500 शहरों में कंपनी का है बिजनेस, 2 साल में दोगुना हुआ रेवेन्यू, IPO लाने के लिए फाइल किया DRHP
भारत के बस यात्री परिवहन क्षेत्र से जुड़ी एक बड़ी कंपनी अब बाजार में उतरने जा रही है. यह कदम निवेशकों के लिए अहम साबित हो सकता है. कंपनी की रणनीति, भविष्य की योजनाओं और मौजूदा प्रदर्शन को लेकर कई दिलचस्प पहलू सामने आए हैं.
Chartered Speed IPO: देश की यात्री बस सेवा कंपनी चार्टर्ड स्पीड लिमिटेड अब शेयर बाजार से धन जुटाने की तैयारी में है. कंपनी ने सेबी के पास अपना ड्राफ्ट पेपर दाखिल किया है. इसके जरिए वह 855 करोड़ रुपये का आईपीओ लाएगी. कंपनी का मकसद कर्ज घटाने और इलेक्ट्रिक बसों में निवेश को बढ़ाना है.
आईपीओ की जानकारी
ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) के मुताबिक, इस इश्यू में 655 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए जाएंगे. इसके अलावा प्रमोटर पंकज गांधी और अल्का पंकज गांधी की ओर से 200 करोड़ रुपये के शेयर ऑफर-फॉर-सेल (OFS) के तहत बेचे जाएंगे. कंपनी चाहें तो आईपीओ से पहले 131 करोड़ रुपये तक का प्री-IPO प्लेसमेंट भी कर सकती है.
नए इश्यू से जुटाई गई रकम में से 97 करोड़ रुपये इलेक्ट्रिक बसों में निवेश किए जाएंगे, जबकि 396.4 करोड़ रुपये का उपयोग कर्ज चुकाने में होगा. बाकी राशि सामान्य कॉरपोरेट जरूरतों के लिए खर्च की जाएगी.
कंपनी की प्रोफाइल
अहमदाबाद स्थित चार्टर्ड स्पीड की शुरुआत 2007 में हुई थी और 2018 में यह पब्लिक कंपनी बनी. 30 जून 2025 तक कंपनी के पास 2,000 से ज्यादा बसों का बेड़ा है जो 500 शहरों में रोजाना करीब 3.5 लाख यात्रियों को सेवा देता है. कंपनी की इंटर-सिटी सेवाएं गुजरात, ओडिशा, मध्य प्रदेश, राजस्थान और असम में चलती हैं, जबकि इंट्रा-सिटी सेवाएं मुख्य रूप से गुजरात और मध्य प्रदेश में केंद्रित हैं.
यह भी पढ़ें: 58 दिनों से लगातार अपर सर्किट में ये शेयर, 6 महीने में दिया 1039% का रिटर्न, Mission Semiconductor का है पहला खिलाड़ी
कंपनी वित्तीय प्रदर्शन
कंपनी का कारोबार लगातार बढ़ रहा है. वित्त वर्ष 2025 में इसका राजस्व बढ़कर 666.7 करोड़ रुपये पहुंच गया, जो FY23 के 332 करोड़ रुपये से दोगुना है. कंपनी ने FY25 में 70 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया, जबकि FY23 में उसे 8.3 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था. इसके अलावा कंपनी ने 945 इलेक्ट्रिक बसों का ऑर्डर भी दिया है, जिनकी डिलीवरी FY27 में मिलेगी.
डिस्क्लेमर: मनी9लाइव किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.