Shreeji Shipping और Patel Retail के IPO इस दिन बाजार में देंगे दस्तक, एक के क्लाइंट में रिलायंस, अडानी ग्रुप जैसे दिग्गज शामिल

Shreeji Shipping और Patel Retail 19 अगस्त को IPO लाने कि तैयारी में है. इनके IPO 19 अगस्त को शुरू होंगे और 21 अगस्त को खत्म होंगे. इन दोनों कंपनियों ने अपने रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस में यह जानकारी दी है. ये कंपनियां सोमवार को अपने शेयरों की कीमत का ऐलान करेंगी.

IPO Image Credit: Canva/ Money9

IPO: Shreeji Shipping और Patel Retail 19 अगस्त को IPO लाने कि तैयारी में है. इनके IPO 19 अगस्त को शुरू होंगे और 21 अगस्त को खत्म होंगे. इसके अलावा, 18 अगस्त को एंकर निवेशकों के लिए एक दिन की बोली होगी. इन दोनों कंपनियों ने अपने रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस में यह जानकारी दी है. ये कंपनियां सोमवार को अपने शेयरों की कीमत का ऐलान करेंगी. इस साल अब तक 44 कंपनियों ने मुख्य शेयर बाजार में अपने IPO लॉन्च किए हैं. इसके अलावा, ब्लूस्टोन ज्वैलरी और लाइफस्टाइल का IPO 11 अगस्त को और रीगल रिसोर्सेज का IPO 12 अगस्त को खुलेगा.

श्रीजी शिपिंग ग्लोबल लिमिटेड का IPO

श्रीजी शिपिंग का IPO पूरी तरह से फ्रेश शेयरों का है. इसमें 1.63 करोड़ शेयर बेचे जाएंगे. कंपनी इस IPO से मिलने वाले पैसों का इस्तेमाल दो कामों के लिए करेगी.

  • 251.2 करोड़ रुपये से सुपरमैक्स कैटेग्री के ड्राई बल्क कैरियर जहाज खरीदेगी.
  • 23 करोड़ रुपये से अपने कर्ज का भुगतान करेगी.

श्रीजी शिपिंग जामनगर (गुजरात) की एक कंपनी है, जो मुख्य रूप से भारत के पश्चिमी तट पर छोटे बंदरगाहों और जेटियों पर काम करती है. कंपनी की वेबसाइट के मुताबिक, इसके क्लाइंट्स में रिलायंस, अडानी समूह, अंबूजा सीमेंट, अल्ट्राटेक सीमेंट जैसे क्लाइंट शामिल हैं. D&B रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में कार्गो हैंडलिंग 2024 में 1,540 मिलियन मीट्रिक टन (MMTs) से बढ़कर 2030 तक 2,849 MMTs तक पहुंचने की उम्मीद है.

पटेल रिटेल लिमिटेड का IPO

पटेल रिटेल का IPO दो हिस्सों में है:

  • 85.18 लाख फ्रेश शेयर बेचे जाएंगे.
  • 10.02 लाख शेयर OFS होंगें

बाजार के जानकारों का कहना है कि इस IPO से 250 से 300 करोड़ रुपये जुटाए जा सकते हैं. इस पैसे का उपयोग निम्नलिखित कामों के लिए होगा:

  • 59 करोड़ रुपये से कर्ज चुकाया जाएगा.
  • 115 करोड़ रुपये कंपनी के रोजमर्रा के कामकाज के लिए इस्तेमाल होंगे.
  • बाकी पैसा सामान्य कॉर्पोरेट जरूरतों के लिए होगा.

पटेल रिटेल की शुरुआत साल 2008 में महाराष्ट्र के अंबरनाथ में अपनी पहली दुकान से हुई थी. इसके बाद कंपनी ने थाने और रायगढ़ जिले के उपनगरीय इलाकों में अपनी दुकानें बढ़ाईं. यह कंपनी ‘पटेल्स आर मार्ट’ नाम से छोटे शहरों और उनके आसपास के इलाकों में काम करती है. यह दुकानें खाने-पीने की चीजें, कपड़े, घरेलू सामान और अन्य जरूरी चीजें बेचती हैं.

शेयर बाजार में लिस्टिंग

दोनों कंपनियों के शेयर 26 अगस्त से शेयर बाजार में खरीद-बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे. यह IPO उन लोगों के लिए अच्छा मौका हो सकता है जो शेयर बाजार में निवेश करना चाहते हैं. दोनों कंपनियां अपने-अपने क्षेत्र में मजबूत हैं और निवेशकों को आकर्षित करने की कोशिश कर रही हैं.

डेटा सोर्स: BSEChittorgarh

डिस्क्लेमर: मनी9लाइव किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.

ये भी पढ़े: NSDL ने सबकी भरी झोली, अब अनलिस्टेड मार्केट के निवेशक भी मुनाफे में, जानें कितना हुआ फायदा