मस्क को पीछे छोड़ लैरी एलिसन बने दुनिया के सबसे अमीर शख्स, एक दिन में कमाए 9 लाख करोड़
Oracle के को-फाउंडर Larry Ellison अब दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति बन गए हैं. ओरेकल के शेयरों की कीमत में आए उछाल की वजह से एलिसन की संपत्ति में भी जोरदार उछाल आया है. AI कंप्यूटिंग की वजह से Oracle Cloud की मांग में तेजी आई है, जिससे उनकी कंपनी का मार्केट कैप 947 अरब डॉलर पहुंच गया है.

Tesla, SpaceX और Starlink जैसी कंपनियों को चलाने वाले Elon Musk अब दुनिया के सबसे अमीर शख्स नहीं हैं. उनकी जगह Oracle के को-फाउंडर Larry Ellison ने ली है. बुधवार को एलिसन दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति बन गए. Oracle के शेयरों में आए जोरदार उछाल की वजह से एलिसन मस्क को पीछे छोड़ने में कामयाब हुए हैं. बुधवार को Oracle के शेयरों में 40 फीसदी का बंपर उछाल आया, जिससे एलिसन की संपत्ति में 101 अरब डॉलर यानी करीब 8.88 लाख करोड़ रुपये बढ़ गई.

कितनी हुई एलिसन की संपत्ति?
Forbes की रियल टाइम बिलियनेयर लिस्ट के मुताबिक एलिसन की नेट वर्थ बुधवार 10 सितंबर को 101 अरब का इजाफा हुआ और उनकी कुल संपत्ति अब 395.7 अरब हो गई. Oracle के शेयरों में बुधवार को न्यूयॉर्क में 41% तक की बढ़ोतरी हुई, जो 1992 के बाद सबसे बड़ा इजाफा है.
क्लाउड बिजनेस ने दी ताकत
इस बढ़त का मुख्य कारण Oracle द्वारा क्लाउड बिजनेस के लिए आक्रामक आउटलुक जारी करना था. कंपनी ने बताया कि वह आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कंप्यूटिंग की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए अपनी स्थिति और मजबूत कर रही है. Oracle की मार्केट वैल्यू अब 947 अरब डॉलर पर पहुंच गई है.
मस्क का राज खत्म
Ellison की तेज बढ़त ने Musk का 300 दिनों तक चलने वाला दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति का सफर खत्म कर दिया. Musk ने 2021 में पहली बार यह स्थान हासिल किया था और पिछले साल Jeff Bezos और Bernard Arnault से पीछे रहने के बाद फिर से शीर्ष पर लौटे थे. लेकिन 2025 में Tesla के शेयरों में 14% की गिरावट के चलते उनकी संपत्ति कम हो गई.
टेस्ला का 1 ट्रिलियन का पैकेज
हालांकि Tesla के बोर्ड ने 5 सितंबर को मस्क के लिए 1 ट्रिलियन का पे पैकेज प्रस्तावित किया है, जो कंपनी के बड़े लक्ष्य पूरे करने पर आधारित है. इसमें 2 करोड़ कार उत्पादन और अगले दशक में 10 लाख AI-पावर्ड ह्यूमनॉइड रोबोट बनाने का लक्ष्य शामिल है.
एलिसन की यात्रा
Ellison ने 1977 में Oracle की स्थापना की थी और आज भी कंपनी के चेयरमैन और चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर हैं. उनकी संपत्ति सीधे Oracle की ग्रोथ से जुड़ी है. इस साल पहले ही Oracle के शेयर 45% तक बढ़ चुके थे और हालिया उछाल ने इसमें और ताकत जोड़ी. Oracle दुनिया का सबसे बड़ा डाटाबेस सॉफ्टवेयर प्रदाता और बिजनेस एप्लिकेशन का दूसरा सबसे बड़ा सप्लायर बन चुका है. कंपनी ने दूसरी तिमाही के लिए 12–14% कुल रेवेन्यू ग्रोथ और 32–36% क्लाउड रेवेन्यू ग्रोथ का अनुमान जताया है.
Latest Stories

Nepal Gen-Z Protest: राष्ट्रपति-प्रधानमंत्री का इस्तीफा, बेकाबू भीड़ ने सेना से छीने हथियार, मंत्री को पीटा, संसद को फूंका

नेपाल में हटा सोशल मीडिया बैन, 19 लोगों की मौत के बाद झुकी सरकार, गृह मंत्री ने दिया इस्तीफा, जानें डिटेल्स

नेपाल जैसे छोटे देश से कितना कमाती हैं फेसबुक, X और इंस्टाग्राम, जिस पर मचा हुआ बवाल, जानें बैन से किसे फायदा
