PhysicsWallah से लेकर Tenneco Clean तक, अगले हफ्ते तीन बड़े IPO देंगे दस्तक; जानें किसका GMP है दमदार
भारत के शेयर बाजार में अगले हफ्ते तीन बड़े IPO, PhysicsWallah, Emmvee Photovoltaic Power और Tenneco Clean Air India दस्तक देने जा रहे हैं. इनकी ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) से मजबूत लिस्टिंग गेन की उम्मीद जताई जा रही है. तीनों इश्यू नवंबर के दूसरे सप्ताह में खुलेंगे. निवेशक इन IPOs पर नजर बनाए हुए हैं.
Upcoming IPO: भारत के शेयर बाजार में अगले हफ्ते कई बड़े IPO के साथ हलचल देखने को मिल सकती है. PhysicsWallah, Emmvee Photovoltaic Power और Tenneco Clean Air India अपने IPO लेकर आ रही हैं. ऐसे में निवेशकों की नजर इनकी GMP पर टिकी हुई है. तो चलिए जानते हैं कि इन तीनों IPOs का GMP क्या है और लिस्टिंग गेन के लिहाज से कौन सबसे दमदार दिख रहा है. साथ ही यह भी समझते हैं कि इन IPOs में निवेश का मौका कब से मिलने वाला है.
PhysicsWallah IPO
एडटेक कंपनी PhysicsWallah ने अपने 3,480 करोड़ रुपये के IPO के लिए 103–109 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया है. यह इश्यू 11 नवंबर को खुलेगा और 13 नवंबर तक निवेशक इसमें आवेदन कर सकेंगे. एंकर निवेशकों को शेयर 10 नवंबर को आवंटित किए जाएंगे. प्राइस बैंड के ऊपरी स्तर पर कंपनी का वैल्यूएशन लगभग 31,500 करोड़ रुपये होगा.
इस IPO का अलॉटमेंट 14 नवंबर को और संभावित लिस्टिंग 18 नवंबर को होने की उम्मीद है. अगर GMP की बात करें तो investorgain के अनुसार यह 5 रुपये है. यानी निवेशकों को लगभग 4.59 फीसदी का लिस्टिंग गेन मिलने की उम्मीद है. रिटेल निवेशकों को एक लॉट पर लगभग 685 रुपये का संभावित मुनाफा हो सकता है.
Emmvee Photovoltaic IPO
Emmvee Photovoltaic Power सोलर मॉड्यूल और सेल्स के निर्माण का कार्य करती है. इस IPO का प्राइस बैंड 206–217 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. 2,900 करोड़ रुपये के इस इश्यू की सब्सक्रिप्शन विंडो भी 11 नवंबर से 13 नवंबर तक खुली रहेगी. एंकर निवेशकों को शेयर 10 नवंबर को आवंटित किए जाएंगे. इस IPO का अलॉटमेंट 14 नवंबर और संभावित लिस्टिंग 18 नवंबर 2025 को होगी.
शुक्रवार को इसका GMP 20 रुपये दर्ज किया गया. इसके आधार पर निवेशकों को लगभग 9.22 फीसदी का लिस्टिंग गेन मिलने की संभावना है. रिटेल निवेशकों को एक लॉट पर 1,380 रुपये तक का मुनाफा हो सकता है.
Tenneco Clean Air India IPO
अमेरिकी समूह Tenneco Group की भारतीय इकाई Tenneco Clean Air India ने अपने 3,600 करोड़ रुपये के IPO के लिए 378–397 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया है. यह इश्यू 12 नवंबर को खुलेगा और 14 नवंबर को बंद होगा, जबकि एंकर अलॉटमेंट 11 नवंबर को होगा. यह पूरी तरह से OFS होगा, जिसमें कोई नया शेयर जारी नहीं किया जाएगा.
investorgain के मुताबिक शुक्रवार को इसका GMP गिरकर 80 रुपये पर आ गया. इसके अनुसार, निवेशकों को लगभग 20.15 फीसदी का लिस्टिंग गेन मिलने की उम्मीद है. रिटेल निवेशकों के लिए एक लॉट पर लगभग 2,960 रुपये का संभावित लाभ हो सकता है.
यह भी पढ़ें: 1396% रिटर्न! इस एग्रो केमिकल कंपनी पर लगाएं दांव, SBI सिक्योरिटीज ने बताया ‘राइजिंग स्टार’
डिसक्लेमर: इस खबर में GMP से संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.