₹813 करोड़ वाला IPO खुला, पहले ही दिन लुढ़का GMP, फिर भी होगी कमाई! जानें कुंडली में कितना दम

Seshaasai Technologies Ltd एक टेक्नोलॉजी-ड्रिवन मल्टी-लोकेशन सॉल्यूशंस प्रोवाइडर है. कंपनी BFSI (Banking, Financial Services & Insurance) सेक्टर के लिये पेमेंट सॉल्यूशंस, कम्युनिकेशन और फुलफिलमेंट सर्विसेज प्रोवाइड करती है. इसका GMP गिरने के बाद भी अच्छा प्रॉफिट निवेशकों को मिल सकता है.

Seshaasai Technologies IPO Image Credit: Canva, Seshaasai Technologies Website

Seshaasai Technologies IPO: Seshaasai Technologies का आईपीओ 23 सितम्बर 2025 से खुलकर 25 सितम्बर 2025 को बंद होगा. यह एक बुक बिल्ड इश्यू है जिसकी कुल साइज करीब 813.07 करोड़ रुपये है. इसमें 480 करोड़ रुपये का फ्रेश इश्यू और 333.07 करोड़ रुपये का ऑफर फॉर सेल शामिल है. कंपनी का प्राइस बैंड 402 से 423 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. आईपीओ का अलॉटमेंट 26 सितम्बर 2025 को होने की उम्मीद है और इसकी लिस्टिंग 30 सितम्बर 2025 को बीएसई और एनएसई पर होगी. इस आईपीओ का GMP 103 रुपये से 85 रुपये पहुंच गया है.

लॉट साइज और इंवेस्टमेंट

रिटेल इंवेस्टर के लिए न्यूनतम इंवेस्टमेंट 14,805 रुपये रखा गया है, जिसमें 35 शेयर का एक लॉट मिलेगा. स्मॉल HNI को कम से कम 14 लॉट यानी 2,07,270 रुपये और बिग HNI को 68 लॉट यानी 10,06,740 रुपये का निवेश करना होगा. इस इश्यू का बुक रनिंग लीड मैनेजर IIFL Capital Services Ltd है और रजिस्टार MUFG Intime India Pvt. Ltd. है.

GMP और लिस्टिंग गेन

इंवेस्टरगेन के मुताबिक, 23 सितम्बर 2025 की 10 बजे तक इस आईपीओ का ग्रे मार्केट प्रीमियम करीब 85 रुपये था. यानी ऊपरी प्राइस बैंड 423 रुपये पर अनुमानित लिस्टिंग प्राइस 508 रुपये हो सकता है. इस आधार पर निवेशकों को करीब 20.09 फीसदी का लिस्टिंग गेन मिल सकता है. हालांकि इसके GMP में गिरावट देखने को मिली है. 18 सितंबर को इसका GMP 123 रुपये था, जो आज 23 सितंबर को 85 रुपये पर आ गया है.

कंपनी प्रोफाइल

Seshaasai Technologies की स्थापना 1993 में हुई थी. यह एक टेक्नोलॉजी ड्रिवन मल्टी लोकेशन सॉल्यूशंस प्रोवाइडर है, जो खासतौर पर BFSI ( banking, financial services, and insurance ) सेक्टर को पेमेंट सॉल्यूशंस, कम्युनिकेशन और फुलफिलमेंट सर्विसेज उपलब्ध कराती है. कंपनी अपने प्रोप्राइटरी प्लेटफॉर्म्स से स्केलेबल और रिकरिंग सॉल्यूशंस देती है. इसके अलावा यह IoT सॉल्यूशंस भी अलग-अलग इंडस्ट्रीज को मुहैया कराती है.

कंपनी के पास 7 लोकेशन्स पर 24 मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स हैं, जहां एडवांस मशीनरी और स्किल्ड वर्कफोर्स के जरिये काम होता है. इन यूनिट्स को NPCI, PCI और IBA जैसी संस्थाओं से सर्टिफिकेशन भी मिला हुआ है, जिससे कंपनी का भरोसेमंद होना साबित होता है.

फाइनेंशियल्स

फाइनेंशियल ईयर 2025 में कंपनी की रेवेन्यू 6 फीसदी घटा है, लेकिन इसका प्रॉफिट आफ्टर टैक्स 31 फीसदी बढ़ा है. यह इस बात का संकेत है कि कंपनी अपनी प्रॉफिटेबिलिटी में सुधार कर रही है.

डिसक्लेमर: इस खबर में GMP से संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.

Latest Stories

IIT-IIM स्टूडेंट्स को पढ़ाने वाली कंपनी का खुला IPO, US तक फैला है कारोबार; दांव लगाने से पहले जानें हकीकत

आज से खुल रहा इस डिजिटल टेक्‍सटाइल कंपनी का IPO, 23% भागा GMP, सूरत से अमृतसर तक कारोबार, दांव से पहले जान लें ये बातें

वॉल पैनल बनाने वाले IPO की आज होगी मार्केट में एंट्री, न के बराबर कर्ज वाली ये कंपनी क्‍या कराएगी कमाई, जानें कहां पहुंचा GMP

₹144 से ₹95 हुआ GMP, पहले दिन सब्सक्रिप्शन में भी दिखी सुस्ती; ₹687 करोड़ वाले IPO पर जानें क्या है ब्रोकरेज की राय

₹153 में मिल रहा शेयर, 2 दिन में 6.70X सब्सक्राइब हुआ ये इश्यू, गिरावट के बाद भी 13% पर GMP; जानें डिटेल

कोल इंडिया की सहायक कंपनी Bharat Coking Coal के IPO को सेबी की मंजूरी, 46.5 करोड़ शेयर की होगी बिक्री