NSE IPO: कब आएगा NSE का आईपीओ, आ गया बड़ा अपडेट, सेबी चेयरमैन ने कही ये बात
लंबे समय से एनएसई का आईपीओ मार्केट में लॉन्च होने की तैयारी में है, लेकिन अभी इसमें कुछ अड़चने हैं, तो कब तक यह आईपीओ बाजार में एंट्री लेगा इस बारे में सेबी चेयरमैन ने अपडेट दिया है.
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का आईपीओ इस साल के सबसे बड़े और बहुप्रतीक्षित लिस्टिंग में से एक है. निवेशक इसका लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं. इतना ही नहीं खुद एनएसई भी काफी वक्त से खुद को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर लिस्ट करने की कोशिश कर रहा है, लेकिन रेगुलेटरी अड़चनों ने इसके प्लान पर ब्रेक लगा रखा था. मगर इस सिलसिले में अब सेबी के चेयरमैन तुहिन कांता पांडे ने इस बारे में ताजा अपडेट दिया है.
सेबी चीफ तुहिन कांता पांडे ने कहा कि वो इस मामले को देखेंगे. उन्होंने कहा कि हम किसी खास कंपनी पर जवाब नहीं देते, लेकिन हां, वे जरूर देखेंगे कि इसमें क्या दिक्कतें हैं. साथ ही इस पर विचार करेंगे कि इसे कैसे आगे बढ़ाया जाए और क्या मुद्दे हैं. बता दें पिछले महीने ही एनएसई की वैल्यूएशन में जबरदस्त उछाल देखने को मिला था. 2024 में भारत के सबसे बड़े स्टॉक एक्सचेंज की वैल्यूएशन 201 प्रतिशत बढ़ गई है. मंगलवार को रिलीज हुई 2024 हुरुन इंडिया 500 लिस्ट के मुताबिक, अब एनएसई की वैल्यूएशन 4.7 लाख करोड़ रुपये हो गई है.
10 फीसदी हिस्सेदारी बेचने की तैयारी
पिछले साल एनएसई ने अपने पब्लिक इश्यू प्लान को फिर से शुरू किया था और सेबी से नो-ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट के लिए अप्लाई किया था. रिपोर्ट्स के मुताबिक एनएसई अपने आईपीओ के जरिए 10 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचने की तैयारी में है. इस साल की शुरुआत में नुवामा इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने कहा था कि एनएसई अपने ज्यादातर कानूनी झंझटों से पार पाने के करीब है और लिस्टिंग की राह पर आगे बढ़ रहा है.
यह भी पढ़ें: आने वाला है 550 करोड़ रुपये का IPO! कंपनी ने फाइल किया DRHP, सेबी की हरी झंडी का इंतजार
अनलिस्टेड मार्केट में क्या है हाल?
नुवामा की 13 जनवरी की रिपोर्ट के मुताबिक, अनलिस्टेड मार्केट में एनएसई का शेयर अभी 1,800 रुपये पर ट्रेड कर रहा है. ब्रोकरेज के अनुसार, एनएसई की मार्केट में मजबूत पकड़ है. कैश इक्विटी में ये 93%, इक्विटी इंडेक्स फ्यूचर्स में 99% और इक्विटी इंडेक्स ऑप्शंस प्रीमियम में 88% की हिस्सेदारी के साथ आगे है, जिसे पकड़ना मुश्किल होगा.
Latest Stories
₹84 करोड़ के IPO पर ₹29 हजार करोड़ का लगा दांव, लिस्टिंग पर हो सकता है ₹2.32 लाख का मुनाफा; इस दिन होगा खुलासा
झुमके, कंगन बनाने वाली ये कंपनी लाएगी IPO, फ्रेश इश्यू से 250 करोड़ जुटाने का प्लान, दाखिल किए ड्राफ्ट पेपर
3 दिन से GMP फ्लैट, फिर भी करा सकता है ₹116000 तक का मुनाफा; 113 गुना पहुंचा इस SME IPO का सब्सक्रिप्शन
