Bihar Election 2025: चुनावी समर की पहली परीक्षा, 121 सीटों पर वोटिंग आज, 1314 उम्मीदवारों के भाग्य का होगा फैसला

Bihar Assembly Election 2025: सत्तारूढ़ एनडीए गठबंधन एक बार फिर से सत्ता को बरकरार रखने की कोशिश में जुटा है. दूसरी तरफ विपक्षी महागठबंधन सत्ता में वापसी के लिए लिए संघर्ष कर रहा. साथ ही चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर के नेतृत्व वाली जन सुराज पार्टी भी इस बार के चुनाव में अहम भूमिका निभा रही है.

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 Image Credit: Tv9

Bihar Assembly Election 2025: बिहार में सियासी पारा चरम पर है. राजनीतिक दलों ने विधानसभा चुनाव में फतह के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक दी है और मतदाता पहले चरण की वोटिंग के लिए तैयार हैं. बिहार विधानसभा चुनाव में पहले चरण के लिए 6 नवंबर 2025 को 18 जिलों के 121 निर्वाचन क्षेत्रों के मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इस वर्ष बिहार विधानसभा चुनाव दो चरणों में हो रहे हैं, पहला चरण 6 नवंबर और दूसरा चरण 11 नवंबर को होगा. राज्य में 243 विधानसभा सीटें हैं. सत्तारूढ़ एनडीए गठबंधन एक बार फिर से सत्ता को बरकरार रखने की कोशिश में जुटा है. दूसरी तरफ विपक्षी महागठबंधन सत्ता में वापसी के लिए लिए संघर्ष कर रहा. साथ ही चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर के नेतृत्व वाली जन सुराज पार्टी भी इस बार के चुनाव में अहम भूमिका निभा रही है.

मतदान का समय

मतदान सुबह 7 बजे शुरू होगा और शाम 6 बजे समाप्त होगा. हालांकि, सुरक्षा कारणों से सिमरी बख्तियारपुर, महिषी, तारापुर, मुंगेर, जमालपुर और सूर्यगढ़ा विधानसभा क्षेत्र के 56 मतदान केंद्रों पर मतदान का समय घटाकर शाम 5 बजे कर दिया गया है.

1314 उम्मीदवारों के सियासी भाग्य का फैसला

इस चरण में, कुल 1,314 उम्मीदवारों के राजनीतिक भाग्य का फैसला 3.75 करोड़ से अधिक मतदाता करेंगे. इनमें 122 महिला उम्मीदवार और एक ट्रांसजेंडर उम्मीदवार प्रीति किन्नर शामिल हैं, जो गोपालगंज जिले के भोरे विधानसभा क्षेत्र से जन सुराज पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ रही हैं.

एनडीए की ओर से जेडी(यू) सबसे अधिक 57 सीटों पर चुनाव लड़ रही है, उसके बाद बीजेपी 48, एलजेपी (रामविलास) 14 और राष्ट्रीय लोक मोर्चा 2 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. महागठबंधन में आरजेडी ने सबसे ज्यादा 73 उम्मीदवार उतारे हैं, उसके बाद कांग्रेस ने 24 और सीपीआई(एमएल) ने 14 उम्मीदवार पहले चरण में उतारे हैं.

जन सुराज ने उतारे हैं 119 उम्मीदवार

नवगठित जन सुराज पार्टी ने इस चरण में 119 उम्मीदवार उतारे हैं. पाँच सीटों, राजापाकर, बछवाड़ा, बेलदौर, गौरा बोरम और बिहारशरीफ पर, महागठबंधन के घटक दल कांग्रेस, राजद, वीआईपी और भाकपा ने एक-दूसरे के खिलाफ उम्मीदवार उतारे हैं.

16 मंत्रियों की दांव पर सियासी किस्मत

बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में, नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली सरकार के 16 मंत्रियों की राजनीतिक किस्मत दांव पर होगी, जिनमें से 11 भाजपा के हैं. भाजपा की ओर से, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा क्रमशः तारापुर और लखीसराय निर्वाचन क्षेत्रों से चुनाव लड़ रहे प्रमुख उम्मीदवारों में शामिल हैं.

राघोपुर से मैदान में तेजस्वी

महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी प्रसाद यादव राघोपुर विधानसभा क्षेत्र से तीसरी बार चुनाव लड़ रहे हैं. उनके बड़े भाई तेज प्रताप यादव, वैशाली जिले के महुआ निर्वाचन क्षेत्र से अपनी पार्टी, जन शक्ति जनता दल के उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ रहे हैं.

बिहार भाजपा के पूर्व अध्यक्ष और स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे सीवान विधानसभा क्षेत्र से मैदान में हैं. जदयू उम्मीदवार और सात बार के विधायक श्रवण कुमार नालंदा से रिकॉर्ड आठवीं बार जीत की कोशिश कर रहे हैं.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के करीबी सहयोगी और जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी, जो पहले छह बार विधायक रह चुके हैं, समस्तीपुर जिले के सरायरंजन निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे हैं. दो प्रसिद्ध कलाकार भी पहली बार चुनावी राजनीति में उतरे हैं – लोक गायिका मैथिली ठाकुर अलीनगर से और भोजपुरी अभिनेता-गायक शत्रुघ्न यादव, जिन्हें खेसारी लाल यादव के नाम से भी जाना जाता है, छपरा निर्वाचन क्षेत्र से मैदान में हैं.