Tata Capital IPO vs LG Electronics IPO: एक का GMP गिरा, दूसरे ने लगाई छलांग, जानें कौन दे रहा बेहतर लिस्टिंग का संकेत?
Tata Capital IPO और LG Electronics IPO इस हफ्ते निवेशकों के बीच चर्चा का विषय बने हुए हैं. जहां Tata Capital के GMP में गिरावट दर्ज की गई है, वहीं LG Electronics IPO ने जबरदस्त उछाल दिखाया है. जानें कब खुलेंगे दोनों IPO, क्या है इनका प्राइस बैंड, और किस आईपीओ में मिल सकता है बेहतर लिस्टिंग गेन.
Tata Capital IPO vs LG Electronics IPO: आईपीओ मार्केट में इन दिनों सबसे ज्यादा चर्चा Tata Capital IPO और LG Electronics IPO की हो रही है. दोनों ही आईपीओ को लेकर निवेशकों में उत्साह बना हुआ है. हालांकि सब्सक्रिप्शन से पहले इनके GMP का हाल जानना बेहद जरूरी है. शनिवार को एक आईपीओ के GMP में गिरावट देखने को मिली है, वहीं दूसरे के GMP ने जबरदस्त छलांग लगाई है. तो चलिए जानते हैं कि दोनों आईपीओ में निवेश का मौका कब मिलेगा और GMP के मुताबिक किसमें बेहतर लिस्टिंग गेन का संकेत मिल रहा है.
Tata Capital IPO: कब मिलेगा निवेश का मौका
15,511.87 करोड़ रुपये के इस इश्यू में निवेश का मौका 6 अक्टूबर से 8 अक्टूबर तक मिलेगा. इस आईपीओ का अलॉटमेंट 9 अक्टूबर को होने की उम्मीद है, वहीं इसकी संभावित लिस्टिंग 13 अक्टूबर 2025 को होगी. Tata Capital IPO का प्राइस बैंड 310-326 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. इसके एक लॉट में 46 शेयर होंगे. रिटेल निवेशकों को इसमें निवेश करने के लिए 14,996 (46 शेयर) रुपये की जरूरत पड़ेगी.
Tata Capital IPO: कैसा है GMP का हाल
Tata Capital IPO के GMP में शनिवार को गिरावट देखने को मिली है. investorgain के मुताबिक, इसका GMP 10 रुपये है जिसे 4 अक्टूबर को 03:56 PM पर अपडेट किया गया है. GMP के अनुसार, यह अपने प्राइस 326 रुपये के मुकाबले 336 रुपये पर लिस्ट हो सकता है. ऐसे में निवेशकों को 3.07 फीसदी का लिस्टिंग गेन मिलने की उम्मीद है. रिटेल निवेशकों को एक लॉट पर 460 रुपये का मुनाफा हो सकता है.
LG Electronics IPO: कब देगा दस्तक
11,607.01 करोड़ रुपये का LG Electronics IPO 7 अक्टूबर को दस्तक देगा. इस आईपीओ में निवेश का मौका 9 अक्टूबर तक मिलेगा. इसका अलॉटमेंट 10 अक्टूबर को होने की उम्मीद है, वहीं इसकी संभावित लिस्टिंग 14 अक्टूबर को होगी. LG Electronics IPO का प्राइस बैंड 1080-1140 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. एक लॉट में 13 शेयर होंगे, और रिटेल निवेशकों को इसमें निवेश करने के लिए 14,820 (13 शेयर) रुपये की जरूरत पड़ेगी.
LG Electronics IPO: GMP ने लगाई छलांग
LG Electronics IPO के GMP में शनिवार को जोरदार तेजी दर्ज की गई है. investorgain के मुताबिक, इसका GMP 210 रुपये है जिसे 4 अक्टूबर को 03:32 PM पर अपडेट किया गया है. GMP के अनुसार, यह अपने प्राइस 1140 रुपये के मुकाबले 1350 रुपये पर लिस्ट हो सकता है. ऐसे में निवेशकों को लगभग 18.42 फीसदी का लिस्टिंग गेन मिलने की उम्मीद है. रिटेल निवेशकों को एक लॉट पर 2730 रुपये का संभावित फायदा हो सकता है.
डिसक्लेमर: इस खबर में GMP से संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.