Lenskart लेकर आ रहा है B by Lenskart स्मार्टग्लासेस, मिलेगा Sony कैमरा, Snapdragon चिप और AI असिस्टेंट

Lenskart दिसंबर 2025 तक भारत में अपना पहला AI Camera Smartglasses B by Lenskart लॉन्च करने जा रहा है. इसमें Sony कैमरा, Snapdragon AR1 Gen 1 चिप और Google Gemini 2.5 Live वाला AI असिस्टेंट मिलेगा. यह हल्का, स्टाइलिश और डेवलपर्स के लिए ओपन प्लेटफॉर्म वाला स्मार्टग्लास होगा, जो कई ऐप्स से कनेक्ट होकर मल्टीफंक्शनल काम करेगा.

स्मार्ट ग्लास

अब Lenskart सिर्फ चश्मे तक सीमित नहीं रहेगा. कंपनी जल्द ही स्मार्ट वियरेबल्स की दुनिया में एंट्री करने जा रही है. उसका नया प्रोडक्ट B by Lenskart AI Camera Smartglasses है, जो भारत में दिसंबर 2025 के आखिर तक लॉन्च किया जाएगा. Lenskart का कहना है कि ये ग्लासेस दिखने में आम चश्मे जैसे होंगे, लेकिन इनमें टेक्नोलॉजी का जबरदस्त तड़का लगा होगा.

डेवलपर्स और ऐप्स को भी मिलेगा एक्सेस

कंपनी ने बताया है कि इन स्मार्टग्लासेस की AI और कैमरा टेक्नोलॉजी को वह डेवलपर्स और बड़े कंज्यूमर ऐप्स के लिए भी ओपन करेगी. मतलब, आने वाले वक्त में ये ग्लासेस फूड डिलीवरी, फिटनेस और एंटरटेनमेंट ऐप्स से भी जुड़ सकेंगे यानी यह सिर्फ चश्मा नहीं, बल्कि एक मल्टीफंक्शनल स्मार्ट डिवाइस बनने जा रहा है.

पावरफुल चिप और कैमरा से लैस

B by Lenskart में Qualcomm का Snapdragon AR1 Gen 1 चिपसेट दिया जाएगा. यही चिप कुछ बड़े AR डिवाइसेस में भी इस्तेमाल होती है. इसके अलावा इसमें Sony का कैमरा लगा है, जिससे यूजर बिना हाथ लगाए फोटो और वीडियो ले सकेंगे.

AI असिस्टेंट करेगा हर काम आसान

इन ग्लासेस में Google के Gemini 2.5 Live पर आधारित AI असिस्टेंट दिया गया है। इससे यूजर बात करके कई काम कर पाएंगे. इनमें बिना फोन छुए UPI पेमेंट करना, लाइव ट्रांसलेशन करवाना, अपने हेल्थ या वेल-बीइंग इनसाइट्स देखना.

हल्के और आरामदायक होंगे ये ग्लासेस

Lenskart का कहना है कि इसका डिजाइन ऐसा बनाया गया है कि ये दिनभर पहनने में भी आरामदायक रहें. इनका वजन करीब 40 ग्राम है, जो मार्केट में मौजूद कई स्मार्टग्लासेस से लगभग 20 फीसदी हल्का है. कंपनी कहती है, ये Glasses First प्रोडक्ट है मतलब दिखने और महसूस करने में ये बिल्कुल आम चश्मे जैसे लगेंगे.

बढ़ता स्मार्टग्लासेस मार्केट

ग्लोबल स्मार्टग्लासेस मार्केट 2030 तक 4 से 5 अरब अमेरिकी डॉलर तक पहुंच सकता है. इस सेक्टर की वार्षिक ग्रोथ रेट करीब 30 फीसदी रहने की उम्मीद है. इस ग्रोथ में भारत की अहम भूमिका मानी जा रही है. ऐसे में Lenskart का यह कदम देश में AI-पावर्ड आईवियर की शुरुआत का बड़ा मौका बन सकता है.

इसे भी पढ़ें- सुरेश रैना का म्युचुअल फंड अकाउंट, धवन की प्रॉपर्टी अटैच, जानें दोनों के पास कितना पैसा और कहां निवेश