GNG Electronics IPO: आपने लगाया है दांव? 150 गुना सब्सक्रिप्शन के बाद कितना मिलने का है चांस, समझ लें अपना पूरा गणित
GNG Electronics IPO को निवेशकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है, जो 150 गुना से अधिक सब्सक्राइब हुआ. रिटेल, QIB और NII कैटेगरी में बंपर डिमांड देखी गई. ऐसे में रिटेल इनवेस्टर्स को अलॉटमेंट का चांस सिर्फ 2-3 फीसदी है. साथ ही QIB और NII में यह संभावना और भी कम है. IPO का अलॉटमेंट 28 जुलाई और लिस्टिंग 30 जुलाई को संभावित है.
GNG Electronics IPO: कई आईपीओ ऐसे होते हैं कि वो मार्केट में आते हैं और धूम मचा देते हैं. निवेशक भी उनमें जमकर खरीदारी करते हैं. ऐसा ही क्रेज इन दिनों GNG Electronics IPO में देखने को मिला. 460.43 करोड़ रुपये के आईपीओ में निवेशकों ने जमकर खरीदारी की है. ऐसे में निवेशकों की नजर अब इसके अलॉटमेंट और लिस्टिंग पर टिकी हुई है. निवेशक सोच रहे हैं कि उन्हें इस आईपीओ में शेयर मिलेगा या नहीं. हालांकि अगर आपने इस आईपीओ में निवेश किया है तो हम आपको बताएंगे कि इसमें शेयर मिलने के कितने चांस हैं. साथ ही जानेंगे कि इसका जीएमपी क्या है और कब इसकी लिस्टिंग होने वाली है.
कितना हुआ सब्सक्राइब
इस आईपीओ में निवेशकों ने जमकर खरीदारी की है. यह आईपीओ 150.21 गुना सब्सक्राइब हुआ है. रिटेल कटेगरी में 47.36 गुना, QIB कटेगरी में 266.21 गुना और NII कटेगरी में 226.44 गुना सब्सक्राइब हुआ है. सबसे ज्यादा दिलचस्पी QIB कटेगरी में देखने को मिली. रिटेल कटेगरी में 67,99,673 शेयर के मुकाबले 32,20,62,300 शेयरों की बोली मिली, QIB कटेगरी में 40,24,755 शेयर के मुकाबले 1,07,14,35,582 शेयर की बोली प्राप्त हुई जबकि NII कटेगरी में 19,42,764 शेयर के मुकाबले 51,31,69,587 शेयर की बोली प्राप्त हुई है.
कैटेगरी | प्रस्तावित शेयर | बोली प्राप्त शेयर | सब्सक्रिप्शन गुना (x) |
---|---|---|---|
रिटेल | 67,99,673 | 32,20,62,300 | 47.36x |
QIB | 40,24,755 | 1,07,14,35,582 | 266.21x |
NII | 19,42,764 | 51,31,69,587 | 226.44x |
कुल | 1,27,67,192 | 1,90,66,67,469 | 150.21x |
कितना फीसदी है मिलने का चांस
यह आईपीओ रिटेल कटेगरी में 47.36 गुना सब्सक्राइब हुआ है. ऐसे में खुदरा निवेशकों को अलॉट होने का चांस 2-3 फीसदी है, यानी हर 100 में से सिर्फ 2 से 3 निवेशकों को अलॉट होगा. वहीं यह आईपीओ QIB कटेगरी में 266.21 गुना सब्सक्राइब हुआ यानी इसमें QIB निवेशकों को अलॉटमेंट का चांस 0.37 फीसदी है. अगर सरल भाषा में समझें तो 270 निवेशकों में से एक को मिलने की संभावना है. साथ ही अगर NII कटेगरी की बात करें तो इसमें 226.44 गुना सब्सक्राइब हुआ है यानी इसमें अलॉटमेंट की संभावना 0.44 फीसदी है. मतलब अगर 227 निवेशकों में से एक को मिलने की संभावना है.
निवेशक वर्ग | सब्सक्रिप्शन (गुना में) | अलॉटमेंट संभावना | सरल भाषा में समझें |
---|---|---|---|
रिटेल (Retail) | 47.36x | 2-3 फीसदी | 100 आवेदकों में से 2-3 को मिलेगा |
QIB (संस्थागत निवेशक) | 266.21x | 0.37 फीसदी | 270 आवेदकों में से 1 को मिलेगा |
NII (गैर-संस्थागत निवेशक) | 226.44x | 0.44 फीसदी | 227 आवेदकों में से 1 को मिलेगा |
कब होगा अलॉटमेंट
GNG Electronics IPO सब्सक्रिप्शन के लिए 23 जुलाई को खुला था वहीं 25 जुलाई को बंद हो गया. इसमें आईपीओ का अलॉटमेंट 28 जुलाई को होने की संभावना है वहीं इसकी संभावित लिस्टिंग 30 जुलाई 2025 है. यह आईपीओ BSE, NSE पर लिस्ट होगा.
यह भी पढ़ें: LIC ने पोर्टफोलियो में किया बड़ा उलटफेर, HAL और BEL में की खरीदारी; Suzlon, Vedanta और Reliance Power से झाड़ा पल्ला
कैसा है जीएमपी का हाल
GNG Electronics IPO के जीएमपी में शनिवार को गिरावट आई है. investorgain.com के मुताबिक इसका जीएमपी 94 रुपये है, जिसे अंतिम बार 26 जुलाई को 06:57 PM पर अपडेट किया गया है. यह अपने प्राइस बैंड 237 रुपये के मुकाबले 331 रुपये पर लिस्ट हो सकती है. निवेशकों को 39.66 फीसदी की लिस्टिंग गेन मिलने की उम्मीद है.
डिस्क्लेमर: इस खबर में GMP संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.