2.72 गुना सब्सक्रिप्शन के साथ बंद हुआ Shadowfax Technologies IPO, शुक्रवार को होगा अलॉटमेंट; जानें GMP का हाल
Shadowfax Technologies IPO का सब्सक्रिप्शन 22 जनवरी 2026 को बंद हो गया है. तीन दिन चले इस आईपीओ को कुल 2.72 गुना सब्सक्रिप्शन मिला, जिसमें क्यूआईबी कैटेगरी से सबसे मजबूत रिस्पॉन्स देखने को मिला. हालांकि ग्रे मार्केट प्रीमियम में गिरावट दर्ज की गई. आईपीओ का प्राइस बैंड 118 रुपये से 124 रुपये तय किया गया था.
Shadowfax Technologies IPO: शैडोफैक्स टेक्नोलॉजीज लिमिटेड आईपीओ का सब्सक्रिप्शन 22 जनवरी 2026 को बंद हो गया. तीन दिन चले इस आईपीओ को कुल मिलाकर 2.72 गुना बोलियां मिलीं, जिससे निवेशकों की दिलचस्पी दिखी. हालांकि, ग्रे मार्केट प्रीमियम यानी जीएमपी में उतार-चढाव ने बाजार की सतर्कता भी उजागर की है. तो चलिए आपको बताते हैं कि तीसरे और आखिरी दिन तक यह किस कैटेगरी में कितना सब्सक्राइब हुआ, साथ ही जानेंगे कि इसके जीएमपी का क्या हाल है.
इश्यू साइज और प्राइस बैंड
शैडोफैक्स टेक्नोलॉजीज का यह आईपीओ 20 जनवरी से 22 जनवरी 2026 तक खुला रहा. कंपनी ने प्रति इक्विटी शेयर 118 रुपये से 124 रुपये का प्राइस बैंड तय किया था. इस आईपीओ में फ्रेश इश्यू और ऑफर फॉर सेल दोनों शामिल थे. कंपनी ने इस आईपीओ के जरिए कुल 1,907 रुपये करोड जुटाने का लक्ष्य रखा था, जिसमें 1,000 रुपये करोड फ्रेश शेयर जारी कर और 907 रुपये करोड ऑफर फॉर सेल के माध्यम से जुटाए जाने थे. फ्रेश इश्यू से मिलने वाली राशि का उपयोग नेटवर्क विस्तार, तकनीकी निवेश और सामान्य कॉरपोरेट जरूरतों के लिए किया जाएगा.
सब्सक्रिप्शन स्टेटस
तीसरे दिन तक यह आईपीओ कुल 2.72 गुना सब्सक्राइब हुआ. रिटेल निवेशकों का हिस्सा 2.25 गुना रहा, गैर संस्थागत निवेशकों यानी एनआईआई कैटेगरी में 0.84 गुना सब्सक्रिप्शन मिला, जबकि क्यूआईबी कैटेगरी में सबसे ज्यादा उत्साह देखने को मिला और यह हिस्सा 3.81 गुना सब्सक्राइब हुआ.
कैसा है जीएमपी का हाल
सब्सक्रिप्शन के आखिरी दिन इसके जीएमपी में गिरावट दर्ज की गई है. investorgain के मुताबिक इसका जीएमपी 0 पर पहुंच गया है. जीएमपी के अनुसार यह फ्लैट लिस्टिंग का संकेत दे रहा है. ऐसे में निवेशकों को किसी लिस्टिंग गेन की उम्मीद कम दिख रही है. निवेशकों की नजर अब इसके अलॉटमेंट और लिस्टिंग पर टिकी हुई है. इस आईपीओ का अलॉटमेंट 23 जनवरी को होगा, वहीं इसकी लिस्टिंग 28 जनवरी को होने की संभावना है.
क्या करती है कंपनी
Shadowfax Technologies Ltd की स्थापना June 2016 में की गई थी और यह भारत की एक प्रमुख लॉजिस्टिक्स सॉल्यूशन प्रोवाइडर कंपनी है. कंपनी मुख्य रूप से ई कॉमर्स एक्सप्रेस पार्सल डिलीवरी सेवाएं प्रदान करती है, साथ ही वैल्यू एडेड सर्विसेज का एक व्यापक पोर्टफोलियो भी ऑफर करती है. शैडोफैक्स का फोकस तेज, भरोसेमंद और टेक्नोलॉजी आधारित डिलीवरी सॉल्यूशन उपलब्ध कराने पर है, जिससे ई कॉमर्स और डायरेक्ट टू कस्टमर ब्रांड्स को अपने ग्राहकों तक तेजी से पहुंचने में मदद मिल सके.
कंपनी की सेवाओं में ई कॉमर्स और डीटूसी डिलीवरी, कुछ घंटों के भीतर या उसी दिन होने वाली हाइपरलोकल और क्विक कॉमर्स डिलीवरी, तथा शैडोफैक्स के फ्लैश ऐप के जरिए एसएमएस और पर्सनल कूरियर सेवाएं शामिल हैं. 30 सितंबर 2025 तक कंपनी का देशभर में फैला लॉजिस्टिक्स नेटवर्क 4,299 टचप्वाइंट्स का था, जो 14,758 पिन कोड्स को कवर करता है.
यह भी पढ़ें: मार्केट गिरा तो SIP रोकनी चाहिए या नहीं? इस निवेशक ने 15 साल में तय किया 2.1 करोड़ तक का सफर, जानें सफलता का राज
डिसक्लेमर: इस खबर में GMP से संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.