तिमाही नतीजों के बाद चमका ये मल्टीबैगर शेयर, दिया 16000% रिटर्न; UAE-सिंगापुर तक कंपनी का कारोबार
पिछले एक हफ्ते में शेयर 14.36 फीसदी ऊपर, पिछले एक महीने में 7.73 फीसदी ऊपर, जबकि पिछले तीन महीनों में 31.24 फीसदी की गिरावट दिखा चुका है. हालांकि, लंबी अवधि में कंपनी ने जबरदस्त रिटर्न दिए हैं. पांच साल में शेयर ने करीब 16000 फीसदी की रैली दिखाई है.
मल्टीबैगर रिटर्न देने वाली कंपनी Elitecon International Ltd (EIL) ने सितंबर 2025 में खत्म हुई तिमाही (Q2 FY26) और पहली छमाही (H1 FY26) के नतीजे घोषित किए हैं. कंपनी ने रेवेन्यू और प्रॉफिट दोनों में जबरदस्त उछाल दिखाया है. इसका असर आज के कारोबार में देखने को मिला. इस दौरान शेयर 5 फीसदी तक की तेजी रही. इस शेयर ने बीते 5 साल में निवेशकों को 16000 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है.
तिमाही नतीजों में तगड़ी बढ़त
Q2 FY26 में कंपनी का कंसॉलिडेटेड रेवेन्यू 2,192 करोड़ रुपये रहा, जो पिछली तिमाही के मुकाबले 318 फीसदी की बढ़त दर्शाता है. इसी अवधि में नेट प्रॉफिट (PAT) 62.58 फीसदी बढ़कर 117.19 करोड़ रुपये पहुंच गया. पहली छमाही यानी H1 FY26 में कंपनी का कुल रेवेन्यू 3,735 करोड़ रुपये और PAT 207.59 करोड़ रुपये रहा. कंपनी ने इस अवधि के लिए Earnings Per Share (EPS) 1.30 रुपये घोषित किया है, जो शेयरधारकों के लिए मजबूत रिटर्न दिखाता है.
डिविडेंड और रिकॉर्ड डेट
Elitecon International ने वित्त वर्ष 2025-26 के लिए प्रति शेयर 0.05 रुपये का अंतरिम डिविडेंड घोषित किया है. इसके लिए रिकॉर्ड डेट 12 नवंबर 2025 (बुधवार) तय की गई है.
FMCG बिजनेस में विस्तार की योजना
कंपनी अपने बिजनेस को FMCG और एग्रो सेगमेंट में भी तेजी से बढ़ा रही है. हाल ही में Elitecon ने Landsmill Agro Pvt Ltd में 55 फीसदी हिस्सेदारी और Sunbridge Agro Pvt Ltd में 51.65 फीसदी हिस्सेदारी नकद सौदे में खरीदी है. इन अधिग्रहणों से कंपनी को अपने FMCG वर्टिकल को मजबूत करने, ऑपरेशनल स्केल बढ़ाने और रेवेन्यू स्रोतों में विविधता लाने में मदद मिलेगी. कंपनी अगले 12 महीनों में इन दोनों कंपनियों में 100 फीसदी हिस्सेदारी हासिल करने की योजना पर काम कर रही है, जिससे इसका FMCG और एग्रो कारोबार और मजबूत होगा.
कंपनी का कारोबार और ब्रांड्स
Elitecon International तंबाकू उत्पादों की मैन्युफैक्चरिंग और ट्रेडिंग में सक्रिय है. कंपनी सिगरेट, शीशा, स्मोकिंग मिक्सचर जैसे प्रोडक्ट की रेंज तैयार करती है. इसके पास Inhale, Al Noor और Gurh Gurh जैसे लोकप्रिय ब्रांड्स हैं. कंपनी का निर्यात UAE, सिंगापुर, हांगकांग, यूके और यूरोप के कई हिस्सों में होता है.
इसे भी पढ़ें- इस AI स्टॉक में आई गगनचुंबी रैली, ₹भाव 50 से कम, इजराइल की कंपनी से मिलाया हाथ!
शेयर परफॉर्मेंस
7 नवंबर 2025 को Elitecon International का शेयर BSE पर 170.00 रुपये पर खुला, जो पिछले बंद भाव 170.90 रुपये से थोड़ा नीचे था. दिनभर के कारोबार में शेयर 179.00 रुपये के इंट्राडे हाई तक गया और 162.40 रुपये के निचले स्तर तक फिसला. पिछले एक हफ्ते में शेयर 14.36 फीसदी ऊपर, पिछले एक महीने में 7.73 फीसदी ऊपर, जबकि पिछले तीन महीनों में 31.24 फीसदी की गिरावट दिखा चुका है. हालांकि, लंबी अवधि में कंपनी ने जबरदस्त रिटर्न दिए हैं. पांच साल में शेयर ने करीब 16000 फीसदी की रैली दिखाई है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories
Stock Recommendation: इन 2 कंपनियों पर लगाएं दांव, इनक्रेड इक्विटीज ने जताया भरोसा, मिलेगा मोटा रिटर्न
Closing Bell: लगातार तीसरे दिन सेंसेक्स-निफ्टी लाल निशान में बंद, मेटल इंडेक्स चमका; इन शेयरों में रही तेजी
अमेरिका से अफ्रीका तक बिजनेस, डालमिया भारत भी क्लाइंट; अब ₹300 करोड़ के ऑर्डर से चमका ये एनर्जी स्टॉक
