चावल निर्यात करने वाली कंपनी लाने जा रही है IPO, सेबी के पास दाखिल किया DRHP; कर्ज चुकाने में खर्च करेगी रकम
महाराष्ट्र की चावल निर्यात करने वाली कंपनी श्रीराम फूड इंडस्ट्री ने सेबी (SEBI) के पास अपनी IPO के लिए DRHP फाइल किया है. इस IPO में कंपनी 2.12 करोड़ नए शेयर जारी करेगी और इसके अलावा कंपनी के प्रमोटर, ओरिएंट डीलट्रेड और ग्रेटा इंडस्ट्रीज, 52 लाख शेयर बेचेंगे.

Shriram Food Industry files IPO: महाराष्ट्र की चावल निर्यात करने वाली कंपनी श्रीराम फूड इंडस्ट्री ने अपने कर्ज को कम करने के लिए एक बड़ा कदम उठाया है. कंपनी ने सेबी (SEBI) के पास अपनी IPO के लिए DRHP फाइल किया है. इसका मतलब है कि कंपनी शेयर बाजार में अपने शेयर बेचकर पैसे जुटाना चाहती है.
इस IPO में कंपनी 2.12 करोड़ नए शेयर जारी करेगी और इसके अलावा कंपनी के प्रमोटर, ओरिएंट डीलट्रेड और ग्रेटा इंडस्ट्रीज, 52 लाख शेयर बेचेंगे. इस तरह जुटाए गए पैसों का इस्तेमाल कंपनी अपने कर्ज को चुकाने और अन्य सामान्य कामों के लिए करेगी. कंपनी ने बताया कि वह 70 करोड़ रुपये अपने कर्ज को चुकाने में खर्च करेगी और बाकी पैसा कंपनी के अन्य जरूरी कामों में लगाया जाएगा.
76,800 मेट्रिक टन चावल की प्रोसेसिंग
कंपनी ने यह भी बताया कि जुलाई 2025 तक उसका बैंकों से लिया गया कुल कर्ज 154.4 करोड़ रुपये था. श्रीराम फूड इंडस्ट्री का चावल Processing और storage का कारखाना नागपुर, महाराष्ट्र में है. इस कारखाने में हर साल 76,800 मेट्रिक टन चावल की प्रोसेसिंग की जा सकती है और 50,000 मेट्रिक टन चावल स्टोर करने की जगह है. श्रीराम फूड इंडस्ट्री का मुकाबला सरवेश्वर फूड्स, चमन लाल सेतिया एक्सपोर्ट्स और जीआरएम ओवरसीज जैसी कंपनियों से है. यह कंपनियां पहले से ही शेयर बाजार में लिस्टेड हैं.
कैसा रहा वित्तीय प्रदर्शन
कंपनी का वित्तीय प्रदर्शन पिछले कुछ सालों में स्थिर नहीं रहा है. वित्तीय वर्ष 2025 में कंपनी का मुनाफा 195.3% बढ़कर 42.8 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले साल 14.5 करोड़ रुपये था. इसी तरह, उसी साल कंपनी की आय 104.1% बढ़कर 1,359.4 करोड़ रुपये हो गई, जो पहले 666 करोड़ रुपये थी. लेकिन वित्तीय वर्ष 2024 में कंपनी का मुनाफा 57.3% और आय 47.1% कम हो गई थी, अगर 2023 से तुलना करें. इस आईपीओ को मैनेज करने के लिए कंपनी ने चॉइस कैपिटल एडवाइजर्स को अपना मर्चेंट बैंकर नियुक्त किया है. इसका मतलब है कि यह कंपनी श्रीराम फूड इंडस्ट्री को इस प्रक्रिया में मदद करेगी.
कर्ज को कम करने के लिए उठा रही कदम
श्रीराम फूड इंडस्ट्री अपने कर्ज को कम करने और अपने कारोबार को मजबूत करने के लिए यह कदम उठा रही है. अगर यह आईपीओ सफल होता है, तो कंपनी को न सिर्फ कर्ज चुकाने में मदद मिलेगी, बल्कि वह अपने कारोबार को और बढ़ाने के लिए भी पैसे का इस्तेमाल कर सकेगी. यह कदम कंपनी के भविष्य के लिए बहुत महत्वपूर्ण हो सकता है, खासकर तब जब चावल निर्यात का बाजार बहुत प्रतिस्पर्धी है.
डिस्क्लेमर: यह जानकारी Screener.in से ली गई है. मनी9लाइव किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

SEBI चेयरमैन ने किया बड़ा ऐलान, 2026 में आएगा NSE का IPO, NOC की प्रक्रिया शुरू, जानें कहां है इश्यू

27 साल पुरानी रेलवे कंपनी के IPO पर टूटे निवेशक, 65.32 गुना सब्सक्राइब, GMP दे रहा ₹166000 मुनाफे का सिग्नल

Tata Capital IPO: टॉप से 36% टूटे अनलिस्टेड शेयर के दाम, जानें आखिर किस वजह से दहशत में निवेशक?
