पार्सल ऑन होल्ड का आए मैसेज तो हो जाएं सतर्क, अटके ऑर्डर के नाम पर हो रही ठगी, सरकार ने जारी की चेतावनी

अगर आपको “Your parcel is on hold” जैसा मैसेज मिला है, तो सावधान हो जाइए. यह साइबर ठगी का तरीका है, जिसमें ठग फर्जी कुरियर कंपनियों के नाम पर मैसेज भेजकर OTP या लिंक के जरिए आपके बैंक खाते की जानकारी चुराते हैं. गृह मंत्रालय के Indian Cyber Crime Coordination Centre (I4C) और Cyber Dost ने इस पर चेतावनी दी है.

Parcel Scam: “Your parcel is on hold” — अगर आपको ऐसा कोई मैसेज आया है, तो सतर्क हो जाइए! हाल के दिनों में साइबर ठग इसी बहाने लोगों के बैंक खातों से पैसे उड़ा रहे हैं. गृह मंत्रालय के Indian Cyber Crime Coordination Centre (I4C) और Cyber Dost ने इस प्रकार की ठगी को लेकर चेतावनी जारी की है.

क्या है Parcel Scam?

यह एक प्रकार की फिशिंग ठगी है, जिसमें ठग किसी कुरियर कंपनी या ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म का झूठा रूप धारण करते हैं. वे SMS या WhatsApp मैसेज भेजते हैं. जैसे “Your parcel is on hold due to incomplete address/payment. Click the link to release it.” मैसेज के साथ एक फर्जी लिंक या OTP वेरिफिकेशन का बहाना दिया जाता है. जैसे ही व्यक्ति लिंक पर क्लिक करता है या OTP साझा करता है, ठग उसके बैंक खाते तक पहुंच बना लेते हैं.

यह भी पढ़ें: 73 साल की बुजुर्ग से ₹1.43 करोड़ की ठगी! पुलिस अधिकारी बनकर ठग ने दिया धोखा, ऐसे रहें सेफ

कैसे होती है यह ठगी?

फर्जी मैसेज भेजना – ठग किसी कुरियर कंपनी के नाम से संदेश भेजते हैं.
OTP या लिंक का जाल – वे पार्सल रिलीज करने के नाम पर OTP मांगते हैं या लिंक पर क्लिक करने को कहते हैं.
खाता खाली – OTP शेयर करते ही या लिंक खोलते ही बैंकिंग डिटेल्स चोरी हो जाती हैं और खाते से पैसा निकल जाता है.

कैसे बचें इस ठगी से?

इस तरह की साइबर ठगी से बचने का सबसे आसान तरीका है सावधानी और सतर्कता. अगर आपको किसी अनजान नंबर या लिंक से “Your parcel is on hold” जैसा मैसेज मिलता है, तो उस पर क्लिक करने से बचें. किसी भी स्थिति में OTP, बैंक अकाउंट डिटेल्स या डेबिट/क्रेडिट कार्ड की जानकारी किसी को न दें. कोई भी कुरियर कंपनी या बैंक इस तरह की जानकारी नहीं मांगते हैं. हमेशा अपने पार्सल या ऑर्डर की स्थिति कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट या मोबाइल ऐप से ही जांचें. यदि कोई मैसेज या कॉल संदिग्ध लगे, तो उसे तुरंत डिलीट करें या स्पैम के रूप में रिपोर्ट करें. इसके अलावा, अपने मोबाइल फोन और बैंकिंग ऐप्स को नियमित रूप से अपडेट करते रहें और एंटीवायरस सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करें.

अगर ठगी हो जाए तो क्या करें?

  • तुरंत 1930 (National Cyber Crime Helpline) पर कॉल करें.
  • www.cybercrime.gov.in पर जाकर शिकायत दर्ज करें.
  • अपने बैंक को तुरंत सूचित करें और खाता फ्रीज करवाएं.
  • यदि सोशल मीडिया या ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म के जरिए ठगी हुई है, तो उनके कस्टमर सपोर्ट पर भी रिपोर्ट करें.