Sahasra Electronics IPO: इन तरीकों से अलॉटमेंट की स्थिति की कर सकते है जांच, SES IPO के बारे में जाने सबकुछ

सहस्रा इलेक्ट्रॉनिक्स सॉल्यूशंस मंगलवार को शेयर अलॉटमेंट को अंतिम रूप दे सकता है. निवेशक रजिस्ट्रार की वेबसाइट पर लॉग इन करके सहस्रा इलेक्ट्रॉनिक्स सॉल्यूशंस IPO अलॉटमेंट की स्थिति की जांच कर सकते हैं.

इन तरीकों से अलॉटमेंट की स्थिति की कर सकते है जांच Image Credit: Internet

सहस्रा इलेक्ट्रॉनिक्स सॉल्यूशंस मंगलवार को शेयर अलॉटमेंट को अंतिम रूप दे सकता है. ऐसे में निवेशकों के लिए अच्छी खबर सामने आ रही है. निवेशक रजिस्ट्रार की वेबसाइट पर लॉग इन करके सहस्रा इलेक्ट्रॉनिक्स सॉल्यूशंस IPO अलॉटमेंट की स्थिति की जांच कर सकते हैं.

यहीं नही निवेशक NSE वेबसाइट के जरिए भी आईपीओ अलॉटमेंट स्थिति की जांच कर सकते हैं. सहस्रा इलेक्ट्रॉनिक्स जीएमपी गैर-सूचीबद्ध बाजार में, कंपनी के शेयर 200 रुपये के प्रीमियम के साथ कारोबार कर रहे हैं. अगर ऐसा ही रहा तो कंपनी के शेयरों को 4 अक्टूबर को 70 फीसदी प्रॉफिट के साथ सूचीबद्ध होने की उम्मीद है. बता दें कि कंपनी ने आईपीओ की कीमत 283 रुपये रखी है.

इन तरीकों के जरिए अलॉटमेंट की स्थिति की जांच कर सकते है.

क्या करती है कंपनी

सहस्रा इलेक्ट्रॉनिक सॉल्यूशन प्रिंटेड सर्किट बोर्ड (पीसीबी) असेंबली, बॉक्स बिल्ड और एलईडी लाइटिंग जैसे उत्पाद प्रदान करता है. FY24 के दौरान, कंपनी ने अपने 80% से अधिक उत्पादों और समाधानों को संयुक्त राज्य अमेरिका, रवांडा, ट्यूनीशिया, यूनाइटेड किंगडम, जर्मनी, कनाडा, ऑस्ट्रिया और बेल्जियम जैसे देशों को निर्यात किया. मार्च 2024 को समाप्त होने वाले वित्तीय वर्ष के लिए परिचालन से इसका राजस्व 101.15 करोड़ रुपये और कर के बाद लाभ (पीएटी) 32.63 करोड़ रुपये रहा.

Latest Stories

SBI फंड्स मैनेजमेंट ने 1.4 अरब डॉलर के IPO के लिए 9 बैंकों से किया संपर्क, जानें कितनी हो सकती है कंपनी की कुल वैल्यू

सरकारी दवाओं की सप्लाई करने वाली फार्मा कंपनी की शेयर बाजार में एंट्री! IPO के लिए DRHP दाखिल, डिटेल देखें

एक और PSU IPO में फिर बनेगा बंपर पैसा! GMP दे रहा 70% लिस्टिंग गेन का इशारा; कितना और कब लगाना होगा पैसा

Bharat Coking Coal IPO के प्राइस बैंड का हुआ ऐलान, 2026 का पहला मेगा मेनबोर्ड इश्यू, ₹1071 करोड़ है साइज

सरकारी अस्पतालों को दवाएं सप्लाई करने वाली कंपनी ला रही है IPO, वर्किंग कैपिटल के लिए जुटाएगी 72.5 करोड़; SEBI में दाखिल किए पेपर्स

54 साल पुरानी इस सरकारी कंपनी का आएगा IPO, साल के पहले मेनबोर्ड इश्यू के लिए रहे तैयार; जानें डिटेल्स