंग सॉल्यूशन मुहैया कराती है. इसके जरिए लाइव रिमोट प्रोडक्शन, विज्ञापन निर्णय प्रक्रिया का स्वचालन, चैनल प्लेआउट और कंटेंट सिंडिकेशन जैसे काम किए जाते हैं.

कंपनी का दावा है कि वह 45 प्रतिशत टॉप 50 वैश्विक मीडिया कंपनियों के साथ काम करती है. फिलहाल Amagi 7000 से अधिक चैनल डिलीवरीज, 500000 घंटे से अधिक वीडियो प्रोसेसिंग और 26 अरब से अधिक विज्ञापन इम्प्रेशन्स के आंकड़े पेश कर चुकी है. बेंगलुरु में मुख्यालय होने के साथ-साथ इसकी टीमें अमेरिका, यूरोप, मिडल ईस्ट और एशिया पैसिफिक में भी काम करती हैं.

आसान भाषा में कहें तो, Amagi एक SaaS कंपनी है जो मीडिया कंपनियों को क्लाउड आधारित तकनीक के जरिए कंटेंट अपलोड और डिलीवरी की सुविधा देती है. यानी अब टीवी पर जो चैनल चलते हैं, वे क्लाउड से सीधे स्मार्टफोन, ऐप और स्मार्ट टीवी पर पहुंचते हैं. Amagi इस तकनीक को आसान और किफायती बनाती है. कंपनी के तीन प्रमुख बिजनेस वर्टिकल हैं:

यह भी पढ़ें: 3 दिन में 1660 रुपये तक टूटा सोना, कोलकाता में मिल रहा सबसे सस्ता; देखें आपके शहर में आज क्या है रेट

तेजी से बढ़ रहा है बिजनेस

Amagi ने FY25 में 1,162 करोड़ रुपये का राजस्व कमाया है, जो FY23 से अब तक 31 फीसदी की वार्षिक वृद्धि दर (CAGR) दिखाता है. कंपनी 50 में से 45 टॉप मीडिया कंपनियों के साथ काम करती है. इस आईपीओ को संभालने के लिए Kotak, Citi, Goldman Sachs, IIFL और Avendus जैसे बड़े नाम जुड़े हैं. कंपनी के शेयर BSE और NSE पर लिस्ट होंगे.