Pine Labs IPO: एंजल वन ने क्यों दी Neutral रेटिंग? जानें GMP क्या दे रहा संकेत

IPO के अपर प्राइस बैंड 221 रुपये और मौजूदा GMP जोड़ने पर अनुमानित लिस्टिंग प्राइस 233 रुपये प्रति शेयर रहने का अनुमान है. इस आधार पर, प्रति शेयर लगभग 5.43 फीसदी का संभावित लिस्टिंग गेन देखने को मिल सकता है. हालांकि ये अनुमान है.

Pine Labs रेटिंग Image Credit: Canva

फिनटेक और डिजिटल पेमेंट सॉल्यूशंस देने वाली कंपनी Pine Labs Limited का इनिशियल पब्लिक ऑफर (IPO) इस हफ्ते खुल रहा है. कंपनी ने निवेशकों के लिए 7 नवंबर से 11 नवंबर 2025 तक सब्सक्रिप्शन का समय तय किया है. Pine Labs ने अपने इश्यू के लिए 210 से 221 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया है. कंपनी इस इश्यू के जरिए करीब 3,899.91 करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी में है. शेयर की लिस्टिंग 14 नवंबर 2025 को होगी. Angel One ने इस IPO पर Neutral रेटिंग दी है.

कंपनी का बिजनेस और मॉडल

Pine Labs देश की अग्रणी Merchant Commerce Platform कंपनियों में से एक है. कंपनी का काम व्यापारियों, ब्रांड्स और वित्तीय संस्थानों को एक ही प्लेटफॉर्म पर डिजिटल पेमेंट और फिनटेक सॉल्यूशंस उपलब्ध कराना है. Pine Labs का पूरा सिस्टम क्लाउड-बेस्ड इंफ्रास्ट्रक्चर पर चलता है, जो ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह के ट्रांजैक्शन को आसान बनाता है.

कंपनी दो मुख्य प्लेटफॉर्म्स पर काम करती है —

Digital Infrastructure and Transaction Platform (DITP) इस प्लेटफॉर्म पर पेमेंट एक्सेप्टेंस, ईएमआई और वैल्यू एडेड सर्विसेज दी जाती हैं.

Issuing and Acquiring Platform (IAP) इसके तहत प्रीपेड, गिफ्ट और लॉयल्टी कार्ड जारी करने और प्रोसेस करने की सुविधा दी जाती है.

30 जून 2025 तक Pine Labs के पास 9.9 लाख मर्चेंट्स, 716 एंटरप्राइजेज और 177 वित्तीय संस्थान जुड़े थे. कंपनी ने अब तक 11.42 ट्रिलियन रुपये के ग्रॉस ट्रांजैक्शन वैल्यू पर 5.68 अरब ट्रांजैक्शन प्रोसेस किए हैं.

Pine Labs को Temasek, Peak XV Partners, PayPal, Actis और Mastercard जैसे बड़े ग्लोबल इंवेस्टर्स का सपोर्ट प्राप्त है. कंपनी भारत की सबसे बड़ी गिफ्ट कार्ड जारी करने वाली फर्म है और देश के टॉप-5 इन-स्टोर डिजिटल पेमेंट प्लेयर्स में शामिल है.

सेक्टर आउटलुक

भारत का फिनटेक और डिजिटल पेमेंट सेक्टर तेजी से आगे बढ़ रहा है. FY25 में देश का टोटल पेमेंट वैल्यू (TPV) करीब 116.8 ट्रिलियन रुपये का था, जो FY29 तक बढ़कर 256 से 276 ट्रिलियन रुपये तक पहुंचने का अनुमान है. यानी इस सेक्टर में करीब 22 से 24 प्रतिशत की सालाना ग्रोथ (CAGR) देखने को मिल सकती है.

इस ग्रोथ के पीछे कार्ड यूसेज में बढ़ोतरी, Buy Now Pay Later (BNPL) की बढ़ती लोकप्रियता, और टियर-2 व टियर-3 शहरों में डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर का विस्तार मुख्य कारण हैं. साथ ही, सरकार की वित्तीय समावेशन नीतियां और अनुकूल रेगुलेटरी माहौल इस सेक्टर को और मजबूत बना रहे हैं. ऐसे में Pine Labs जैसी कंपनियों के लिए लंबी अवधि में ग्रोथ के अच्छे अवसर हैं.

क्या चल रहा GMP?

IPO के अपर प्राइस बैंड 221 रुपये और मौजूदा GMP जोड़ने पर अनुमानित लिस्टिंग प्राइस 233 रुपये प्रति शेयर रहने का अनुमान है. इस आधार पर, प्रति शेयर लगभग 5.43 फीसदी का संभावित लिस्टिंग गेन देखने को मिल सकता है. हालांकि ये अनुमान है.

इसे भी पढ़ें- इस AI स्टॉक में आई गगनचुंबी रैली, ₹भाव 50 से कम, इजराइल की कंपनी से मिलाया हाथ!

IPO की डिटेल्स एक नजर में

इसे भी पढ़ें- ये 3 सेमीकंडक्टर स्टॉक्स करेंगे कमाल! 2026 हो सकता है टर्निंग प्वाइंट, चिप मिशन को दे रहा बूस्ट!

डिसक्लेमर: इस खबर में GMP से संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.