NSDL IPO से जमकर पैसा छापेंगे SBI, IDBI; ₹2 के शेयर पर मिलेंगे ₹800! 39,900% का महागिफ्ट; कतार में NSE भी

नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड (NSDL) का 4,000 करोड़ रुपये का IPO न केवल आम निवेशकों के लिए, बल्कि SBI, IDBI Bank, NSE और HDFC Bank जैसे संस्थागत निवेशकों के लिए भी जबरदस्त मुनाफा कमाने का मौका लेकर आया है. कुछ शेयरधारकों को इस IPO से 39,900 फीसदी तक का रिटर्न मिलने की उम्मीद है. जानें पूरी डिटेल.

NSDL आईपीओ Image Credit: @AI/Money9live

NSDL IPO and SBI NSE IDBI Return: नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड (NSDL) का आने वाला 4,000 करोड़ रुपये का IPO केवल निवेशक ही नहीं, कई बड़े इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स के लिए बंपर कमाई का मौका बन गया है. SBI, IDBI Bank, NSE, और HDFC Bank जैसी संस्थाएं इस ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए अपनी सालों पहले खरीदी हिस्सेदारी को बेचकर हजारों फीसदी का रिटर्न कमा रही हैं. आज हम आपको उन्हीं कुछ इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स की बात करने वाले हैं जिनका इस आईपीओ से सबसे ज्यादा मुनाफा होने वाला है.

किसकी होगी कितनी कमाई?

इस सूची में सबसे चौंकाने वाला मुनाफा SBI को हो सकता है. SBI ने NSDL के 40 लाख शेयर सिर्फ 2 रुपये प्रति शेयर की कीमत पर खरीदे थे. अब जब IPO का ऊपरी प्राइस बैंड 800 रुपये तय किया गया है, तो SBI को करीब 320 करोड़ रुपये की कमाई हो सकती है. आसान भाषा में कहें तो इश्यू से एसबीआई को तकरीबन 39,900 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है. उसी वैल्यूएशन पर IDBI Bank ने भी NSDL के शेयरों की खरीदारी की थी. उसने 2 रुपये प्रति शेयर के भाव पर 2.22 करोड़ शेयर लिए थे. अब इन्हें बेचकर वह 1,776 करोड़ रुपये कमाने जा रही है. उसकी कुल लागत सिर्फ 4.44 करोड़ रुपये थी लेकिन रिटर्न फिर वही, 39,900 फीसदी का.

15,000 फीसदी रिटर्न वाले भी!

इस लिस्ट में Union Bank of India का नाम भी शामिल है.UBI ने 5 लाख शेयर 5.20 रुपये के भाव पर खरीदे थे और अब उनसे 40 करोड़ रुपये मिलने की संभावना है. यानी लागत सिर्फ 26 लाख रुपये थी. इस आधार पर UBI को भी तकरीबन 15,000 फीसदी का रिटर्न मिला. NSE (National Stock Exchange) ने NSDL में अपनी 24 फीसदी हिस्सेदारी औसतन 12.28 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से खरीदी थी. अब 1.8 करोड़ शेयर बेचने पर NSE को 1,418 करोड़ रुपये का मुनाफा होगा, यानी 6,415 फीसदी का रिटर्न.

और किसका नाम?

HDFC Bank, जिसने अपने 20.1 लाख शेयर 108.29 रुपये के भाव पर खरीदे थे, उन्हें बेचकर भी वह 139 करोड़ रुपये कमा सकता है यानी तकरीबन 638 फीसदी का रिटर्न. SUUTI (Specified Undertaking of the Unit Trust of India) भी इस लिस्ट में है, जो अपने 2 रुपये प्रति शेयर पर खरीदे गए 34.15 लाख शेयर बेचकर 273.2 करोड़ रुपये कमा सकती है, जबकि उसकी लागत केवल 68.3 लाख रुपये थी.

क्या है GMP और वैल्यूएशन का हाल?

NSDL के IPO के ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) में थोड़ी गिरावट आई है. 24 जुलाई तक 167 रुपये पर ट्रेड करने वाला जीएमपी आज, 26 जुलाई को गिरकर 136 रुपये पर आ चुका है. मौजूदा GMP के मुताबिक कंपनी की लिस्टिंग 17 फीसदी की मुनाफे के साथ हो सकती है. यानी लिस्टिंग के साथ निवेशकों को प्रति शेयर 136 रुपये का फायदा हो सकता है, इश्यू की लिस्टिंग 936 रुपये पर हो सकती है. 800 रुपये के प्राइस बैंड पर NSDL का P/E रेशियो 46.6 है, जो उसके कॉम्पटीटर CDSL (P/E: 66.6) से कम है. इससे यह भी संकेत मिलता है कि लिस्टिंग के बाद भी स्टॉक में ऊपर जाने की गुंजाइश है.

क्या है ब्रोकरेज की राय?

इस इश्यू को लेकर SBI Securities और Axis Capital ने IPO रिव्यू नोट जारी किया है. उसमें ब्रोकरेज ने इश्यू को लेकर कई जानकारी साझा की है. रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी के रेवेन्यू और प्रॉफिट में लगातार इजाफा हो रहा है. पिछले तीन सालों में कंपनी का रेवेन्यू 1,022 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,420.1 करोड़ रुपये हो गया. 

अपनी हिस्सेदारी क्यों बेच रहे ये संस्थान?

यह बिक्री केवल मुनाफे के लिए नहीं हो रही है. SEBI के रेगुलेशन के मुताबिक, कोई भी संस्थान NSDL में 15 फीसदी से ज्यादा हिस्सेदारी नहीं रख सकता. IDBI Bank (26.10 फीसदी) और NSE (24 फीसदी) को अपनी हिस्सेदारी कम करनी है, इसलिए वे इस IPO के जरिए हिस्सेदारी बेच रहे हैं.

ये भी पढ़ें- आ रहा IPO का तूफान! अगले हफ्ते 13 कंपनियों की होगी एंट्री, जुटेंगे 7300 करोड़ रुपये से ज्यादा; हो जाएं तैयार

डिस्क्लेमर: इस खबर में GMP संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.