Shadowfax IPO पर SBI Securities ने दी ये सलाह, दांव लगाने से पहले जान लें बड़ी बात, रफ्तार पकड़ रहा GMP

Shadowfax Technologies IPO पर SBI Securities ने NEUTRAL रेटिंग दी है. 1907.27 करोड़ रुपये का यह IPO 20 जनवरी को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा. Investorgain के अनुसार, इसका मौजूदा GMP ₹9 है. अपर प्राइस बैंड ₹124 पर इसकी अनुमानित लिस्टिंग ₹133 हो सकती है.

Shadowfax टेक आईपीओ Image Credit: money9live.com

लॉजिस्टिक्स सेक्टर की कंपनी Shadowfax Technologies Ltd के आईपीओ पर SBI Securities ने निवेशकों को NEUTRAL रेटिंग दी है. ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी का बिजनेस मॉडल मजबूत और टेक-ड्रिवन है, लेकिन ऊपरी प्राइस बैंड पर वैल्यूएशन थोड़ी प्रीमियम नजर आती है. ऐसे में ब्रोकरेज ने आईपीओ में आक्रामक दांव लगाने के बजाय लिस्टिंग के बाद कंपनी के प्रदर्शन पर नजर रखने की सलाह दी है. Shadowfax Technologies का IPO 1,907.27 करोड़ रुपये का बुकबिल्डिंग इश्यू है. इसमें प्रमोटर 907.27 करोड़ रुपये की अपनी हिस्सेदारी बेचेंगे, जबकि 1000 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए जाएंगे. यह IPO 20 जनवरी को बाजार में दस्तक देगा और 22 जनवरी तक सब्सक्रिप्शन का मौका मिलेगा.

कंपनी प्रोफाइल

2016 में स्थापित Shadowfax Technologies एक एंड-टू-एंड थर्ड पार्टी लॉजिस्टिक्स (3PL) सेवा प्रदाता है. सितंबर 2025 तक कंपनी की पहुंच देश के 14,758 पिन कोड्स तक है. यह ई-कॉमर्स, क्विक कॉमर्स, फूड डिलीवरी और ऑन-डिमांड मोबिलिटी कंपनियों को सेवाएं देती है. इसके क्लाइंट्स में Meesho, Flipkart, Myntra, Swiggy, BigBasket, Zepto, Blinkit, Zomato, Uber, ONDC जैसी कंपनियां शामिल हैं.

SBI Securities के अनुसार IPO की प्रमुख ताकतें

मजबूत टेक्नोलॉजी और नेटवर्क

SBI Securities के मुताबिक, कंपनी ने Frodo, SF Shield और SF Maps जैसे इन-हाउस टेक प्लेटफॉर्म तैयार किए हैं. Shadowfax के पास 4,299 टचपॉइंट्स हैं और औसतन 3,000 से ज्यादा ट्रक प्रतिदिन इसके लाइनहॉल नेटवर्क में चलते हैं. सूरत, बिलासपुर और जयपुर में पूरी तरह ऑटोमेटेड सॉर्ट सेंटर्स भी मौजूद हैं.

वैल्यूएशन पर क्या बोला ब्रोकरेज

SBI Securities के मुताबिक, ₹124 के अपर प्राइस बैंड पर कंपनी का वैल्यूएशन EV/Sales 2.4x और EV/EBITDA 106.5x बैठता है. कंपनी ने FY23-FY25 के दौरान 32.5% CAGR की मजबूत रेवेन्यू ग्रोथ दिखाई है और FY24 से EBITDA पॉजिटिव है. हालांकि, पीयर्स के मुकाबले वैल्यूएशन थोड़ा प्रीमियम होने के कारण ब्रोकरेज ने सतर्क रुख अपनाया है.

IPO Details

विवरणजानकारी
इश्यू खुलने की तारीख20 जनवरी 2026
इश्यू बंद होने की तारीख22 जनवरी 2026
प्राइस बैंड₹118 – ₹124
इश्यू साइजलगभग ₹1,907 करोड़
फ्रेश इश्यूलगभग ₹1,000 करोड़
ऑफर फॉर सेल (OFS)लगभग ₹907 करोड़
शेयरों की संख्या15,38,12,016​

GMP का हाल

Investorgain के मुताबिक, Shadowfax Technologies IPO का ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) आखिरी बार 19 जनवरी 2026 को दोपहर 2:56 बजे अपडेट किया गया जो ₹9 दर्ज हुआ. अपर प्राइस बैंड ₹124 और मौजूदा GMP के आधार पर इस IPO की अनुमानित लिस्टिंग कीमत करीब ₹133 पर हो सकती है. इस हिसाब से शेयर की संभावित लिस्टिंग गेन करीब 7.26% रहने का अनुमान है.

इसे भी पढ़ें: देश का सबसे बड़ा IPO जल्द, अंतिम दौर में लिस्टिंग की तैयारी; 45000 करोड़ रुपये जुटाने का टारगेट

डिसक्लेमर: इस खबर में GMP से संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.