Tenneco Clean Air IPO: 16000 करोड़ वैल्यूएशन, Rs 378-397 प्राइस बैंड तय, 12 नवंबर से सब्सक्रिप्शन शुरू
अमेरिकी Tenneco Group की भारतीय इकाई Tenneco Clean Air India का आईपीओ 12 नंवबर के सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने जा रहा है. कंपनी बाजार से कुल 3,600 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है. यह पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल बेस इश्यू है.
एडवांस्ड एमिशन कंट्रोल सॉल्यूशन बनाने वाली कंपनी टेनेको क्लीन एयर का IPO 12 नंवबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने जा रहा है. अमेरिकी कंपनी टेनेको ग्रुप की यह भारतीय इकाई 3600 करोड़ रुपये का IPO ला रही है. कंपनी ने शुक्रवार को अपने प्राइस बैंड सहित आईपीओ से जुड़े कई अहम तथ्यों की जानकारी दी.
कंपनी इस आईपीओ के जरिये 16 हजार करोड़ रुपये का वैल्यूएशन हासिल करना चाहती है. 3600 करोड़ रुपये का यह इश्यू पूरी तरह ऑफर फॉर सेल (OFS) आधारित होगा. पब्लिक सब्सक्रिप्शन 12 से 14 नवंबर तक चलेगा. वहीं, एंकर इन्वेस्टर्स को शेयरों का अलॉटमेंट 11 नवंबर को कर दिया जाएगा.
कौन बेच रहा शेयर?
कंपनी का यह प्रस्तावित इश्यू पूरी तरह OFS आधारित है. इसमें प्रमोटर टेनेको मॉरिशस होल्डिंग अपने शेयर बेच रही है. पहले कंपनी ने 3,000 करोड़ रुपये के इश्यू का आवेदन किया था, जिसे बाद में बढ़ाकर अपडेटेड RHP के जरिये 3,600 करोड़ रुपये का कर दिया गया. कंपनी ने इश्यू के लिए आवेदन जून में किया था.
किसे मिलेगा फायदा?
यह इश्यू चूंकि पूरी तरह OFS आधारित है, लिहाजा आईपीओ से मिलने वाली रकम उन शेयर होल्डर्स को मिलेगी, जो इस इश्यू के तहत अपने शेयर बेचने जा रहे हैं. इश्यू से मिली रकम का कोई भी हिस्सा कंपनी को नहीं मिलेगा. इस इश्यू का मकसद ही लिस्टिंग के जरिये फायदा लेना है. टेनेको मॉरीशस होल्डिंग्स लिमिटेड, टेनेको (मॉरीशस) लिमिटेड, फेडरल-मोगुल इन्वेस्टमेंट्स BV, फेडरल-मोगुल Pty LTD, और टेनेको LLC कंपनी के प्रमोटर हैं.
क्या करती है कंपनी?
टेनेको क्लीन एयर इंडिया, US हेडक्वार्टर वाले ऑटोमोटिव कंपोनेंट सप्लायर टेनेको ग्रुप का हिस्सा है. यह भारतीय OEM और एक्सपोर्ट मार्केट के लिए खास तौर पर बनाए गए जरूरी, हाई-इंजीनियर्ड और टेक्नोलॉजी-इंटेंसिव क्लीन एयर, पावरट्रेन और सस्पेंशन सॉल्यूशन बनाती और सप्लाई करती है.
किस कैटेगरी के लिए कितना रिजर्व
कंपनी की तरफ से RHP में दी गई जानकारी के मुताबिक 50 फीसदी शेयर क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए रिजर्व किए गए हैं. वहीं, 35 फीसदी शेयर रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए रखे गए हैं. इसके अलावा शेष 15 फीसदी शेयर नॉन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स के लिए रिजर्व किया गया है.
कितना है लॉट साइज?
रिटेल कैटेगरी में मिनिमम लॉट साइज 37 शेयर का रखा गया है. इश्यू के तहत जारी किए जाने वाले शेयरों की बाजार में लिस्टिंग 19 नंवबर को की जाएगी.
कौन मैनेज कर रहा इश्यू?
IPO को जेएम फाइनेंशियल सिटीग्रुप ग्लोबल मार्केट्स, एक्सिस कैपिटल और HSBC सिक्योरिटीज मिलकर मैनेज कर रहे हैं.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.