Stallion India IPO: पहले ही दिन टूट पड़े निवेशक, 716 फीसदी हुआ सब्सक्रिप्शन; GMP दे रहा ‘लाभ’ के संकेत
Stallion India IPO गुरुवार 16 जनवरी को सब्सक्रिप्शन के लिए खुला. पहले ही दिन निवेशकों ने इसे जबरदस्त प्रतिक्रिया दी और कुछ ही घंटों में यह इश्यू 716 फीसदी ओवरसब्सक्राइब हो गया. फिलहाल, इसके लिए सब्सक्रिप्शन 20 जनवरी तक खुला है. ग्रे मार्केट से भी इसे प्रतिक्रिया मिल रही है.

Stallion India IPO के तहत रेफ्रिजरेंट गैस बनाने में एक्सपर्ट कंपनी स्टैलियन इंडिया फ्लोरोकेमिकल्स लिमिटेड कुल 199.45 करोड़ रुपये बाजार से जुटाना चाहती है. कंपनी का कोर बिजनेस रेफ्रिजरेंट गैस का है. एयर कंडीशनर, सेमीकंडक्टर मैन्युफैक्चरिंग, ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरिंग और फार्मा सेक्टर कंपनी के सबसे बड़े क्लाइंट हैं. देश में एयर कंडीशनर और कार की डिमांड तेजी से बढ़ रही है. इसके साथ ही सेमीकंडक्टर और फार्मा इंडस्ट्री भी ग्रो कर रही है, जिसके चलते कंपनी के फ्यूचर बिजनेस प्रोस्पेक्ट में पॉजिटिव नजर आते हैं.
कितना है मिनिमम इन्वेस्टमेंट
Stallion India IPO के तहत 199.45 करोड़ जुटाने के लिए कंपनी फ्रेश शेयरों के साथ ही ऑफर फॉर सेल के तहत भी कुछ शेयर बेच रही है. 1.79 करोड़ फ्रेश शेयर की बिक्री से 160.73 करोड़ रुपये जुटाए जाने हैं. वहीं, ऑफर फॉर सेल के तहत 43 लाख शेयर बेचे जाने हैं, जिनसे 38.72 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य रखा गया है. 85 से 90 रुपये प्रति शेयर के प्राइस बैंड वाले इस इश्यू के लिए मिनिमम लॉट साइज 165 शेयर का है. इस तरह न्यूनतम निवेश राशि 14,850 रुपये है.
कहां होगा रकम का इस्तेमाल
Stallion India IPO के लिए कंपनी की तरफ सेबी को दिए गए रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्ट के मुताबिक कंपनी आईपीओ से जुटाई गई रकम का इस्तेमाल अपने वर्किंग कैपिटल से जुड़ी जरूरतों को पूरा करने के लिए करेगी. खासतौर पर महाराष्ट्र के खालापुर में एक ऐसे फैसिलिटी तैयार की जाएगी, जहां सेमीकंडक्टर और स्पेशियलिटी गैस डीबल्किंग और ब्लेंडिंग की जा सकें. इसके अलावा आंध्र प्रदेश में भी एक रेफ्रिजरेंट डीबल्किंग और ब्लेंडिंग फैसिलिटी बनाने की योजना है. फिलहाल, कंपनी एंकर इन्वेस्टर्स से 59.83 करोड़ रुपये हासिल कर चुकी है. इसके लिए एंकर इन्वेस्टर्स को 66,48,418 शेयर ऑफर किए गए हैं.
कितना है लेटेस्ट GMP
Stallion India IPO का लेटेस्ट GMP 40 रुपये है. Investorgain के मुताबिक इसे आखिरी बार 16 जनवरी, 2025 को रात 8 बजे अपडेट किया गया. 90 रुपये के अपर प्राइस बैंड को इश्यू प्राइस मानते हुए 40 रुपये ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) को मिलाकर फिलहाल इसका ग्रे मार्केट प्राइस 130 रुपये पर है. इस तरह जिन्हें यह शेयर अलॉट होता है उनको प्रति शेयर 44.44% तक का लिस्टिंग गेन मिल सकता है.
कितना हुआ पहले दिन सब्सक्रिप्शन
Stallion India IPO के लिए पहले दिन सभी कैटेगरी में कुल 716 फीसदी सब्सक्रिप्शन मिला है. रिटेल कैटेगरी में जहां 983 फीसदी सब्सक्रिप्शन मिला है. वहीं, नॉन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर कैटेगरी में 1,042 फीसदी सब्सक्रिप्शन हुआ है. इसके अलावा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर कैटेगरी में फिलहाल 4 फीसदी सब्सक्रिप्शन हुआ है.
डिसक्लेमर: इस खबर में GMP संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें.
Latest Stories

₹193 वाले शेयर का GMP पहुंचा ₹195, 101% लिस्टिंग गेन का मौका, आज अलॉटमेंट; ऐसे करें चेक, विजय केडिया का भी दांव

Airfloa Rail Technology IPO: GMP भर रहा फर्राटा, 125% लिस्टिंग गेन का संकेत, फिर भी पहले दिन डबल नहीं होगा पैसा, यहां फंसा पेच

मैदा-सूजी-सत्तू बनाने वाली कंपनी ला रही 408 करोड़ का IPO, 306-322 प्राइस बैंड, इस दिन से सब्सक्रिप्शन शुरू
