भारत की दानवीर महिलाओं ने किए ₹600 करोड़ दान, रोहिणी निलेकणी अव्वल, नीता अंबानी लिस्ट से बाहर

एडेलगिव हुरून इंडिया फ्लिंथ्रोपी लिस्ट 2025 के मुताबिक भारत की 24 दानवीर महिलाओं ने 600 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति दान दी है. इन महिलओं में रोहिणी निलेकणी 204 करोड़ रुपये के दान के साथ सबसे आगे हैं. जबकि, किरन मजूमदार शॉ बीना शाह, और अनु आगा जैसी नामचीन हस्तियां भी सूची में शामिल हैं. हालांकि, दिलचस्प बात यह कि नीता अंबानी इस साल लिस्ट से बाहर हैं.

रोहिणी निलेकणी Image Credit: rohininilekaniphilanthropies.org/rohini-nilekani/

भारत की परोपकारी महिलाओं ने एक बार फिर अपनी उदारता से मिसाल पेश की है. एडेलगिव हुरून इंडिया फ्लिंथ्रोपी लिस्ट 2025 में 24 भारतीय दानवीर महिलाओं को शामिल किया गया है. इन महिलाओं ने कुल 600 करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्ति दान की है. वहीं, 200 करोड़ रुपये से ज्यादा का दान कर रोहिणी निलेकणी इस सूची में लगातार तीसरे वर्ष शीर्ष पर हैं. उन्होंने यह दान शिक्षा, जलवायु परिवर्तन, सुशासन और लैंगिक समानता जैसे क्षेत्रों में सोशल इनोवेशन और सिस्टमैटिक बदलाव को बढ़ावा देने पर केंद्रित रहा.

कौन हैं रोहिणी निलेकणी

66 वर्षीय रोहिणी EkStep Foundation की को-फाउंडर और रोहिणी निलेकणी फ्लिंथ्रोपीज की चेयरपर्सन हैं. उन्होंने पिछले पांच वर्षों में कुल 763 करोड़ रुपये दान किए हैं. उनका ध्यान भारत में सिविल सोसाइटी संस्थाओं को मजबूत करने और न्यायसंगत विकास के लिए सतत पारिस्थितिकी तंत्र बनाने पर है.

दूसरे स्थान पर कौन?

फार्मा कंपनी बायोकॉन की चेयरपर्सन किरण मजूमदार शॉ ने इस साल 83 करोड़ रुपये दान किए हैं. वे इसे सूची में दूसरे स्थान पर हैं. इसके साथ ही उन्होंने अपने मजूमदार शॉ फ्लिंथ्रोपी (MSP) के जरिये से साइंटिफिक रिसर्च, शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं तक पहुंच को बढ़ावा दिया है. उनके 5 वर्षों का कुल दान 310 करोड़ रुपये है. MSP भारत में रिसर्च इंफ्रास्ट्रक्चर और सांस्कृतिक धरोहर को सशक्त करने की दिशा में कार्यरत है.

तीसरे स्थान पर रहीं बीना शाह

हरीश एंड बिना शाह फाउंडेशन की को-फाउंडर बीना शाह ने 69 करोड़ रुपये का दान दिया और तीसरे स्थान पर रहीं. उनकी संस्था शिक्षा, लैंगिक समानता, स्वास्थ्य और पर्यावरणीय स्थिरता के क्षेत्रों में सक्रिय है.

टॉप 5 में और कौन?

इस लिस्ट में टॉप 5 में अनु आगा और परिवार ने 56 करोड़ का दान किया और वे चौथे स्थान पर रहीं. उनका फोकस शिक्षा पर है, जिसमें टेक फॉर इंडिया और आकांक्षा फाउंडेशन जैसी पहलें शामिल हैं. इसके अलावा पांचवें स्थान पर शीला कोचौसेफ चित्तिलापिल्लई रहीं, जिनके के चित्तिलापिल्लई फाउंडेशन ने 54 करोड़ रुपये दान किए. वे ग्रामीण विकास, महिला सशक्तिकरण और स्किल डेवलपमेंट में सक्रिय हैं.

अन्य प्रमुख महिला परोपकारी

लिस्ट में लीलना गांधी तिवारी शामिल हैं, जिन्होंने 36 करोड़ रुपये का दान किया है. इसी तरह कुमारी शिबूलाल ने 33 करोड़ रुपये, अर्चना चंद्रा ने 24 करोड़ का दान किया. वहीं, ईना अश्विन दानी एंड फैमिली ने 21 करोड़ और शाबना फैजल ने 20 करोड़ रुपये का दान दिया है.

नामदान (₹ करोड़)5-वर्षीय कुलआयुमुख्य क्षेत्रसंस्था
Rohini Nilekani20476366इकोसिस्टम बिल्डिंगRohini Nilekani Philanthropies
Kiran Mazumdar-Shaw8331072शोध व विकासMazumdar Shaw Philanthropy
Bina Shah6913566शिक्षाHarish & Bina Shah Foundation
Anu Aga & Family5620383शिक्षाThermax Foundation
Sheela Kochouseph5418171ग्रामीण विकासK Chittilappilly Foundation
Leena Gandhi Tewari3613868सामाजिक विकासUSV
Kumari Shibulal3321570शिक्षाShibulal Family Philanthropic Initiatives
Archana Chandra247854जल संरक्षणA.T.E. Chandra Foundation
Ina Ashwin Dani & Family2114183कौशल विकासDani Foundation
Shabana Faizal203453शिक्षाFaizal Shabana Foundation