बोनस इश्यू से लेकर बायबैक तक, 5 जनवरी को रिकॉर्ड डेट पर ट्रेड करेंगे ये 3 शेयर, मचा सकते हैं हलचल

5 जनवरी से शुरू रहे हफ्ते में शेयर बाजार में कॉरपोरेट एक्शन की हलचल रहेगी. Orient Technologies के बोनस इश्यू, Silgo Retail के राइट्स इश्यू और Fairchem Organics के बायबैक के चलते ये तीनों शेयर 5 जनवरी 2026 को रिकॉर्ड डेट पर ट्रेड करेंगे. ये शेयर निवेशकों के रडार पर रह सकते हैं.

शेयर मार्केट Image Credit: canva

5 जनवरी से शुरू हो रहे हफ्ते में शेयर बाजार में कॉरपोरेट एक्शन को लेकर निवेशकों की नजर कुछ चुनिंदा शेयरों पर रहने वाली है. बोनस इश्यू, राइट्स इश्यू और बायबैक जैसे बड़े लानों के चलते Orient Technologies, Silgo Retail और Fairchem Organics के शेयर इस सप्ताह फोकस में रहेंगे. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, इन तीनों कंपनियों के लिए 5 जनवरी 2026 रिकॉर्ड डेट तय की गई है, जिसके चलते इसी दिन ये शेयर एक्स-डेट पर ट्रेड करेंगे.

Silgo Retail

Silgo Retail ने अपने शेयरधारकों के लिए राइट्स इश्यू का ऐलान किया है. कंपनी 5 जनवरी 2026 को रिकॉर्ड डेट के आधार पर पात्र निवेशकों को 3:10 के अनुपात में राइट्स शेयर ऑफर करेगी. यह राइट्स इश्यू प्रीमियम ₹50 पर लाया जा रहा है और इसके जरिए कंपनी करीब ₹45 करोड़ जुटाने की योजना बना रही है. इस इश्यू के तहत आंशिक रूप से चुकता (partly paid-up) इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे जिनका फेस वैल्यू ₹10 होगा . कंपनी इस फंड का इस्तेमाल अपने बिजनेस विस्तार और वर्किंग कैपिटल जरूरतों के लिए कर सकती है.

Fairchem Organics

वहीं Fairchem Organics ने अपने शेयरधारकों को रिवार्ड देने के लिए शेयर बायबैक का रास्ता चुना है. कंपनी के बोर्ड ने 26 दिसंबर 2025 को 4.25 लाख शेयरों के बायबैक को मंजूरी दी थी. यह बायबैक ₹800 प्रति शेयर की कीमत पर टेंडर ऑफर रूट के जरिए किया जाएगा. कुल बायबैक साइज करीब ₹34 करोड़ है. कंपनी ने बायबैक के लिए भी 5 जनवरी 2026 को रिकॉर्ड डेट तय की है, यानी इसी तारीख तक जिन निवेशकों के पास शेयर होंगे, वे बायबैक में हिस्सा ले सकेंगे.

Orient Technologies

सबसे ज्यादा चर्चा Orient Technologies के बोनस इश्यू को लेकर है. आईटी इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर की इस कंपनी ने 1:10 के अनुपात में बोनस शेयर जारी करने का ऐलान किया है. इसका मतलब है कि हर 10 शेयर पर निवेशकों को 1 अतिरिक्त शेयर मिलेगा. कंपनी ने बोनस इश्यू के लिए 5 जनवरी 2026 को रिकॉर्ड डेट तय की है. बोनस शेयरों का डीम्ड अलॉटमेंट 6 जनवरी 2026 को होगा और ये शेयर 7 जनवरी 2026 से ट्रेडिंग के लिए उपलब्ध होंगे. यह बोनस इश्यू कंपनी के सिक्योरिटीज प्रीमियम अकाउंट से ₹4.16 करोड़ की कैपिटिलाइजेशगान के जरिए किया जाएगा.

इसे भी पढ़ें: ट्रांसफॉर्मर बनाने वाली इन 3 कंपनियों पर रखें नजर, 5 साल में 5412% तक रिटर्न, कर्ज जीरो, भारी डिस्काउंट मिल रहा शेयर

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.