76 देशों में पैर जमाने के बाद, अब भारत में IPO! आशीष कचोलिया और समारा कैपिटल वाली SMT ने फाइल किया DRHP

Sahajanand Medical Technologies ने SEBI के पास IPO के लिए DRHP फाइल कर दिया है. यह पूरी तरह से OFS आधारित IPO है, जिसमें समारा कैपिटल, कोटक प्री-IPO फंड, NHPEA स्पार्कल, और आशीष कचोलिया जैसे बड़े निवेशक अपनी हिस्सेदारी बेचेंगे. कंपनी भारत में ड्रग एल्यूटिंग स्टेंट बाजार की 25 फीसदी हिस्सेदारी के साथ अग्रणी है.

आईपीओ के लिए फाइल किया DRHP Image Credit: @AI/Money9live

Sahajanand Medical Technologies Files DRHP IPO: मेडिकल डिवाइस बनाने वाली कंपनी Sahajanand Medical Technologies Ltd. (SMT) ने अपना ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) सेबी के पास फाइल कर दिया है. कंपनी अपने शुरुआती पब्लिक ऑफर (IPO) के जरिए फंड जुटाने जा रही है. इस IPO में कोई फ्रेश इश्यू नहीं होगा, बल्कि यह पूरी तरह से 27,644,231 इक्विटी शेयरों की ऑफर फॉर सेल (OFS) के रूप में आएगा. यानी निवेशक कंपनी के प्रमोटर्स और मौजूदा शेयरहोल्डर्स की हिस्सेदारी खरीदेगे.

कौन बेच रहा है शेयर?

इस ऑफर फॉर सेल में कई बड़े निवेशक और संस्थान अपनी हिस्सेदारी बेच रहे हैं. प्रमुख शेयरधारकों में समारा कैपिटल, कोटक प्री-IPO अपॉर्च्युनिटी फंड, NHPEA स्पार्कल होल्डिंग, प्लूटस वेल्थ मैनेजमेंट, और मशहूर निवेशक आशीष कचोलिया का नाम शामिल है. OFS के जरिये  कौन कितनी हिस्सेदारी की कर रहा बिक्री-

कर्मचारियों को भी मिलेगा मौका

IPO में कर्मचारियों के लिए विशेष कोटा रखा गया है जिसमें उन्हें छूट भी दी जाएगी. साथ ही, बुक बिल्डिंग प्रोसेस के तहत कुल इश्यू में 50 फीसदी हिस्सेदारी क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIBs) को, 15 फीसदी गैर-संस्थागत निवेशकों (NIIs) को और 35 फीसदी रिटेल निवेशकों को आवंटित की जाएगी.

पहले भी फाइल कर चुकी है DRHP

सितंबर 2021 में, सहजानंद मेडिकल टेक्नोलॉजीज (SMT) ने पहली बार अपने आईपीओ के लिए ड्राफ्ट पेपर्स फाइल किए थे. उस समय कंपनी 1,500 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही थी. इसमें से 410.33 करोड़ रुपये के नए शेयर (फ्रेश इश्यू) जारी होने थे, और 1,089.67 करोड़ रुपये के शेयर प्रमोटर्स और निवेशकों द्वारा बेचे जाने थे (OFS). दिसंबर 2021 में SEBI ने इस आईपीओ को मंजूरी भी दे दी थी, लेकिन कंपनी उस अनुमति के एक साल के भीतर ऑफर लॉन्च नहीं कर पाई, इसलिए वह आईपीओ आगे नहीं बढ़ सका.

SMT क्या करती है?

SMT एक क्लास III और C/D कैटेगरी की मेडिकल डिवाइस कंपनी है, जो भारत और दुनियाभर में कार्डियोवैस्कुलर और स्ट्रक्चरल हार्ट ट्रीटमेंट से जुड़े एडवांस्ड इक्वीपमेंट बनाती है. साल 2001 में धीरजलाल कोटाडिया ने इसकी शुरुआत की थी. आज यह कंपनी 76 देशों में मौजूद है और भारत के ड्रग एल्यूटिंग स्टेंट (DES) मार्केट में 25 फीसदी की हिस्सेदारी के साथ टॉप पर है. कंपनी के पोर्टफोलियो में शामिल हैं:

SMT का दमदार प्रदर्शन

वित्त वर्ष 2025 में कंपनी की आय 1,024.88 करोड़ रुपये रही, जो कि पिछले साल 901.60 करोड़ रुपये थी. यानी कंपनी की टॉपलाइन में 13.67 फीसदी की ग्रोथ दर्ज की गई.
जहां पिछले साल कंपनी को 7.35 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था, वहीं इस साल 25.15 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है. यह मुनाफा मुख्य रूप से यूरोप और दूसरे देशों में डिवाइसेज की बिक्री में इजाफा होने से हुआ है.

लीड मैनेजर और लिस्टिंग की प्लानिंग

इस IPO के बुक रनिंग लीड मैनेजर्स हैं Motilal Oswal Investment Advisors, Avendus Capital, HSBC Securities और Nuvama Wealth Management है. वहीं, IPO का रजिस्ट्रार MUFG Intime India को नियुक्त किया गया है. IPO के बाद SMT के शेयर NSE और BSE पर लिस्ट होंगे.

ये भी पढ़ें- NSDL IPO से जमकर पैसा छापेंगे SBI, IDBI; ₹2 के शेयर पर मिलेंगे ₹800! 39,900% का महागिफ्ट; कतार में NSE भी