ट्रांसफॉर्मर बनाने वाली इन 3 कंपनियों पर रखें नजर, 5 साल में 5412% तक रिटर्न, कर्ज जीरो, भारी डिस्काउंट पर मिल रहा शेयर

दुनियाभर में इलेक्ट्रिफिकेशन की रफ्तार, डेटा सेंटर्स का विस्तार और इंडस्ट्री में बढ़ती बिजली खपत ने पावर सेक्टर को मजबूती दी है. ट्रांसफॉर्मर मैन्युफैक्चरिंग कंपनियों को इसका लाभ मिल रहा है. मजबूत फंडामेंटल्स, कम कर्ज और लॉन्ग टर्म विजन वाली ये कंपनियां रिटेल निवेशकों के लिए वेल्थ क्रिएशन के नए अवसर पेश कर रही हैं.

Transformers Stocks Image Credit: money9live

Transformers Stocks: दुनिया भर में तेजी से हो रहे इलेक्ट्रिफिकेशन, डेटा सेंटर्स के विस्तार और इंडस्ट्री में बिजली की बढ़ती खपत ने पावर सेक्टर से जुड़े स्टॉक्स को नई उड़ान दी है. ग्लोबल इलेक्ट्रिसिटी डिमांड 2025 में 3.3 फीसदी और 2026 में 3.7 फीसदी बढ़ने का अनुमान है, जिससे ट्रांसफॉर्मर मैन्युफैक्चरिंग कंपनियों के लिए अवसरों की बाढ़ आ गई है. रिटेल निवेशक, जो लॉंग टर्म वेल्थ क्रिएशन की तलाश में हैं, इन कंपनियों पर नजर रख सकते हैं क्योंकि ये कर्ज मुक्त या कम कर्ज वाली हैं और मुनाफे का बड़ा हिस्सा कारोबार विस्तार में लगा रही हैं. हालांकि, मार्केट वोलेटिलिटी को देखते हुए रिसर्च और रिस्क मैनेजमेंट जरूरी है. Shilchar Technologies, Voltamp Transformers और Star Delta Transformers जैसी कंपनियां लॉंग टर्म में निवेशकों को अच्छा रिटर्न दे रही हैं.

Shilchar Technologies

Shilchar Technologies Limited की स्थापना 1986 हुई. ये पावर और डिस्ट्रीब्यूशन ट्रांसफॉर्मर्स का निर्माण करती है. कंपनी का फोकस इंडियन और इंटरनेशनल मार्केट पर है, जहां यह कस्टमाइज्ड और हाई-एफिशिएंसी ट्रांसफॉर्मर्स सप्लाई करती है. कंपनी इंडस्ट्री, यूटिलिटी और रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर के लिए ट्रांसफॉर्मर्स बनाती है.

कंपनी के शेयरों का प्रदर्शन लॉंग टर्म में मजबूत रहा है. हालांकि शॉर्ट टर्म में कुछ उतार-चढ़ाव देखे गए हैं. BSE पर पिछले 1 साल में शेयर में 32 फीसदी से अधिक की गिरवाट दर्ज की गई है. लेकिन 3 साल और 5 साल के रिटर्न में अच्छी ग्रोथ दिखी है. जहां तीन साल में इस स्टॉक में 988 फीसदी की तेजी आई है वहीं 5 साल में निवेशकों को 5412 फीसदी से अधिक का रिटर्न मिला है.

फंडामेंटल्स के लिहाज से कंपनी मजबूत है. इसका मार्केट कैप ₹4,393 करोड़ है, पीई रेशियो 24.74 है और डेट-टू-इक्विटी रेशियो 0.00 है, यानी कंपनी डेट-फ्री है. वित्त वर्ष 2025 में रेवेन्यू ₹640 करोड़ और नेट प्रॉफिट ₹147 करोड़ रहा.

Voltamp Transformers

Voltamp Transformers Limited 1967 में स्थापित कंपनी है, जिसके पास ट्रांसफॉर्मर मैन्युफैक्चरिंग में 62 साल से ज्यादा का अनुभव है. कंपनी एनर्जी-एफिशिएंट ट्रांसफॉर्मर्स बनाती है और क्वालिटी, डिपेंडेबिलिटी के लिए जानी जाती है. यह पावर, ऑयल एंड गैस, स्टील और ग्रीन एनर्जी सेक्टर के लिए ऑयल-फिल्ड और ड्राई-टाइप ट्रांसफॉर्मर्स सप्लाई करती है.

शेयर परफॉर्मेंस में लॉंग टर्म ग्रोथ दिखती है. 1 साल में इसमें 22 फीसदी से अधिक की गिरावट दर्ज की गई है. तीन साल में इसने 193 फीसदी तो 5 साल में 537 फीसदी से अधिक का रिटर्न दिया है. बीते कुछ महीनों से शेयर दबाव में कारोबार कर रहा है.

इसके फंडामेंटल्स भी मजबूत हैं. कंपनी का मार्केट कैप ₹7,966 करोड़ है, पीई रेशियो 24.24 है और डेट-टू-इक्विटी 0.00 है, यानी कोई कर्ज नहीं. सितंबर तिमाही में कंपनी रेवेन्यू ₹497 करोड़ रहा, जबकि नेट प्रॉफिट स्थिर रहा. कम कर्ज और अच्छी EPS (324.82) से कंपनी ग्रोथ पर फोकस कर रही है.

Star Delta Transformers

Star Delta Transformers Ltd 1977 में स्थापित कंपनी है, जो ट्रांसफॉर्मर्स मैन्युफैक्चरिंग में 45 साल से ज्यादा का अनुभव रखती है. कंपनी पावर और डिस्ट्रीब्यूशन ट्रांसफॉर्मर्स के अलावा ऑटो, कन्वर्टर, फर्नेस और ट्रैक्शन ट्रांसफॉर्मर्स बनाती है. भोपाल में इसका मैन्युफैक्चरिंग प्लांट है, जिसकी क्षमता 1000 MVA प्रति शिफ्ट सालाना है. कंपनी का विजन इनोवेशन और क्वालिटी से लीडिंग मैन्युफैक्चरर बनना है.

शेयरों का प्रदर्शन लॉंग टर्म में शानदार रहा है. 1 साल का रिटर्न -41.19 फीसदी रहा, लेकिन 3 साल का 365.60 फीसदी और 5 साल का 553.39 फीसदी है. यह दर्शाता है कि कंपनी ने निवेशकों को मालामाल किया है, खासकर लॉंग टर्म में.

फंडामेंटल्स की बात करें तो वो भी ठीक है. इसका मार्केट कैप ₹176 करोड़ है, पीई रेशियो 15.41 है और डेट-टू-इक्विटी 0.07 है, यानी कर्ज बहुत कम है. रेवेन्यू और नेट प्रॉफिट के आंकड़े ग्रोथ दिखाते हैं. जबकि कम कर्ज से मुनाफा के इस्तेमाल कंपनी कारोबार बढ़ाने में कर सकती है.

यह भी पढ़ें: इन 3 डेट फ्री स्टॉक में लगातार हिस्सेदारी बढ़ा रही सिंगापुर सरकार, 5 साल में 510% तक रिटर्न, दमदार है फंडामेंटल्स

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.