iPhone की बैटरी जल्दी हो रही खत्म? इन सेटिंग्स को तुरंत बदलें, बढ़ जाएगी बैटरी लाइफ; जानें स्टेप्स

अगर आपका iPhone दिनभर चार्ज मांगता रहता है, तो इसका कारण सिर्फ स्क्रीन ब्राइटनेस या 5G नहीं, बल्कि कुछ छिपी हुई सेटिंग्स हैं जो बैकग्राउंड में बैटरी खाती रहती हैं. Background App Refresh, Auto-Brightness और Raise to Wake जैसे फीचर्स को बंद करके आप अपने iPhone की बैटरी लाइफ को काफी हद तक बढ़ा सकते हैं.

iPhone Image Credit: Silas Stein/picture alliance via Getty Images

iPhone Battery Draining Solutions: कई iPhone यूजर्स अक्सर शिकायत करते हैं कि उनके फोन की बैटरी बहुत जल्दी खत्म हो जाती है. लोग आम तौर पर इसका कारण स्क्रीन की ब्राइटनेस या 5G नेटवर्क को मानते हैं, लेकिन असली वजह फोन की कुछ छिपी हुई सेटिंग्स होती हैं जो बैकग्राउंड में लगातार एक्टिव रहती हैं. ये फीचर्स बिना बताए दिनभर बैटरी का इस्तेमाल करते रहते हैं और धीरे-धीरे फोन की परफॉर्मेंस पर असर डालते हैं. हालांकि, कुछ आसान सेटिंग बदलाव करके आप अपने iPhone की बैटरी लाइफ को काफी हद तक बढ़ा सकते हैं.

बैकग्राउंड रिफ्रेश रेट

सबसे पहले बात करते हैं Background App Refresh की, जो बैटरी ड्रेन का सबसे बड़ा कारण माना जाता है. यह फीचर ऐप्स को बैकग्राउंड में अपडेट रहने की अनुमति देता है, यानी जब आप उन्हें इस्तेमाल नहीं कर रहे होते, तब भी वे डेटा डाउनलोड या रिफ्रेश करती रहती हैं. इसे बंद करने के लिए आपको सेटिंग्स में जाना होगा उसके बाद जनरल फिर बैकग्राउंड ऐप रिफ्रेश पर क्लिक करें. वहां पर जानकर आपको उस ऑप्शन को ऑफ कर देना है. चाहें तो केवल उन ऐप्स के लिए यह फीचर बंद करें जिन्हें बार-बार अपडेट की जरूरत नहीं होती. इसे डिसेबल करने के बाद आपको बैटरी बैकअप में तुरंत फर्क नजर आएगा.

एक्सेसिबिलिटी में भी रास्ता

इसके बाद बात करते हैं Accessibility सेटिंग्स की, जिनमें मौजूद कुछ फीचर्स जैसे Auto-Brightness और Motion Effects भी बैटरी पर असर डालते हैं. Auto-Brightness फीचर अपने आप स्क्रीन की रोशनी को आस-पास की लाइटिंग के हिसाब से एडजस्ट करता रहता है, जिससे फोन के सेंसर लगातार एक्टिव रहते हैं. इसे बंद करने के लिए सेटिंग्स में जाकर एक्सेसिबिलिटी पर क्लिक करें. फिर डिस्प्ले और टेक्स्ट साइज को ओपन करें. वहां पर आपको ऑटो ब्राइटनेस का विकल्प दिखेगा, उसे ऑफ कर दें. इसके बाद आप जरूरत के हिसाब से कंट्रोल सेंटर से ब्राइटनेस मैन्युअली सेट कर सकते हैं. वहीं, Motion Effects को कम करने के लिए भी एक्सेसिबिलिटी में ही मोशन का ऑप्शन दिखेगा, वहां पर रिड्यूस मोशन को ऑन कर दें. इससे iPhone के एनिमेशन कम होंगे और बैटरी की बचत होगी.

रेज टू वेक से भी नुकसान!

एक और फीचर जो बैटरी को धीरे-धीरे खत्म करता है, वह है Raise to Wake. यह फीचर आपके फोन को हर बार उठाने पर अपने आप ऑन कर देता है, जिससे स्क्रीन बार-बार एक्टिव होती रहती है. इसे बंद करने के लिए यूजर को सेटिंग्स में जाना होगा. वहां पर डिस्प्ले एंड ब्राइटनेस में जाकर Raise to Wake को ऑफ करें. अब आपकी स्क्रीन केवल तभी ऑन होगी जब आप उसे टैप या पावर बटन दबाएंगे.

इन छोटे-छोटे बदलावों से आप अपने iPhone की बैटरी लाइफ को काफी बढ़ा सकते हैं. इससे न सिर्फ आपका फोन ज्यादा देर तक चलेगा, बल्कि वह कम गर्म होगा, स्मूथ चलेगा और बेहतर परफॉर्मेंस देगा. कुल मिलाकर, इन कुछ मिनटों के सेटिंग एडजस्टमेंट से आपका iPhone दिनभर एनर्जेटिक और पावरफुल बना रहेगा.

ये भी पढ़ें- WhatsApp ने लॉन्च किया Apple Watch के लिए खास ऐप, अब बगैर iPhone के भी करें चैट और भेजें वॉइस नोट