Sahasra Electronics IPO: इन तरीकों से अलॉटमेंट की स्थिति की कर सकते है जांच, SES IPO के बारे में जाने सबकुछ
सहस्रा इलेक्ट्रॉनिक्स सॉल्यूशंस मंगलवार को शेयर अलॉटमेंट को अंतिम रूप दे सकता है. निवेशक रजिस्ट्रार की वेबसाइट पर लॉग इन करके सहस्रा इलेक्ट्रॉनिक्स सॉल्यूशंस IPO अलॉटमेंट की स्थिति की जांच कर सकते हैं.
 
            सहस्रा इलेक्ट्रॉनिक्स सॉल्यूशंस मंगलवार को शेयर अलॉटमेंट को अंतिम रूप दे सकता है. ऐसे में निवेशकों के लिए अच्छी खबर सामने आ रही है. निवेशक रजिस्ट्रार की वेबसाइट पर लॉग इन करके सहस्रा इलेक्ट्रॉनिक्स सॉल्यूशंस IPO अलॉटमेंट की स्थिति की जांच कर सकते हैं.
यहीं नही निवेशक NSE वेबसाइट के जरिए भी आईपीओ अलॉटमेंट स्थिति की जांच कर सकते हैं. सहस्रा इलेक्ट्रॉनिक्स जीएमपी गैर-सूचीबद्ध बाजार में, कंपनी के शेयर 200 रुपये के प्रीमियम के साथ कारोबार कर रहे हैं. अगर ऐसा ही रहा तो कंपनी के शेयरों को 4 अक्टूबर को 70 फीसदी प्रॉफिट के साथ सूचीबद्ध होने की उम्मीद है. बता दें कि कंपनी ने आईपीओ की कीमत 283 रुपये रखी है.
इन तरीकों के जरिए अलॉटमेंट की स्थिति की जांच कर सकते है.
- सबसे पहले बिग शेयर सर्विसेज पर आईपीओ अलॉटमेंट के पेज पर जाएं.
 - ड्रॉपडाउन से आईपीओ को सेलेक्ट करें.
 - उसके बाद एप्लीकेशन नंबर डालें और सबमिट करें.  
 
क्या करती है कंपनी
सहस्रा इलेक्ट्रॉनिक सॉल्यूशन प्रिंटेड सर्किट बोर्ड (पीसीबी) असेंबली, बॉक्स बिल्ड और एलईडी लाइटिंग जैसे उत्पाद प्रदान करता है. FY24 के दौरान, कंपनी ने अपने 80% से अधिक उत्पादों और समाधानों को संयुक्त राज्य अमेरिका, रवांडा, ट्यूनीशिया, यूनाइटेड किंगडम, जर्मनी, कनाडा, ऑस्ट्रिया और बेल्जियम जैसे देशों को निर्यात किया. मार्च 2024 को समाप्त होने वाले वित्तीय वर्ष के लिए परिचालन से इसका राजस्व 101.15 करोड़ रुपये और कर के बाद लाभ (पीएटी) 32.63 करोड़ रुपये रहा.
Latest Stories
                                Pine Labs IPO: सात नवंबर से खुलेगा 3,900 करोड़ रुपये का इश्यू, प्राइस बैंड 210-221 रुपये तय
                                ₹108 से गिरकर आधा हुआ इस IPO का GMP, दूसरे दिन भी सुस्त रहा सब्सक्रिप्शन; लिस्टिंग के साथ होगा मुनाफा?
                                Meesho, Shiprocket समेत 7 कंपनियों को SEBI ने दिखाई हरी झंडी, IPO से जुटाएंगी ₹7700 करोड़
                                