धड़ाधड़ इस IPO में हो रहा निवेश, पहले ही दिन फुल सब्सक्राइब; लेकिन ढह रहा GMP; क्या आप भी लगा रहे दांव?
शेयर मार्केट में एक नया IPO निवेशकों के बीच चर्चा का केंद्र बना हुआ है. कंपनी की बैकग्राउंड, फाइनेंशियल्स और शुरुआती ग्रे मार्केट प्रीमियम को देखते हुए निवेशक इसमें खासा उत्साह दिखा रहे हैं. हालांकि, असली तस्वीर लिस्टिंग के दिन ही साफ होगी कि निवेशकों को कितना फायदा होगा.
मेटल सेक्टर की कंपनी Sharvaya Metals IPO का 58 करोड़ रुपये का इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) निवेशकों को खूब आकर्षित कर रहा है. पहले ही दिन अस आईपीओ को पूरी तरह से सब्सक्राइब कर लिया गया, दूसरे दिन भी इस इश्यू में बोली लगाने का वही सिलसिला जारी रहा. सब्सक्रिप्शन के दूसरे दिन कंपनी को 33.38 लाख से ज्यादा सब्सक्रिप्शन मिला, जबकि ऑफर में सिर्फ 19,96,800 लाख शेयर ही उपलब्ध हैं. यह निवेशकों की मजबूत दिलचस्पी को दर्शाता है.
कितनी हुई सब्सक्रिप्शन
शर्वया मेटल्स का आईपीओ कुल मिलाकर 1.67 गुना सब्सक्राइब हुआ. रिटेल इनवेस्टर्स ने सबसे ज्यादा उत्साह दिखाया और उनका हिस्सा 2.37 गुना सब्सक्राइब हुआ. नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) कैटेगरी 1.06 गुना भरी गई, जबकि क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) का हिस्सा अभी तक 90 फीसदी ही भर पाया है.
एंकर इनवेस्टर्स से जुटाए 16.72 करोड़
IPO खुलने से पहले ही कंपनी ने 3 सितंबर को एंकर इनवेस्टर्स से ₹16.72 करोड़ जुटाए. इसके लिए 8,53,200 इक्विटी शेयर 196 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से अलॉट किए गए. इसमें सात संस्थागत निवेशक शामिल रहे, जिनमें NAV Capital Emerging Star Fund और Craft Emerging Market Funds जैसे नाम प्रमुख हैं.
कंपनी और वित्तीय स्थिति
शर्वया मेटल्स की शुरुआत 2014 में हुई थी और 2017 से इसका अहमदनगर, महाराष्ट्र स्थित मैन्युफैक्चरिंग यूनिट चालू हुआ. कंपनी एल्युमिनियम प्रोडक्ट्स का निर्माण और निर्यात करती है. वित्त वर्ष 2024-25 में कंपनी ने 112.5 करोड़ रुपये की आय और 12.5 रुपये करोड़ का मुनाफा दर्ज किया.
यह भी पढ़ें: IPO से पहले Urban Company में SBI समेत 3 दिग्गजों ने की 500 करोड़ की एंट्री; GMP ने पकड़ी रफ्तार; जानें डिटेल्स
जीएमपी संकेत
कंपनी का सब्सक्रिपशन खुलने से पहले ग्रे मार्केट में कंपनी का शेयर 22 रुपये था लेकिन आईपीओ खुलते ही GMP ढह गया और शेयर 18 रुपये पर आ गए. हालांकि 18 रुपये भी निवेशकों को मुनाफे का संकेत देता है. जीएमपी के हिसाब से लिस्टिंग प्राइस करीब 214 रुपये रहने का अनुमान है, यानी निवेशकों को इश्यू प्राइस पर लगभग 9.18 फीसदी का संभावित लाभ मिल सकता है.
डिसक्लेमर: इस खबर में GMP से संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.