इन 3 डेट फ्री स्टॉक में लगातार हिस्सेदारी बढ़ा रही सिंगापुर सरकार, 5 साल में 510% तक रिटर्न, दमदार है फंडामेंटल्स

दुनिया के सबसे भरोसेमंद विदेशी निवेशकों में शामिल सिंगापुर सरकार का निवेश फंड GIC एक बार फिर चर्चा में है. GIC ने हालिया तिमाहियों में Varun Beverages, Info Edge और Endurance Technologies जैसे मजबूत फंडामेंटल्स वाले भारतीय शेयरों में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई है, जिससे इन कंपनियों पर बाजार का भरोसा और लंबी अवधि की ग्रोथ संभावनाएं साफ झलकती हैं.

Government Of Singapore's Debt Free Stocks Image Credit: AI

Government Of Singapore’s Debt Free Stocks: दुनिया के प्रमुख विदेशी संस्थागत निवेशकों यानी FIIs में Government of Singapore का नाम टॉप पर है, जो अपनी स्मार्ट इन्वेस्टमेंट स्ट्रैटजी के लिए जाना जाता है. रिटेल निवेशक अक्सर इसकी होल्डिंग्स को ट्रैक करते हैं, क्योंकि यह लंबी अवधि के मजबूत फंडामेंटल्स वाले स्टॉक्स पर फोकस करता है. हाल के क्वार्टर्स में इसने Varun Beverages, Info Edge और Endurance Technologies जैसे स्टॉक्स में अपनी हिस्सेदारी लगातार बढ़ाई है, जो मजबूत ग्रोथ और स्थिर रिटर्न्स का संकेत देता है. अगर आप रिटेल निवेशक हैं, तो इन स्टॉक्स के फंडामेंटल्स और परफॉर्मेंस को देखते हुए निवेश का फैसला ले सकते हैं. ये कंपनियां सेक्टर लीडर्स हैं और की बढ़ती हिस्सेदारी बाजार के विश्वास को दर्शाती है. जिन तीन कंपनियों के बारे में इस रिपोर्ट में बात की गई है, उस पर कम कर्ज है. या यूं कहें कि ना के बराबर कर्ज है.

कॉर्पोरेट शेयरहोल्डिंग डेटा के अनुसार, सिंगापुर सरकार (Government of Singapore) भारतीय स्टॉक मार्केट में सार्वजनिक रूप से 57 स्टॉक्स में निवेश रखती है. इन निवेशों की कुल कीमत 202,250.5 करोड़ रुपये से ज्यादा है.

Varun Beverages

Varun Beverages Limited (VBL) भारत की प्रमुख पेय पदार्थ निर्माता कंपनी है, जो PepsiCo के साथ साझेदारी में कार्बोनेटेड सॉफ्ट ड्रिंक्स, जूस और पैकेज्ड वॉटर जैसे उत्पाद बनाती और डिस्ट्रीब्यूट करती है. कंपनी का ऑपरेशन भारत के अलावा अफ्रीका और दक्षिण एशिया में फैला हुआ है और यह उत्पादन क्षमता बढ़ाने पर फोकस कर रही है.

कंपनी के शेयर ने हाल में स्थिर प्रदर्शन दिखाया है, जहां वर्तमान मूल्य ₹493.80 है, जबकि 52-सप्ताह का हाई ₹663.60 और लो ₹419.55 रहा है. Government of Singapore की हिस्सेदारी जून 2025 में 1.44% से बढ़कर सितंबर 2025 में 1.84% हो गई है, जो लगातार बढ़ोतरी दर्शाती है. कंपनी का फंडामेंटल्स भी मजबूत हैं. मार्केट कैप ₹1,66,952 करोड़, P/E रेशियो 55.72, EPS ₹8.86, ROE 15.51% और डेब्ट-टू-इक्विटी 0.12. यानी कंपनी पर बहुत ही कम कर्ज है. सितंबर तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू जून की तुलना में 7240 करोड़ से गिरकर 5196 करोड़ रहा. साथ ही मुनाफा भी घटकर 745 करोड़ रुपये रहा. 5 साल में इस कंपनी के शेयर की कीमत में 510 फीसदी उछले हैं.

Info Edge

Info Edge (India) Limited एक प्रमुख डिजिटल कंपनी है, जो Naukri.com (जॉब पोर्टल), 99acres.com (रियल एस्टेट), Jeevansathi.com (मैट्रिमोनी) और Shiksha.com (एजुकेशन) जैसे प्लेटफॉर्म्स चलाती है. कंपनी टेक-आधारित सेवाओं पर फोकस करती है और स्टार्टअप्स में निवेश के जरिए अपना पोर्टफोलियो बढ़ा रही है, जिससे यह ऑनलाइन क्लासीफाइड सेक्टर में अग्रणी बनी हुई है.

ये भी पढ़ें- Suzlon के शेयर फिर बनेंगे रॉकेट, अभी कर लीजिए ये काम; एक्सपर्ट ने कहा मिलेगा तगड़ा रिटर्न


शेयर का वर्तमान मूल्य ₹1,367.70 है, साथ ही 52-सप्ताह का हाई ₹1,825.78 और लो ₹1,157.00 रहा है, जो बाजार की उतार-चढ़ाव को दर्शाता है. Government of Singapore की हिस्सेदारी सितंबर 2025 में 2.53% पहुंच गई है, जो पिछली तिमाही से बढ़ोतरी दिखाती है. फंडामेंटल्स में मार्केट कैप ₹88,616 करोड़, P/E रेशियो 53.49, EPS ₹25.55, ROE 2.71% और डेब्ट-टू-इक्विटी मात्र 0.01 है. सितंबर तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 967 करोड़ रुपये वहीं मुनाफा 348 करोड़ रहा. बीते पांच साल में निवेशकों को केवल 74 फीसदी का ही रिटर्न मिला है.

Endurance Technologies

Endurance Technologies Limited ऑटोमोटिव कंपोनेंट्स की प्रमुख निर्माता है, जो सस्पेंशन, ब्रेकिंग सिस्टम, ट्रांसमिशन और कास्टिंग जैसे उत्पाद बनाती है. कंपनी का फोकस दो-पहिया और चार-पहिया वाहनों पर है, और यह यूरोप और भारत में प्लांट्स के जरिए ग्लोबल सप्लाई चेन मजबूत कर रही है, जिससे EV ट्रेंड में इसका भविष्य उज्ज्वल दिखता है.

शेयर ने मजबूत प्रदर्शन किया है, वर्तमान मूल्य ₹2,540.20 के साथ 52-सप्ताह का हाई ₹3,079.90 और लो ₹1,675.00. Government of Singapore की हिस्सेदारी सितंबर 2025 में 5.33% है. जून में खत्म हुई तिमाही में यह 5.23% था. कंपनी के फंडामेंटल्स भी ठोस हैं. मार्केट कैप ₹35,749 करोड़, P/E रेशियो 40.48, EPS ₹62.78, ROE 14.11% और डेब्ट-टू-इक्विटी 0.20 है. यानी कंपनी पर बहुत ही कम कर्ज है. सितंबर में खत्म हुई तिमाही रेवेन्यू और मुनाफे दोनों मोर्चे पर कंपनी ने पिछली तिमाही से बेहतर प्रदर्शन किया है. इसने पांच साल में केवल 85 फीसदी का रिटर्न दिया है.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.