WhatsApp ने लॉन्च किया Apple Watch के लिए खास ऐप, अब बगैर iPhone के भी करें चैट और भेजें वॉइस नोट
WhatsApp ने 4 नवंबर से Apple Watch के लिए अपना नया ऐप लॉन्च कर दिया है, जिससे यूजर्स अब सीधे अपनी कलाई से मैसेज पढ़, रिप्लाई और वॉयस नोट भेज सकते हैं. यह ऐप पूरी तरह स्टैंडअलोन है, यानी अब बातचीत के लिए iPhone की जरूरत नहीं पड़ेगी.
WhatsApp Apple Watch Launch: WhatsApp ने आखिरकार अपने लंबे समय से प्रतीक्षित Apple Watch ऐप को लॉन्च कर दिया है. अब यूजर्स सीधे अपनी कलाई से मैसेज पढ़ सकते हैं, रिप्लाई कर सकते हैं और यहां तक कि वॉयस नोट भी भेज सकते हैं. यह ऐप 4 नवंबर से ग्लोबली उपलब्ध है और सबसे खास बात यह है कि अब यूजर्स को बातचीत के लिए अपने iPhone की जरूरत नहीं पड़ेगी. यानी पहली बार WhatsApp का यह एक्सपीरिएंस पूरी तरह स्टैंडअलोन होगा.
अब WhatsApp Apple Watch पर क्या नया है
पहले तक Apple Watch यूजर्स केवल WhatsApp नोटिफिकेशन देख सकते थे या पहले से दिए गए टेम्पलेट रिप्लाई भेज सकते थे. लेकिन अब नए ऐप के साथ यूजर्स को मोबाइल जैसी कई सुविधाएं घड़ी पर ही मिलेंगी.
- अब यूजर्स पूरे मैसेज पढ़ सकते हैं और हाल के चैट हिस्ट्री तक एक्सेस कर सकते हैं.
- इमोजी रिएक्शन भेजना, वॉयस नोट रिकॉर्ड और भेजना जैसी सुविधाएं भी अब सीधे घड़ी से संभव है.
- यूजर्स अब कॉल नोटिफिकेशन प्राप्त कर सकते हैं और इमेज व स्टिकर को पहले से बेहतर क्वालिटी में देख सकते हैं.
इसका मतलब यह है कि अगर आप बाहर हैं, एक्सरसाइज कर रहे हैं या फोन हाथ में नहीं है, तब भी WhatsApp के जरिए बातचीत करना अब पहले से कहीं आसान हो गया है.
एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन के साथ
WhatsApp ने बताया है कि Apple Watch ऐप में भी वही एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन तकनीक लागू की गई है, जो मोबाइल और डेस्कटॉप पर मौजूद है. इसका मतलब है कि आपके संदेश और कॉल की सामग्री सिर्फ आप और रिसीवर ही देख सकते हैं. कोई तीसरा व्यक्ति, यहां तक कि WhatsApp भी नहीं.
कैसे डाउनलोड करें WhatsApp Apple Watch ऐप
अगर आपके पास Apple Watch Series 4 या उससे नया मॉडल है और वह watchOS 10 या उससे ऊपर के वर्जन पर चल रहा है, तो आप इस ऐप को इंस्टॉल कर सकते हैं. इंस्टॉलेशन करने के लिए आपको-
- अपने iPhone और WhatsApp ऐप को लेटेस्ट वर्जन पर अपडेट करें.
- अपने iPhone में Watch ऐप खोलें.
- “Available Apps” सेक्शन में जाएं और वहां से WhatsApp इंस्टॉल करें.
- इंस्टॉल होने के बाद WhatsApp में लॉग इन करें और नोटिफिकेशन सक्षम करें.
- अब आपको WhatsApp के मैसेज, कॉल और वॉयस नोट्स सीधे आपकी Apple Watch पर मिलने लगेंगे.
ग्लोबल रोलआउट और उपलब्धता
WhatsApp का यह नया ऐप अब दुनियाभर में App Store पर उपलब्ध है. यूजर्स जिनके पास कंपैटिबल Apple Watch है, वे WhatsApp और watchOS को अपडेट करने के बाद इसे तुरंत इस्तेमाल कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें- Motorola G67 Power 5G लॉन्च, 7000mAh बैटरी और दमदार फीचर्स के साथ आया नया स्मार्टफोन; जानें कीमत
Latest Stories
iPhone की बैटरी जल्दी हो रही खत्म? इन सेटिंग्स को तुरंत बदलें, बढ़ जाएगी बैटरी लाइफ; जानें स्टेप्स
Microsoft का बड़ा ऐलान! भारत में ही पूरी की जाएगी 365 Copilot AI की डाटा प्रोसेसिंग, जल्द शुरू होगी सेवा
Motorola G67 Power 5G लॉन्च, 7000mAh बैटरी और दमदार फीचर्स के साथ आया नया स्मार्टफोन; जानें कीमत
