IPO से पहले Urban Company में SBI समेत 3 दिग्गजों ने की 500 करोड़ की एंट्री; GMP ने पकड़ी रफ्तार; जानें डिटेल्स

शेयर बाजार में अगले हफ्ते एक चर्चित कंपनी उतरने जा रही है. निवेशकों की नजरें इस ऑफर पर टिकी हैं क्योंकि हाल ही में इसमें बड़े संस्थानों की दिलचस्पी देखने को मिली है. जानें क्या है कंपनी का प्राइस बैंड और आईपीओ की अन्य डिटेल्स.

Urban Company ipo Image Credit: Money9 Live

Urban Company IPO: ऑनलाइन ब्यूटी और होम सर्विसेज प्लेटफॉर्म Urban Company अगले हफ्ते शेयर बाजार में उतरने जा रहा है. आईपीओ से पहले ही कंपनी में बड़े निवेशकों की दिलचस्पी दिखी है. SBI म्यूचुअल फंड, Acrobat Capital Fund और दो अन्य ग्लोबल फर्म्स ने मिलकर करीब 500 करोड़ रुपये का निवेश किया है.

Urban Company ग्राहकों को घर पर ही क्लीनिंग, पेस्ट कंट्रोल, इलेक्ट्रिशियन, प्लंबिंग, ब्यूटी और मसाज जैसी सुविधाएं मुहैया कराती है. भारत के अलावा इसकी मौजूदगी यूएई, सिंगापुर और सऊदी अरब जैसे देशों में भी है.

किसने कितना निवेश किया

कंपनी की ओर से जारी घोषणा के मुताबिक, 4 सितंबर को SBI म्यूचुअल फंड और Acrobat Capital Fund ने निवेश किया, जबकि 24 अगस्त को Permira और Prosus ने पैसा लगाया. इसमें से SBI म्यूचुअल फंड की अलग-अलग स्कीमों ने 250 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे और Acrobat Capital Fund ने करीब 73.6 करोड़ रुपये के शेयर लिए. वहीं Permira ने 87.6 करोड़ रुपये और Prosus ने 87.1 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे. सभी शेयर 103 रुपये प्रति शेयर की दर से खरीदे गए.

टाइगर ग्लोबल और एक्सेल ने बेचे शेयर

इन सौदों में Tiger Global और Accel जैसे पुराने निवेशकों ने अपने हिस्से के शेयर बेचे. कुल मिलाकर करीब 31.4 मिलियन शेयरों का ट्रांसफर हुआ, जो कंपनी की कुल पूंजी का 2.14 फीसदी है.

Urban Company के प्रमोटर्स अभिराज सिंह भल, राघव चंद्रा और वरुण खैतान के पास फिलहाल करीब 9.77 करोड़ शेयर हैं. इन्हें शुरुआती स्तर पर बेहद कम कीमत पर लिया गया था, लेकिन अब इनकी वैल्यू 1,000 करोड़ रुपये से ज्यादा हो गई है.

यह भई पढ़ें: 58 दिनों से लगातार अपर सर्किट में ये शेयर, 6 महीने में दिया 1039% का रिटर्न, Mission Semiconductor का है पहला खिलाड़ी

IPO के जरिए 1900 करोड़ जुटाने की तैयारी

गुरुग्राम स्थित कंपनी 1,900 करोड़ रुपये का आईपीओ ला रही है, जो सब्सक्रिप्शन के लिए 10 सितंबर से 12 सितंबर तक खुला रहेगा. इसमें 472 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी होंगे और बाकी 1,428 करोड़ रुपये के शेयर मौजूदा निवेशक Offer for Sale (OFS) के जरिए बेचेंगे. आईपीओ का प्राइस बैंड 98 से 103 रुपये प्रति शेयर तय हुआ है और ऊपरी स्तर पर कंपनी की वैल्यू 14,790 करोड़ रुपये आंकी जा रही है.

Urban Company के आईपीओ का ताजा ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) 19 रुपये है. कंपनी का प्राइस बैंड 103 रुपये तय है, इसके आधार पर अनुमानित लिस्टिंग प्राइस 122 रुपये हो सकता है. इस तरह प्रति शेयर करीब 18.45 फीसदी का संभावित मुनाफा निकल सकता है.

डिसक्लेमर: इस खबर में GMP से संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.