Ray-Ban और Meta के स्मार्ट ग्लास 21 नवंबर से होंगे सेल, कीमत ₹29,900; इन प्लेटफॉर्म्स पर होंगे उपलब्ध
रे बैन और मेटा ने भारत में अपने Gen 1 स्मार्ट ग्लास 21 नवंबर को लॉन्च करने की घोषणा की है. ये ग्लास अमेजन, फ्लिपकार्ट और रिलायंस डिजिटल पर 29,900 रुपये में मिलेंगे. मेटा ने इसमें भारतीय यूजर्स के लिए हिंदी वॉयस सपोर्ट, दीपिका पादुकोण की आवाज और UPI Lite पेमेंट जैसे फीचर जोड़े हैं.
Ray-Ban Meta smart glasses: रे बैन और मेटा ने भारत में अपने Gen 1 स्मार्ट ग्लास की लॉन्च डेट तय कर दी है. यह स्मार्ट ग्लास 21 नवंबर से अमेजन, फ्लिपकार्ट और रिलायंस डिजिटल पर उपलब्ध होंगे. अब तक ये केवल रे बैन की वेबसाइट और चुनिंदा स्टोर्स पर मिल रहे थे. भारत में इसका लॉन्च मेटा के लोकलाइजेशन पर फोकस का हिस्सा है. कंपनी ने इसमें हिंदी वॉयस सपोर्ट, दीपिका पादुकोण की आवाज और भारतीय यूजर्स के लिए खास फीचर जोड़े हैं.
भारत के लिए खास फीचर्स
मेटा ने भारतीय यूजर्स को ध्यान में रखते हुए कई लोकल फीचर्स जोड़े हैं. इसमें हिंदी वॉयस कमांड सपोर्ट शामिल है, जिससे स्मार्ट ग्लास को बोलकर कंट्रोल किया जा सकता है. साथ ही यूजर्स दीपिका पादुकोण की आवाज में असिस्टेंट का जवाब सुन सकते हैं. मेटा इसमें UPI Lite पेमेंट फीचर की टेस्टिंग भी कर रहा है, जिससे 1000 रुपये तक का भुगतान सिर्फ “Hey Meta, स्कैन एंड पे” कहकर किया जा सकेगा.
कैमरा और ऑडियो पर रहेगा फोकस
रे बैन मेटा स्मार्ट ग्लास में 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा दिया गया है जो फोटो और वीडियो दोनों रिकॉर्ड कर सकता है. इसमें ओपन इयर स्पीकर्स और पांच माइक्रोफोन का सेटअप है जिससे कॉल और वॉयस कमांड आसानी से लिए जा सकते हैं. इसका प्रोसेसर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन AR1 Gen 1 है और कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ 5.2 और वाईफाई 6 का सपोर्ट दिया गया है.
बैटरी और डिजाइन में संतुलन
कंपनी का दावा है कि ये स्मार्ट ग्लास लगातार चार घंटे तक चल सकते हैं और चार्जिंग केस से इन्हें बार-बार टॉपअप किया जा सकता है. डिजाइन के मामले में यह पारंपरिक रे बैन ग्लास की तरह ही दिखते हैं, जिससे यूजर्स इन्हें रोजमर्रा में आराम से पहन सकते हैं. यह वेफेयरर, हेडलाइनर और राउंड फ्रेम्स में मिलेंगे जिनमें प्रिस्क्रिप्शन, सन, पोलराइज्ड और ट्रांजिशन लेंस के विकल्प होंगे.
ये भी पढ़ें – साझा चैट का दौर शुरू! जल्द ही WhatsApp से Arattai यूजर्स को भेज सकेंगे मैसेज, जानिए क्या है अपडेट
कितनी है कीमत
भारत में रे बैन मेटा Gen 1 स्मार्ट ग्लास की कीमत 29,900 रुपये रखी गई है. यह प्रोडक्ट अब स्मार्टवॉच, ईयरबड्स और स्मार्टफोन जैसे गैजेट्स के साथ मुख्य ईकॉमर्स प्लेटफॉर्म पर बिकेगा. कंपनी उम्मीद कर रही है कि भारतीय बाजार में लोकल फीचर्स और आकर्षक डिजाइन की वजह से यह ग्लास तेजी से लोकप्रिय होंगे.
यूजर्स के लिए नया एक्सपीरियंस
रे बैन मेटा स्मार्ट ग्लास मुख्य रूप से कैमरा और ऑडियो पर फोकस हैं और इनमें कोई डिस्प्ले नहीं दिया गया है. इससे ये पहले बार स्मार्ट ग्लास इस्तेमाल करने वालों के लिए आसान और उपयोगी विकल्प बन जाते हैं. इनसे यूजर्स बिना फोन निकाले फोटो ले सकते हैं, वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं, म्यूजिक सुन सकते हैं और वॉयस कमांड से कई काम कर सकते हैं.
Latest Stories
साझा चैट का दौर शुरू! जल्द ही WhatsApp से Arattai यूजर्स को भेज सकेंगे मैसेज, जानिए क्या है अपडेट
पार्सल ऑन होल्ड का आए मैसेज तो हो जाएं सतर्क, अटके ऑर्डर के नाम पर हो रही ठगी, सरकार ने जारी की चेतावनी
Lenskart लेकर आ रहा है B by Lenskart स्मार्टग्लासेस, मिलेगा Sony कैमरा, Snapdragon चिप और AI असिस्टेंट
