भारत-अमेरिका के रिश्तों में फिर से गर्मजोशी, ट्रेड डील की उम्मीद, टैरिफ से शुरू हुआ था विवाद

भारत और अमेरिका के बीच रूस से तेल खरीद को लेकर तनाव हुआ था. अमेरिका ने भारत पर 50 फीसदी टैरिफ लगा दिया था. लेकिन अब दोनों देशों के रिश्ते सुधर रहे हैं. दोनों देश के नेताओं का कहना है कि वे बेहतर व्यापार समझौते की दिशा में काम कर रहे हैं. रिश्तों में सुधार SCO शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री मोदी के शामिल होने और राष्ट्रपति शी जिनपिंग और पुतिन से गर्मजोशी भरे मुलाकात के बाद आई है.

भारत-अमेरिका ट्रेड डील. Image Credit: Sergio Flores / Stringer

India-US Trade Deal: भारत और अमेरिका के बीच टैरिफ और रूस से तेल खरीद को लेकर तनाव पैदा हुआ, लेकिन अब दोनों देश एक-दूसरे के साथ बेहतर रिश्ते और व्यापार समझौते की दिशा में काम कर रहे हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने FOX न्यूज चैनल को दिए एक इंटरव्यू में कहा है कि भारत द्वारा रूस से तेल खरीदने की वजह से लगाए गए 50 फीसदी टैरिफ ने भारत के साथ संबंधों में तनाव पैदा किया था. लेकिन अब दोनों देशों के बीच व्यापार वार्ता सकारात्मक दिशा में बढ़ रही है, और जल्द ही समझौता होने की उम्मीद है. ट्रंप ने बुधवार को कहा कि उन्हें भरोसा है कि भारत और अमेरिका के बीच व्यापार वार्ता जल्द ही सफल होगी. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपना “अच्छा दोस्त” बताया और कहा कि वह जल्द ही उनसे बात करेंगे.

टैरिफ से शुरू हुआ था विवाद

ट्रंप ने एक इंटरव्यू में बताया कि उन्होंने भारत पर 50 फीसदी टैरिफ इसलिए लगाया क्योंकि भारत रूस से तेल खरीद रहा था. इससे भारत और अमेरिका के बीच रिश्तों में खटास आ गई. भारत ने इस टैरिफ को “अनुचित और गलत” बताया था. ट्रंप ने यह भी कहा कि उन्होंने अपने कार्यकाल में भारत-पाकिस्तान, कांगो-रवांडा जैसे कई बड़े विवाद सुलझाए हैं. उनका कहना है कि ये समस्याएं दशकों से चली आ रही थीं, जिनमें लाखों लोग मारे गए, लेकिन उन्होंने इन्हें हल कर दिया.

यह भी पढ़ें: मस्क को पीछे छोड़ लैरी एलिसन बने दुनिया के सबसे अमीर शख्स, एक दिन में कमाए 9 लाख करोड़

मोदी का जवाब

प्रधानमंत्री मोदी ने भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर जवाब देते हुए कहा कि भारत और अमेरिका करीबी दोस्त हैं. उन्होंने विश्वास जताया कि दोनों देश मिलकर व्यापार वार्ता को जल्द पूरा करेंगे और आपसी रिश्तों को और मजबूत करेंगे. ट्रंप ने भारत के लिए नए अमेरिकी राजदूत के रूप में सर्जियो गोर को चुना है. गोर ने सीनेट में कहा कि भारत और अमेरिका के बीच व्यापार समझौते में अब ज्यादा दूरी नहीं बची है. वह उम्मीद करते हैं कि अगले कुछ हफ्तों में यह विवाद सुलझ जाएगा.

डेयरी सेक्टर पर अटका समझौता

अमेरिका और भारत के बीच ट्रेड डील एग्रीकल्चर और डेयरी सेक्टर पर आकर रुक गई है. भारत ने इन क्षेत्रों को विदेशी कंपनियों के लिए खोलने से इनकार कर दिया. दोनों देशों के बीच सालाना 190 अरब डॉलर से ज्यादा का व्यापार होता है लेकिन टैरिफ को लेकर तनाव बढ़ा है. अमेरिका ने हाल ही में भारत से आयात होने वाली वस्तुओं पर 50 फीसदी तक शुल्क बढ़ा दिया.

यह भी पढ़ें: टैरिफ विवाद जल्द होगा हल, भारत-अमेरिका रिश्ते 21वीं सदी की धुरी; ट्रंप के भारतीय दूत सर्जियो गोर का बड़ा बयान